Apni Govt

Class 10 Science Half Yearly Solved Paper 2025-26 I 10th Class Science Paper 2025

Class 10th Half Yearly Examination 2025-26 – Science Solved Paper [1005] (Updated)

कक्षा 10वीं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा, 2025-26

Class 10th Half Yearly Examination, 2025-26

विज्ञान / SCIENCE   [1005]
समय: 3 घण्टे 15 मिनट पूर्णांक: 70
सामान्य अनुदेश
General Instructions:
  1. परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र के पहले पृष्ठ पर अपना अनुक्रमांक अवश्य लिखें।
    Candidate must write his/her Roll Number on the first page of the Question Paper.
  2. प्रत्येक प्रश्न के सामने उसका अंक भार अंकित है।
    Marks for every question are indicated alongside.
  3. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
    All questions are compulsory.
  4. जिन प्रश्नों के आन्तरिक खण्ड हैं, उन सभी के उत्तर एक साथ ही लिखें।
    For questions having more than one part the answers to those parts are to be written together.
  5. प्रत्येक प्रश्न के उत्तर दी गई उत्तर पुस्तिका में ही लिखें।
    Write the answers in the given answer book only.
  6. प्रश्न संख्या 17 से 19 में आन्तरिक विकल्प है। — There is internal choice in Questions 17 to 19.

खण्ड – अ / SECTION – A

प्र.1 बहुविकल्पात्मक प्रश्न / Multiple choice questions (प्रत्येक 1 अंक)
(i) पादप में जाइलम का कार्य है – — The function of xylem in plant is –
  • (a) जल का वहन / Transportation of water
  • (b) भोजन का वहन / Transportation of food
  • (c) अमीनो अम्ल का वहन / Transportation of amino acid
  • (d) ऑक्सीजन का वहन / Transportation of O₂
उत्तर: (a) जल का वहन / Transportation of water
(ii) ब्यूटेनोन चार-कार्बन यौगिक है, जिसका प्रकार्यात्मक समूह है –
Butanone is a four-carbon compound with the functional group of –
  • (a) कार्बोक्सिलिक अम्ल / Carboxylic acid
  • (b) ऐल्डिहाइड / Aldehyde
  • (c) एल्कोहॉल / Alcohol
  • (d) कीटोन / Ketone
उत्तर: (d) कीटोन / Ketone
(iii) निम्न में से पादप हार्मोन नहीं है –
Which of the following is not a plant hormone?
  • (a) साइटोकाइनिन / Cytokinin
  • (b) ऑक्सिन / Auxin
  • (c) एब्सिसिक अम्ल / Abscisic acid
  • (d) इंसुलिन / Insulin
उत्तर: (d) इंसुलिन / Insulin
(iv) बेंजीन का अणुसूत्र क्या है?
What is the molecular formula of benzene?
  • (a) C₆H₆
  • (b) C₆H₅Cl (Chlorobenzene)
  • (c) C₂H₄ (Ethene)
  • (d) C₆H₁₂ (Cyclohexane)
उत्तर: C₆H₆ (बेंजीन का सही अणुसूत्र C₆H₆ होता है।)
(v) ओम का नियम है –
Ohm’s Law is –
  • (a) I = V R
  • (b) I² = V² R
  • (c) V = I R
  • (d) R = V I
उत्तर: (c) V = I R
(vi) नींबू के रस का pH मान है –
pH value of lemon juice is –
  • (a) 2.2
  • (b) 5.9
  • (c) 10
  • (d) 14
उत्तर: (a) 2.2
(vii) विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है? — The filament of an electric bulb is made of which metal?
  • (a) लोहा / Iron
  • (b) टंगस्टन / Tungsten
  • (c) तांबा / Copper
  • (d) सोना / Gold
उत्तर: (b) टंगस्टन / Tungsten
(viii) 2FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃ दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है? — The reaction 2FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃ is an example of –
  • (a) संयोजन अभिक्रिया / Combination reaction
  • (b) वियोजन अभिक्रिया / Decomposition reaction
  • (c) द्विविस्थापन अभिक्रिया / Double displacement
  • (d) विस्थापन अभिक्रिया / Displacement reaction
उत्तर: (b) वियोजन अभिक्रिया / Decomposition reaction
(ix) ऐसी अधातु जो कमरे के ताप पर द्रव होती है –
A non-metal which is a liquid at room temperature –
  • (a) सोना / Gold
  • (b) पारा / Mercury
  • (c) ब्रोमीन / Bromine
  • (d) जिंक / Zinc
उत्तर: (c) ब्रोमीन / Bromine
(x) पाइरुवेट के विखण्डन से कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा बनती है, यह क्रिया सम्पन्न होती है –
Breakdown of pyruvate to give CO₂, water and energy takes place in –
  • (a) कोशिकाद्रव्य में / Cytoplasm
  • (b) माइटोकॉन्ड्रिया में / Mitochondria
  • (c) हरितलवक में / Chloroplast
  • (d) केन्द्रक में / Nucleus
उत्तर: (b) माइटोकॉन्ड्रिया / Mitochondria
(xi) नर में पाये जाने वाले लिंग गुणसूत्र हैं – — The sex chromosomes found in male are –
  • (a) XX
  • (b) XXY
  • (c) XY
  • (d) YY
उत्तर: (c) XY
(xii) खाद्य पदार्थों को विकृतगंधिता (rancidity) से बचाने के लिए पैकिंग में कौनसी गैस भरी जाती है?
Which gas is filled in packing to prevent food from rancidity?
  • (a) H₂
  • (b) O₂
  • (c) He
  • (d) N₂
उत्तर: (d) N₂ (नाइट्रोजन)
(xiii) अलैंगिक जनन मुकुलन (budding) द्वारा होता है –
Asexual reproduction occurs by budding in –
  • (a) यीस्ट / Yeast
  • (b) अमीबा / Amoeba
  • (c) लीशमानिया / Leishmania
  • (d) पैरामीशियम / Paramecium
उत्तर: (a) यीस्ट / Yeast
(xiv) किसी बिंब का अवतल दर्पण से बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा वस्तु से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होगी? — The image formed by a concave mirror is virtual, erect and larger than the object. Position of object –
  • (a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच / Between focus and centre of curvature
  • (b) वक्रता केन्द्र पर / At centre of curvature
  • (c) वक्रता केन्द्र से परे / Beyond centre of curvature
  • (d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच / Between pole and focus
उत्तर: (d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
(xv) मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है, वह है – — The human eye forms the image of an object at its –
  • (a) कॉर्निया / Cornea
  • (b) पुतली / Pupil
  • (c) दृष्टि पटल / Retina
  • (d) परितारिका / Iris
उत्तर: (c) दृष्टि पटल / Retina
(xvi) ओजोन परत के क्षय के लिए उत्तरदायी कारक है – — The factor responsible for the depletion of the ozone layer is –
  • (a) कार्बन मोनोऑक्साइड / CO
  • (b) मीथेन / Methane
  • (c) क्लोरो फ्लोरो कार्बन / CFC
  • (d) कार्बन डाइऑक्साइड / CO₂
उत्तर: (c) क्लोरो फ्लोरो कार्बन (CFC)
(xvii) लघुपथन (short circuit) के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान –
At the time of short circuit, the value of electric current in the circuit –
  • (a) बहुत कम हो जाता है / reduces substantially
  • (b) परिवर्तित नहीं होता है / does not change
  • (c) बहुत अधिक बढ़ जाता है / increases heavily
  • (d) लगातार बदलता रहता है / changes continuously
उत्तर: (c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(xviii) विद्युत शक्ति का मात्रक है –
Unit of power is –
  • (a) वाट / Watt
  • (b) जूल / Joule
  • (c) एम्पीयर / Ampere
  • (d) वोल्ट / Volt
उत्तर: (a) वाट / Watt
प्र.2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए / Fill in the blanks (प्रत्येक 1 अंक)
(i) जिप्सम का रासायनिक सूत्र ___________ है। — The chemical formula of gypsum is ___________.
उत्तर: CaSO₄·2H₂O
(ii) ___________ mercury का एक अयस्क है।
___________ is an ore of mercury.
उत्तर: सिनाबार (HgS) / Cinnabar (HgS)
(iii) लार में ___________ एन्जाइम पाया जाता है।
___________ enzyme is present in saliva.
उत्तर: सलाईवरी ऐमाइलेज / प्टायलीन (Salivary amylase / Ptyalin)
(iv) विद्युत धारा का S.I. मात्रक ___________ है।
S.I. unit of electric current is ___________.
उत्तर: एम्पीयर (A) / Ampere
(v) चुम्बक के सजातीय ध्रुवों में ___________ होता है।
Like poles of a magnet ___________ each other.
उत्तर: प्रतिकर्षण (repel)
(vi) खाए हुए भोजन की मात्रा का लगभग ___________ प्रतिशत ही जैव मात्रा (biomass) में बदलता है।
Only ___________ percent of the food consumed is converted into biomass.
उत्तर: 10% (लगभग 10 प्रतिशत)
प्र.3 अति लघुत्तरात्मक प्रश्न / Very short answer type questions (प्रत्येक 1 अंक)
(i) यशदलेपन क्या है?
What is galvanization?
उत्तर: लोहे की वस्तुओं पर जिंक (यशद) की पतली परत चढ़ाकर जंग से बचाने की प्रक्रिया को यशदलेपन या Galvanization कहते हैं।
(ii) उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।
Name the substance which reacts with chlorine to form bleaching powder.
उत्तर: बुझा हुआ चूना / स्लेक्ड लाइम – Ca(OH)₂
(iii) धातु, ऊष्मा की सुचालक होती है, इसे दर्शाने वाला नामांकित चित्र बनाइये।
Metal is a good conductor of heat. Draw a labelled diagram to show this.
उत्तर (वर्णन): एक धातु की छड़ के एक सिरे को बर्नर से गर्म दिखाइए, छड़ पर मोम से चिपके छोटी–छोटी कीलें (pins) लगाइए। लेबल: बर्नर, धातु की छड़, मोम, कीलें। गर्म करने पर कीलें गिरती हैं – यह ऊष्मा चालकता दर्शाता है।
(iv) एल्केन का सामान्य सूत्र बताइये।
Write the general formula of alkane.
उत्तर: CₙH₂ₙ₊₂
(v) रक्त दाब की परास कितनी होती है?
What is the range of blood pressure?
उत्तर: सामान्य रक्त दाब लगभग 120/80 mm Hg (सिस्टोलिक / डायस्टोलिक) होता है।
(vi) मानव मस्तिष्क में उपस्थित अंतःस्रावी ग्रंथियों के नाम लिखिए।
Name the endocrine glands present in the human brain.
उत्तर: पिट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland) और हाइपोथैलेमस (Hypothalamus)। (कुछ पुस्तकों में पीनियल ग्रंथि भी दी जाती है।)
(vii) DNA का पूरा नाम लिखिए।
Write the full form of DNA.
उत्तर: Deoxyribo Nucleic Acid (डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्ल)
(viii) एक कोशिकीय एवं बहुकोशिकीय जीवों की जनन पद्धति में क्या अंतर है?
What is the difference between the reproduction method of unicellular and multicellular organisms?
उत्तर: • एक कोशिकीय जीवों में जनन साधारण कोशिका विभाजन (द्विखण्डन, कली बनना आदि) द्वारा होता है, पूरी कोशिका नया जीव बन जाती है। • बहुकोशिकीय जीवों में जनन विशेष प्रजनन अंगों/कोशिकाओं (गैमेट) द्वारा होता है, पूरी देह विभाजित नहीं होती।
(ix) वाहनों में पश्च दृश्य दर्पण के रूप में लगाए जाने वाले गोलीय दर्पण का नाम लिखिए।
Write the name of spherical mirror used as a rear-view mirror in vehicles.
उत्तर: उत्तल दर्पण / Convex mirror
(x) जरा दृष्टि दोष किसे कहते हैं? इसके निवारण का उपाय क्या है?
What is presbyopia? What is its solution?
उत्तर: उम्र बढ़ने पर नेत्र की लेंस की लोच कम होने से नज़दीक की वस्तुएँ साफ न दिखने का दोष जरा-दृष्टि (Presbyopia) कहलाता है। इसका निवारण अवतल–उत्तल युक्त द्विफोकसी (bifocal) लेंस या उचित उत्तल/अवतल संयोजन लेंस से किया जाता है।
(xi) विद्युत परिपथ में एमीटर तथा वोल्टमीटर को क्रमशः कौनसे क्रम में जोड़ा जाता है?
In what order are the ammeter and voltmeter connected in the circuit?
उत्तर: एमीटर को परिपथ में श्रेणीक्रम (series) में और वोल्टमीटर को परिपथ के उस भाग के समान्तर (parallel) जोड़ा जाता है।
(xii) आहार जाल किसे कहते हैं?
What is called food web?
उत्तर: किसी पारिस्थितिकी तंत्र में अनेक खाद्य श्रंखलाएँ आपस में जुड़कर जो जाल–नुमा रूप बना लेती हैं, उसे आहार जाल (Food web) कहते हैं।

खण्ड – ब / SECTION – B

प्र.4 (2 अंक)
निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए
Balance the following chemical equations –
उत्तर:
(a) 2HNO₃ + Ca(OH)₂ → Ca(NO₃)₂ + 2H₂O
(b) BaCl₂ + H₂SO₄ → BaSO₄ + 2HCl
प्र.5 (2 अंक)
निम्नलिखित का मिलान कीजिए / Match the following –
(A) (B)
(a) विरंजक चूर्ण / Bleaching powder (i) NaHCO₃
(b) धोने का सोडा / Washing soda (ii) CaOCl₂
(c) प्लास्टर ऑफ पेरिस / Plaster of Paris (iii) Na₂CO₃·10H₂O
(d) बेकिंग सोडा / Baking soda (iv) CaSO₄·½H₂O
उत्तर:
(a) विरंजक चूर्ण – (ii) CaOCl₂
(b) धोने का सोडा – (iii) Na₂CO₃·10H₂O
(c) प्लास्टर ऑफ पेरिस – (iv) CaSO₄·½H₂O
(d) बेकिंग सोडा – (i) NaHCO₃
प्र.6 (2 अंक)
सोडियम को केरोसीन में डुबाकर क्यों रखा जाता है?
Why is sodium kept immersed in kerosene?
उत्तर: सोडियम अत्यधिक क्रियाशील धातु है, यह वायु की नमी तथा ऑक्सीजन से तुरंत अभिक्रिया करके जल उठता है। इसे केरोसीन में डुबाकर रखने से वायु और नमी के संपर्क से बचाया जाता है, इसलिए यह सुरक्षित रहता है।
प्र.7 (2 अंक)
निस्तापन (calcination) तथा भर्जन (roasting) में अंतर लिखिए।
Write the difference between calcination and roasting.
उत्तर:
• निस्तापन: अयस्क को वायु की अनुपस्थिति या बहुत कम वायु में गर्म किया जाता है; सामान्यतः कार्बोनेट अयस्कों पर किया जाता है, CO₂ निकलती है।
• भर्जन: अयस्क को प्रचुर वायु की उपस्थिति में गर्म किया जाता है; सामान्यतः सल्फाइड अयस्कों पर किया जाता है, SO₂ गैस निकलती है।
प्र.8 (2 अंक)
वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में अंतर लिखिए।
Write the difference between aerobic and anaerobic respiration.
उत्तर:
• वायवीय श्वसन (Aerobic): ऑक्सीजन की उपस्थिति में होता है; ग्लूकोज़ पूर्णतः विघटित होकर CO₂, H₂O और अधिक ऊर्जा देता है।
• अवायवीय श्वसन (Anaerobic): ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है; ग्लूकोज़ आंशिक रूप से टूटकर एल्कोहॉल / लैक्टिक अम्ल और कम ऊर्जा देता है।
प्र.9 (2 अंक)
मस्तिष्क का कौनसा भाग शरीर की स्थिति एवं संतुलन का अनुरक्षण करता है?
Which part of the brain maintains the body position and balance?
उत्तर: सेरिबेलम (Cerebellum)
प्र.10 (2 अंक)
मादा जनन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइये।
Draw a labelled diagram of the female reproductive system.
उत्तर (वर्णन): चित्र में निम्न अंगों को दर्शाइए और नाम लिखिए – ओवरी (अंडाशय), अंडवाहिनी (Oviduct/Fallopian tube), गर्भाशय (Uterus), गर्भमुख (Cervix), योनि (Vagina)।
प्र.11 (2 अंक)
निम्न को परिभाषित कीजिए – (a) प्रकाशिक केन्द्र (Optical center) (b) ध्रुव (Pole)
उत्तर:
(a) प्रकाशिक केन्द्र: लेंस के भीतर वह बिंदु, जिसके माध्यम से जाने वाली प्रकाश किरण अपवर्तित होने पर दिशा में विचलित नहीं होती।
(b) ध्रुव: दर्पण की परावर्तक सतह का मध्य बिंदु ध्रुव कहलाता है (और लेंस की सतह का मध्य बिंदु भी ध्रुव कहलाता है)।
प्र.12 (2 अंक)
किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग काला क्यों दिखाई देता है?
Why does the sky appear black to an astronaut?
उत्तर: अंतरिक्ष में वायुमंडल नहीं होता, इसलिए सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन (scattering) नहीं हो पाता। प्रकीर्णन न होने से आकाश नीला न दिखकर काला दिखाई देता है।

खण्ड – स / SECTION – C

प्र.13 (3 अंक)
(i) रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं? रासायनिक समीकरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।
What is Redox reaction? Explain with a chemical reaction.
(ii) Zn + CuSO₄ → A + Cu, उपरोक्त अभिक्रिया में A क्या है? अभिक्रिया का नाम लिखिए।
In the reaction Zn + CuSO₄ → A + Cu, what is A? Write the name of reaction.
उत्तर:
(i) जिस रासायनिक अभिक्रिया में एक साथ ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों होते हैं, उसे रेडॉक्स अभिक्रिया कहते हैं। उदाहरण: Zn + CuO → ZnO + Cu (यहाँ Zn का ऑक्सीकरण और CuO का अपचयन होता है)।
(ii) Zn + CuSO₄ → ZnSO₄ + Cu अतः A = ZnSO₄ है। यह एक विस्थापन (Displacement) तथा रेडॉक्स अभिक्रिया है।
प्र.14 (3 अंक)
(i) माँ के शरीर में गर्भस्थ शिशु को पोषण कैसे प्राप्त होता है?
How does the fetus in the womb get nutrition in mother’s body?
(ii) यदि कोई महिला कॉपर-टी का उपयोग करती है, तो क्या यह उसे यौन संचरित रोगों (STD) से सुरक्षा देगा?
If a woman is using a copper-T, does it protect her from sexually transmitted diseases?
उत्तर:
(i) गर्भस्थ शिशु को पोषण प्लेसेंटा (अपरा) के माध्यम से मिलता है। माँ के रक्त से ग्लूकोज़, ऑक्सीजन आदि पदार्थ प्लेसेंटा द्वारा भ्रूण के रक्त में पहुँचते हैं और अपशिष्ट पदार्थ वापस माँ के रक्त में आ जाते हैं।
(ii) नहीं। कॉपर-टी केवल गर्भधारण (pregnancy) को रोकती है, यह यौन संचरित रोगों से सुरक्षा नहीं देती। STD से बचाव के लिए कंडोम जैसे अवरोधक साधन (barrier methods) आवश्यक हैं।
प्र.15 (3 अंक)
(i) पुष्प का नामांकित चित्र बनाइये।
Draw a labelled diagram of a flower.
(ii) परागण किसे कहते हैं? स्वपरागण व परपरागण को समझाइए।
What is pollination? Explain self and cross pollination.
उत्तर:
(i) उत्तर: चित्र में बाह्यदल (sepal), पंखुड़ी (petal), पुंकेसर (stamen – परागकोश व केसरदल), स्त्रीकेसर (pistil – वर्तिकाग्र, वर्तिका, अंडाशय) को नाम सहित दर्शाइए।
(ii) एक पुष्प के परागकोश से परागकणों का वर्तिकाग्र (stigma) पर जाना परागण कहलाता है। • स्वपरागण (self pollination): एक ही पुष्प या एक ही पौधे के दो पुष्पों के बीच परागण होना। • परपरागण (cross pollination): एक पौधे के पुष्प से दूसरे पौधे (उसी जाति) के पुष्प तक परागकणों का जाना।
प्र.16 (3 अंक)
(i) 2 से.मी. फोकस दूरी वाले किसी अवतल लेंस की क्षमता ज्ञात कीजिए।
Find the power of concave lens with 2 cm focal length.
(ii) अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए।
Define the principal focus of concave mirror.
उत्तर:
(i) फोकस दूरी f = 2 cm = 0.02 m, अवतल लेंस के लिए f ऋणात्मक लिया जाता है, अतः f = −0.02 m; क्षमता P = 1 / f (मीटर में) ⇒ P = 1 / (−0.02) = −50 डायोप्टर (D).
(ii) अवतल दर्पण का मुख्य फोकस वह बिंदु है, जहाँ दर्पण की मुख्य धुरी के समांतर आती हुई निकटवर्ती किरणें परावर्तित होने के बाद मिलती हैं (या मिलती हुई प्रतीत होती हैं)।

खण्ड – द / SECTION – D

प्र.17 (4 अंक)
(i) विद्युत धारा क्या है?
What is electric current? Write the unit of electric current.
(ii) किसी विद्युत बल्ब के तंतु से 0.5 A की विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है, तो विद्युत आवेश का मान ज्ञात करो।
A current of 0.5 A is drawn by a filament of an electric bulb for 10 minutes. Find the amount of electric charge that flows in the circuit.

अथवा / OR
(i) विद्युत धारा का तापीय प्रभाव लिखिए।
Write the thermal effect of electric current.
(ii) 20 ओम प्रतिरोध की विद्युत इस्त्री 5 A की विद्युत धारा लेती है। 30 सेकण्ड में उत्पन्न ऊष्मा का मान परिकलित कीजिए।
An electric iron of resistance 20 Ω takes 5 A current. Calculate the heat produced in 30 seconds.
उत्तर:
(i) विद्युत धारा: किसी चालक के अनुप्रस्थ काट से एक सेकण्ड में प्रवाहित कुल आवेश को विद्युत धारा कहते हैं। I = Q / t; इसका SI मात्रक एम्पीयर (A) है.

(ii) Q = I × t; I = 0.5 A, t = 10 मिनट = 10 × 60 = 600 s ⇒ Q = 0.5 × 600 = 300 कुलॉम (C).

अथवा – Thermal effect:
(i) जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो चालक गर्म हो जाता है और उसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है, इसे विद्युत धारा का तापीय प्रभाव कहते हैं (Joule heating).

(ii) H = I² R t; I = 5 A, R = 20 Ω, t = 30 s ⇒ H = 5² × 20 × 30 = 15000 J (1.5 × 10⁴ J).
प्र.18 (4 अंक)
(i) हाइड्रोजनीकरण क्या है? इसका औद्योगिक अनुप्रयोग लिखिए।
What is hydrogenation? Write its industrial application.
(ii) इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना बनाइये – (a) CO (b) प्रोपेनॉल (Propanol)
Draw electron dot structure of (a) CO (b) Propanol.
अथवा / OR
(i) साबुन की सफाई प्रक्रिया की क्रियाविधि समझाइये।
Explain the mechanism of cleaning process of soap.
(ii) कार्बन के दो गुणधर्म लिखिए।
उत्तर:
(i) हाइड्रोजनीकरण: किसी असंतृप्त हाइड्रोकार्बन (जैसे वनस्पति तेल) में निकल (Ni) उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन जोड़कर उसे संतृप्त यौगिक (कठोर घी) में बदलने की प्रक्रिया हाइड्रोजनीकरण कहलाती है। औद्योगिक उपयोग: वनस्पति तेल से वनस्पति घी (मार्जरीन) बनाने में।

(ii) इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना (संकेत रूप में): • CO : C और O के बीच त्रिबन्ध (≡) तथा दोनों के चारों ओर संयोजक इलेक्ट्रॉनों के बिन्दु। [ :Ö≡C: ] प्रकार से दिखाया जाता है। • प्रोपेनॉल (C₃H₇OH): हेटरोजे

Daily Teacher Dashboard 2025 – राजस्थान शिक्षकों के लिए जरूरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

Home
School
News
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top