Apni Govt

Vidhya Sambal Yojana Guess Faculty New Vacancy 2024

विद्या संबल योजना Vidhya Sambal Yojana Guess Faculty New Vacancy 2024 कई महाविद्यालय में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे जा रहे है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है आवेदन से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं

कार्यालय प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय लालसोट (दौसा)

E-mail: ggclalsot2013@gmail.com, Contact No.-9414334879

  • क्रमांकः राकमला/2024/1926
  • विज्ञप्ति
  • दिनांक: 07.03.2024

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के आदेश दिनांक 06.03.2024 के द्वारा विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत द्वितीय सेमेस्टर में अध्यापन कार्य करवाये जाने हेतु निम्नांकित महाविद्यालयों में अद्योलिखित विषयों हेतु दिनांक 11.03.2024 तक  आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-

क्र.सं. महाविद्यालय का नाम विषय (प्रत्येक विषय में एक पद)
1. राजकीय कन्या महाविद्यालय मण्डावरी (दौसा) हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र
2. राजकीय महाविद्यालय कल्लावास (दौसा) हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृत, अर्थशास्त्र
  • योग्यता आवेदन का प्रारूप व शर्तें आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा – जारी आदेश के अनुरूप रहेगी।
  • आवेदन का प्रारूप व अन्य जानकारी महाविद्यालय की वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/college/ggclalsot पर उपलब्ध है।

नोडल प्राचार्य

राजकीय कन्या महाविद्यालय, लालसोट

राजकीय कन्या महाविद्यालय लालसोट (दौसा) Vidhya Sambal Yojana Important Link For Apply Form

  • आवेदन पत्र गेस्ट फेक्लिटी पंजीकरण
आवेदन पीडीऍफ़ फॉर्म
  • शपथ पत्र गेस्ट फेक्लिटी फॉर्म
शपथ पत्र प्रारूप
  • गेस्ट फेक्लिटी दिशा निर्देश
पीडीऍफ़ सूचना
  • महाविद्यालय की वेबसाईट
वेबसाइट लिंक
  • E-mail: ggclalsot2013@gmail.com
Contact No.-9414334879

कार्यालयः प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय नादौती (जिला गंगापुर सिटी)

Gmail: govtcollegenadauti@gmail.com

  • क्रमांकः रामना/2024/8312
  • विज्ञप्ति दिनांक: 07.03.2024

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के आदेश क्रमांकः एफ. 1 (02) विद्या सम्बल/ आकाशि/ गे.फै./ दिशा निर्देश/21-00638/16 दिनांक 06.03.2024 की अनुपालना में “विद्या संबल योजना‘ के अन्तर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय नादौती में बी. ए. ।। सेमेस्टर की परीक्षा प्रारम्भ होने या बी. ए. ।। सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक (जो भी पहले हो) संचालित राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य विषयों में अध्यापन कार्य करवाने हेतु एक- एक पद के लिए प्रति कालांश 800 रु. मानदेय पर दिनांक 12.03.2024 को सायं 05.00 बजे तक गैस्ट फैकल्टी के रूप में पात्र उम्मीदवारों से ओवदन आमंत्रित। किये जाते हैं।

प्राचार्य एवं नोडल

राजकीय महाविद्यालय, नादौती, जिला गंगापुर सिटी (राज.)

आवेदन से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी
राजकीय कन्या महाविद्यालय नादौती राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य
मानदेय प्रति कालांश 800 रु. मानदेय
Contact Gmail: govtcollegenadauti@gmail.com
आवेदन की अंतिम दिंनाक 12.03.2024 को सायं 05.00 बजे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
Scroll to Top