Apni Govt

गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन Gargi Award Online Form Full Detail in Hindi

Gargi Award Form 2025-26

गार्गी पुरस्कार (प्रथम किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2025-26 की पात्र बालिकाओं से शाला दर्पण पोर्टल (बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब) पर ऑनलाईन आवेदन प्रकिया दिनांक 30.12.2025  तक I 
बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2025-26 में पात्र बालिकाओं के ऑनलाईन आवेदन पत्र विद्यालय स्तर से “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर भरवाये जाने की अन्तिम तिथि 15.12.2025 निर्धारित की गई थी। लेकिन उक्त दिनांक तक लगभग 60% बालिकाओं के ही ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है। सभी पात्र बालिकाओं को पुरस्कार से लाभान्वित करवाये जाने के मध्यनजर अब ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक 30.12.2025 निर्धारित की गई है। योजना प्रावधानानुसार वर्ष 2025-26 में उक्त पुरस्कारो के अन्तर्गत पुरस्कार की राशि का अन्तरण DBT के माध्यम से दिनांक 23 जनवरी 2026 (बंसत पंचमी) को किया जाना है।

Gargi Award Online Form Full Detail in Hindi गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन

सभी प्रधानाचार्य, संस्थाप्रधान से अनुरोध है कि योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अवश्य करवाएं। विद्यार्थियों को गार्गी पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि की सूचना शेयर करे और उनका आवेदन करवाना सुनिश्चित करे।

गार्गी पुरस्कार (प्रथम किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की पात्र बालिकाओं से ऑनलाईन आवेदन
                       ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक                                30.12. 2025

गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन के समय दस्तावेज़–

  • आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
  • यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
  • आवेदन के समय अभ्यर्थी के पास जन-आधार विवरण होना चाहिए |
  • जन आधार का डाटा (नाम ,लिंग एवं जन्म दिनांक) अभ्यर्थी की कक्षा 10 की अंकतालिका के अनुसार होने पर ही आवेदन हो सकेगा |

Shala Darpan Gargi Award 2023-24 Online Apply Direct Link for Students

गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2025-26 में पात्र बालिकाओं के ऑनलाईन आवेदन Gargi Order 2025-26

जैसा कि बताया गया है विभाग द्वारा गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है और बहुत से विद्यार्थियों के पास सूचना नहीं पहुंचने के कारण या दस्तावेज में त्रुटि के कारण Gargi Award के लिए आवेदन नही हुए है । संभावित है कि ये अंतिम मौका है और आप 30.12.2025 से पूर्व अपना आवेदन अवश्य करे।

गार्गी पुरस्कार योजना के लिए पात्रता

राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों मध्यमवर्गीय परिवार की छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती है। योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है, जो इस प्रकार है और ये सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए :

👉आवेदक बालिका राजस्थान की स्थाई नागरिक होनी चाहिए।

👉योजना का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जिनके 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक आए होंगे।

👉सभी वर्गों की छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन कर सकती है।

👉छात्राओं के पास स्कूल से प्राप्त प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है।

👉आवेदन के लिए छात्राओं के पास आधार कार्ड,जनाधार, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण आदि जरूरी दस्तावेजो के साथ मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।

FAQ

1.गार्गी अवार्ड 2025- 26 आवेदन की अंतिम दिनांक क्या है

गार्गी पुरस्कार 2023-24 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30.12.2025 है।

2.गार्गी अवार्ड में कितनी राशि मिलती है ?

गार्गी अवार्ड के लिए बालिका फाउंडेशन द्वारा कक्षा 10 में 75% या इससे अधिक अंक लाने पर छात्राओं को कक्षा 11वी में 3000 रुपए और कक्षा 12वी में 3000 तथा कक्षा 12 में 75% या इससे अधिक अंक लाने पर 5000 रुपए सहायता राशि मिलती है।

3.गार्गी पुरस्कार आवेदन के लिए क्या- क्या दस्तावेज चाहिए ?

आवेदन के समय अभ्यर्थी के पास जन-आधार विवरण होना चाहिए | जन आधार का डाटा (नाम ,लिंग एवं जन्म दिनांक) अभ्यर्थी की कक्षा 10 की अंकतालिका के अनुसार होने पर ही आवेदन हो सकेगा |

4. गार्गी अवार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

गार्गी अवार्ड 2025- 26 आवेदन शाला दर्पण पोर्टल से किया जाएगा जिसके डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में दे दिए गए है।

5.गार्गी अवार्ड योजना कब शुरू हुई?

1998

www.apnigovt.com

Related Study Resources

Daily Teacher Dashboard 2025 – राजस्थान शिक्षकों के लिए जरूरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

Home
School
News
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top