Student APAAR ID
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्
क्रमांकः रा.स्कू.शि.प./जय / UDISE+/Raj Kaj-10882421
ई-मेल: rajssa_plan@yahoo.co.in
फोन: 0141-2705483
दिनांकः 06.10.2024
APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry)
स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य के सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों (सभी प्रबंधन व सभी बोर्ड से सम्बन्धित) में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सम्पूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि को एक साथ रखने के उद्देश्य से One Nation, One Student ID के मद्दे नजर APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस हेतु प्रत्येक विद्यार्थी की 12 अंको की एक यूनिक APAAR ID यूडाईस प्लस पोर्टल के माध्यम से जनरेट किया जाना है। जो कि उसके जीवन पर्यन्त यूनिक शैक्षणिक पहचान के रूप में उपयोग में ली जावेगी। इस कार्य हेतु विभिन्न स्तर के नोडल अधिकारी निम्न प्रकार से नियुक्त किये गये है
APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) क्या है-
APAAR एक 12 अंको की यूनिक पहचान प्रणाली है जो भारत अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) विद्यार्थियों के लिए यूनिक आईडी बनाने की आवश्यकता पर जोर देती है जो विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगति को ट्रैक करने में मदद करेगी। यह विद्यालयों से बाहर गए बच्चों (OOSC) को पुनः विद्यालयों में लाने में सहायता प्रदान करेगी।
APAAR ID के उपयोग-
- अपार आईडी प्रत्येक विद्यार्थी के शैक्षणिक इतिहास का विस्तृत और स्थायी अभिलेख बनाया जा सकेगा जिसमें पाठ्यक्रम, अंकतालिका, प्रमाणपत्र व अन्य उपलब्धियां शामिल होगी।
- अपार आईडी को डिजीलॉकर से सम्बद्ध कर विद्यार्थी की समस्त उपलब्धियां एक जगह प्राप्त होगी।
- विद्यार्थी कहीं से भी किसी भी समय अपने शैक्षणिक दस्जावेज प्राप्त कर सकेगें।
- शैक्षणिक संस्थानों के मध्य स्थानांन्तरण, कौशल, नौकरी व उच्च शिक्षा के लिए आवेदन के समय संक्रमण आसानी से हो सकेगा।
- विद्यार्थियों के दस्तावेज वास्तविक समय अपडेट हो सकेंगे।
- अपार आईडी को विद्यार्थियों के शैक्षणिक क्रेडिट बैंक (एबीसी) और विद्या समीक्षा केन्द्र (वीएसके) के साथ जोडा जावेगा जिसकी सहायता से विद्यार्थियों के शैक्षणिक परिणामों, छात्रवृत्तियों व लाभकारी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग सभी प्रशासनिक स्तरों से संभव हो सकेगी।
APAAR प्रणाली में डाटा की सुरक्षा व गोपनीयता-
अपार प्रणाली को विद्यार्थियों के डेटा की सुरक्षा के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों के साथ बनाया गया है। अपार व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा अधिनियम में निर्धारित डेटा संरक्षण, एन्क्रिप्शन और डेटा सुरक्षा दिशा-निर्देशों की पूरी पालना सुनिश्चित करता है।
- विद्यार्थी की APAAR प्रणाली पर उपलब्ध व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी सुरक्षित है तथा केवल अधिकृत उपयोगकर्ता के माध्यम से ही पहुंच योग्य है।
- प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अपार आईडी जनरेट के लिए माता-पिता / वैधानिक अभिभावकों से बहुभाषी सहमति पत्र पर अनुमति ली गई है।
APAAR ID निर्माण हेतु पूर्व आवश्यकताएँ-
अपार आईडी का निर्माण स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित UDISE + पोर्टल के माध्यम से किया जावेगा। विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के अपार आईडी बनाने से पूर्व निम्न आवश्यकताओं की पूर्ति होना आवश्यक है। इनकी पूर्ति के बिना अपार आईडी का निर्माण नहीं किया जा सकेगा।
- विद्यालय शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में यू-डाईस प्लस पोर्टल सक्रिय होना चाहिए।
- विद्यार्थी यू-डाईस प्लस पोर्टल शैक्षणिक वर्ष 2024-25 हेतु सक्रिय होना चाहिए एवं पोर्टल पर विद्यार्थी का समस्त डाटा सत्यापित होने के बाद Permanent Education Number (PEN) जनरेट होना चाहिए।
- विद्यार्थी का एक मान्य आधार कार्ड होना चाहिए तथा यू-डाईस प्लस पर विद्यार्थी डाटा का विद्य ालय द्वारा सत्यापन होना चाहिए तथा यू-डाईस पोर्टल पर माता-पिता/अभिभावक का सही मोबाइल नम्बर उपलब्ध होना चाहिए। जिन विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड निर्माण के लिए निकटतम आधार पंजीकरण केन्द, बैंक / डाकघर, आधार सेवा केन्द्र या किसी अन्य सरकार अनुमोदित केंद्र पर जाकर अपना आधार बनवा सकते है।
- विद्यार्थी का यू-डाईस प्लस पोर्टल व आधार में उपलब्ध डाटा (नाम, माता-पिता/अभिभावक का नाम, जन्म दिनांक, लिंग) समान होना चाहिए। यदि सूचनाएं समान नहीं है तो अपार आईडी का निर्माण नहीं हो पायेगा। जिनका डाटा समान नहीं है वे नियमानुसार कार्यवाही कर आवश्यकतानुसार विद्यालय रिकॉर्ड या आधार में अपडेट करावें।
APAAR ID निर्माण की प्रकिया-
अपार आईडी का निर्माण स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित UDISE + पोर्टल के माध्यम से विद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध स्टूडेन्ट मॉड्यूल में अपार आर्डडी लिंक के माध्यम से किया जावेगा, जिसके विभिन्न चरण निम्न प्रकार से है-
- INTEGRATED TO DIGILOCKER
- School ID Cards to Print APAAR ID
- Confirmation SMS delivered to parents UDISE+ registered mobile number
चरण 1: सर्व प्रथम विद्यालय द्वारा अभिभावक शिक्षक बैठक (Parent Teacher Meeting) का आयोजन किया जाएगा। जब अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजन की सूचना माता-पिता/अभिभावकों को भेजी जायें तो उन्हें उनके पास उपलब्ध आधार / आयकर पेन/वोटर आईडी/ड्राईविंग लाइसेंस / पासपोर्ट आईडी में से किसी एक की फोटो प्रति बैठक में अपने साथ लाने हेतु भी अवगत कराया जावे।
चरण-2: विद्यालय द्वारा आयोजित बैठक में अपार आईडी बनाने और इसके विशिष्ट उपयोग के सम्बन्ध में सभी से माता-पिता/अभिभावको को अवगत कराया जाएगा।
चरण-3 माता-पिता/अभिभावक को सहमति पत्र (हिन्दी /अंग्रेजी भाषा में संलग्नक 1 पर उपलब्ध) की प्रति उपलब्ध कराएँ।
चरण-4: सहमति पत्र को भरकर माता-पिता/अभिभावक से हस्ताक्षर करावें तथा माता-पिता/अभिभावक के पास उपलब्ध आईडी की फोटो प्रति को भी हस्ताक्षरित करवा कर प्राप्त करें।
चरण-5: माता-पिता/अभिभावक से प्राप्त सहमति पत्र को विद्यालय संस्था प्रधान स्वयं सत्यापित करें तथा एसआर नम्बर व Permanent Education Number (PEN) लिखकर अपने रिकॉर्ड में रखें। उसके उपरान्त यू-डाईस पोर्टल के विद्यार्थी लॉगिन पर उपलब्ध अपार मॉड्यूल के माध्यम से विद्यार्थी के माता-पिता/अभिभावक की सूचनाएँ (नाम, आईडी का प्रकार व नम्बर) इन्द्राज कर सत्यापित करें।
चरण 6: अपार मॉड्यूल के माध्यम से विद्यार्थी व अभिभावक के डाटा के सत्यापन के बाद उपलब्ध जनरेट लिंक की माध्यम से अपार आईडी का निर्माण करें। विद्यार्थी की अपार आईडी बनने के बाद माता-पिता/अभिभावक के मोबाइल नम्बर पर आईडी बनने की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जावेगी। उसके उपरान्त अपार आईडी स्वतः ही विद्यार्थी की डिजिलॉकर में लिंक हो जाएगी।
चरण-7: विद्यार्थी अपार आईडी निर्माण के बाद अपार आईडी संख्या को विद्यार्थी व उसके माता-पिता/अभिभावक को बताया जाएं एवं भविष्य में समस्त दस्तावेज जैसे- अंकतालिका, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र आदि पर अंकित किया जाएं। साथ ही विद्यार्थी रजिस्टर (SR) में दर्ज किया जाएं।
APAAR ID से सम्बन्धित जानकारी हेतु उपलब्ध सामग्री-
अपार आईडी योजना की समस्त जानकारी जैसे अपार क्या है. उपयोग, प्रक्रिया, सामान्यः पूछे जाने वाले प्रश्न आदि की जानकारी निम्न वेबलिंक/क्यू आर कोड पर हिन्दी व अंग्रेजी सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध है।
https://apaar.education.gov.in/resource
APAAR ID से हेतु विभिन्न स्तर पर किये जाने वाले कार्य –
विद्यालय स्तर-
- विद्यार्थी का शैक्षणिक वर्ष 2024-25 हेतु यू-डाईस प्लस पोर्टल पर डाटा सत्यापित करना।
- अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित करना।
- विद्यार्थियों के माता-पिता/अभिभावक को सहमति पत्र प्रदान कर पहचान पत्र फोटो प्रति सहमति पत्र प्राप्त करना।
- यू-डाईस प्लस पोर्टल पर अपार मॉडयूल में माता-पिता/अभिभावक का डाटा सत्यापित करना।
- उसके उपरान्त विद्यार्थी की अपार आईडी जनरेट करना।
- विद्यार्थी की जनरेट अपार आईडी को विद्यार्थी व उनके अभिभावक को बताना व समस्त दस्तावेज पर लिखना।
ब्लॉक/जिला/राज्य स्तर-
- यू-डाईस प्लस पोर्टल पर ब्लॉक / जिला/राज्य स्तर से अपार आईडी के सम्बन्ध में उपलब्ध रिपोर्टके अनुसार दैनिक प्रगति की समीक्षा करना।
- राज्य स्तर से सभी गैर सरकारी विद्यालयों को छोडकर अन्य सभी विभागों द्वारा संचालित विद्यालयों हेतु प्रगति की मॉनिटरिंग उन विभागों द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी
APAAR ID हेल्प लाईन-
देश स्तरीय हेल्प लाईन नम्बर 1800-889-3511
- विद्यालय स्तर से किसी भी समस्या की स्थिति में सम्बन्धित जिले के एमआईएस कॉर्डिनेटर (यू-डाईस) से सम्पर्क करेगें।
- जिला स्तर से समस्या निवारण नहीं होने की स्थिति में राज्य एमआईएस कोऑर्डिनेटर (यू-डाईस) से मोबाइल नम्बर 988741578 या ई-मेल rajssa_plan@yahoo.co.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।
APAAR Id important Link |
|
APAAR Parental Consent Form (English) | Download |
APAAR Parental Consent Form (Hindi) | Download |
APAAR Resource | Click Here |
APAAR State Presentation | Download |