केन्द्र प्रवर्तित OBC/DNT/EBC वर्ग के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उत्तर-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 11 से 12)

केन्द्र प्रवर्तित OBC/DNT/EBCवर्ग के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उत्तर-मैट्रिक छात्रवृत्ति

Post Matric Scholarship Schemes 2024-25

Class 11-12 (कक्षा 11 से 12)

 पात्रता एवं शर्ते

1. विद्यार्थी राजकीय विद्यालय अथवा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में कक्षा 11/12 में अध्ययनरत हो।

2. विद्यार्थी को OBC/DNT/EBCवर्ग का होना चाहिए अर्थात (OBC/DNT/EBC) वर्गमें निम्नलिखित 17 श्रेणियों वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है। जैसे बी.पी.एल. कार्डधारक की पुत्री पुत्र अन्त्योदय कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, स्टेट बी.पी.एल. कार्डधारक महिला की पुत्री/पुत्र, अनाथ बालिका/बालक, विद्य या स्वंय, विद्यवा की पुत्री/पुत्र, तलाकशुदा महिला स्वंय, तलाकशुदा महिला की पुत्री/पुत्र, विशेष योग्यजन स्वंय, विशेष योग्यजन की पुत्री/पुत्र (उक्त श्रेणी के गत परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जावेगी।)

3. विद्यार्थी जिनके माता पिता/संरक्षक की वार्षिक आय उक्त वर्गों के लिए 2.50 लाख रूपये से अधिक ना हो।

4 . विद्यार्थी को किसी भी कक्षा में अध्ययनरत रहते हुए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए देय होगी यदि कोई विद्यार्थी अगले वर्ष भी किसी कारण से उसी कक्षा में अध्ययन करता है तो उसे दूसरे वर्ष अथवा बाद के वर्ष के लिए) उसी कक्षा में छात्रवृत्ति देय नहीं होगी।

5. विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में नहीं रह रहा हो।

6. विद्यार्थी जिसे केन्द्रीय, राजकीय/सार्वजनिक स्त्रोत से अध्ययन हेतु किसी प्रकार की छात्रवृत्ति या भत्ता नहीं मिल रहा हो।

7. योजनान्तर्गत आधार एवं जनाधार ऑथेन्टिकेशन अनिवार्य होगा। आधार बेस्ड पेमेन्ट व्यवस्था लागू होने पर छात्रवृति राशि का भुगतान विद्यार्थी के आधार नम्बर से सीडेड बैंक खाता में किया जायेगा। 8. राज्य सरकार के आदेश कमांक प.3 (29) शिक्षा-6/2014 दिनांक 18.12.2014 के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति देय है।

कक्षा 11-12 छात्रवृत्ति की दरें 
Academic Allowance  5000
Tuition Fee 0
कुल राशि 5000/- वार्षिक राशि (रूपये में)

आवश्यक दस्तावेज

  • जाति प्रमाण-पत्र,
  • आय प्रमाण-पत्र,
  • जनआधार,
  • आधार
  • अंतिम कक्षा की अंकतालिका

छात्रवृत्ति हेतु प्रस्ताव प्रेषण की अन्तिम तिथि :-

विवरण संस्था प्रधान द्वारा पोर्टल पर वांछित सूचनाएँ ऑनलाईन अपलोड पश्चात्  सबमिट / लॉक करने की अंतिम तिथि

अन्तिम तिथि 31.08.2024

Important  Link for Post Matric Scholarship Scheme
Scholarship Portal for Apply Form 2024-25 PRE MATRIC SCHEMES
Pre & Post Matric Scholarship Scheme 2024-25 PDF Order
Educations Department All Updates Govt Orders
Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top