बालिका शिक्षा के उन्नयन हेतु संचालित योजनाएँ
बालिका प्रोत्साहन और विभागीय योजनाएँ-
Govt of Rajasthan Schemes
1. आपकी बेटी योजना
2. कस्तूरबा गाँधी बालिका (आवासीय) विद्यालय
3. कस्तूरबा गाँधी एस.टी.डी.आर. योजना
5. इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना
6. कक्षा 12 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना
7. बालिकाओं के लिए विदेश में स्नातक स्तर की सुविधा
8. ग्रामीण बालिकाओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
9. निःशुल्क साईकिल वितरण योजना
10. माध्यमिक स्तर की बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना
11. राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को देय छात्रवृति योजना
12. निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना
13. अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए छात्रावास सुविधा
14. (अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित मेधावी छात्राओं के लिए) मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय छात्रवृति योजना
15. राजीव गाँधी किशोरी सशक्तीकरण योजना- सबला
16. अमलगमेटेड फण्ड से भूतपूर्व सैनिको की पुत्रियों छात्राओं को दी जाने वाली सहायता/छात्रवृति
17. केन्द्रीय विद्यालय में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन
18. शारदेय बालिका छात्रावास (रमसा द्वारा संचालित)
19. बालिका खेल प्रतिभा विकास योजना
20. एकल/द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार योजना
21.मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
22.मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
23.MGGS महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय
25.कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
28. आपणी लाडो योजना दिशा-निर्देश 2024-25
29. 10वीं में 70% अंक वाले विद्यार्थियों के लिए हितकारी निधि छात्रवृति योजना
30.No Bag Day
31.RKSMBK
32. देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना
34.मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25
Whatsapp Channel | Telegram Group |
छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाएँ (Schemes)
1. अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
2. अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
3. अन्य पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
4. विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
5. सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
6. विमुक्त एवं घुमन्तु जाति के छात्र-छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
7. अस्वच्छ कार्यों में लिप्त परिवारों के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
8. अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
9. अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं हेतु उत्तर मैट्रिक छात्रवृति
10. अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु उत्तर मैट्रिक छात्रवृति
11. अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु उत्तर मैट्रिक छात्रवृति
12. विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु उत्तर मैट्रिक छात्रवृति
13. अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु उत्तर मैट्रिक छात्रवृति
14. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना (जनश्री बीमा योजना)
15. अत्यन्त निर्धनता छात्रवृत्ति योजना
16. प्री-कारगिल अर्थात 1.4.99 से पूर्व विभिन्न युद्धों एवं अन्य इन्सरजेन्सीज में शहीद/स्थायी विकलांग/पैरा मिलिट्री फोर्स के शहीद सैनिको के आश्रितों को छात्रवृत्ति योजना
17. कारगिल युद्ध अर्थात 1.4.99 के पश्चात विभिन्न युद्धों एवं अन्य इन्सरजेन्सीज में शहीद/स्थायी विकलांग/पैरा मिलिट्री फोर्स के शहीद सैनिको के आश्रितों को छात्रवृत्ति योजना
18. इन्सपायर अवार्ड योजना
19. निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना
20. विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना
21. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/देवनारायण गुरुकुल योजनान्तर्गत विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति
22. केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत विषय सहित अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को संस्कृत छात्रवृत्ति
23. पालनहार योजना तथा निराश्रित बालगृह/बालिका गृह योजना
24. आश्रम छात्रावास का संचालन
25. आवासीय विद्यालय का संचालन
26. माँ बाड़ी केन्द्र का संचालन
27. जनजाति छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क गुणात्मक शिक्षा
28. प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पीएमटी/पीईटी/आईआईटी की कोचिंग प्राप्त करने हेतु वित्तीय सहायता
29. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जनजाति उपयोजना क्षेत्र के युवाओं/युवतियों को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु विशेष तकनीकी पाठ्यक्रमों का संचालन
30. मृत राज्य कर्मचारियों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना
31. राजस्थान कोढ़ पीड़ित/विकलांग माता-पिता के बच्चों को दी जाने वाली विशेष विकलांग छात्रवृत्ति योजना
32. सांस्कृतिक प्रतिमा (घरानों व सम्प्रदाय के बच्चों के लिए) खोज छात्रवृत्ति योजना
33. नृत्य, संगीत, चित्रकला और मूर्तिकला क्षेत्र में प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति (विज्ञान संकाय उच्च अध्ययन हेतु)
34. उच्च शिक्षा हेतु केन्द्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजना
35. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त मेरिट छात्रवृत्ति योजना
36. देवनारायण गुरूकुल योजना- विशेष पिछड़ा वर्ग के बच्चों को उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश हेतु।
37. इन्सपायर छात्रवृत्ति उच्च शिक्षा
38. निःशक्त छात्रवृत्ति योजना
39.मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
अन्य विभागीय योजनायें ( Other Schemes)
1. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा
2. राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा
3. ग्रामीण प्रतिभावान परीक्षा
4. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
5. नेशनल मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजना
6. शिक्षक कल्याण कार्यक्रम एवं हितकारी निधि योजना
7. अध्यापक कल्याण कोष न्यास से छात्रवृत्ति
Pingback: MGGS Vacant Post District Wise Details 2024