Apni Govt

Class 8 Math Half Yearly Exam 2025–26 Download PDF I Half Yearly Exam 2025

Class 8 Math Half Yearly Exam – Mathematics Paper (2025–26)

यहाँ प्रस्तुत प्रश्नपत्र कक्षा 8वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा (Class 8 Math Half Yearly Exam 2025–26) के लिए गणित विषय का मॉडल पेपर है। यह प्रश्नपत्र RCERT एवं NCERT आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है, जिसमें छात्रों के स्तर को ध्यान में रखते हुए सरल एवं महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए गए हैं। पेपर को विभिन्न खण्डों—वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय—में बाँटा गया है ताकि विद्यार्थी पूरे पाठ्यक्रम का संतुलित अभ्यास कर सकें। सभी प्रश्न ऐसे चुने गए हैं जो परीक्षा में अधिकतर पूछे जाते हैं और विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करते हैं। शिक्षक इसे विद्यालय स्तर पर Half Yearly Exam में उपयोग कर सकते हैं तथा विद्यार्थी इसे अभ्यास एवं पुनरावृत्ति के लिए हल कर सकते हैं।

Class 8 Mathematics – 35 Marks (Easy)
ऊपर विवरण भरें → Apply → Download PDF
Govt Sr Sec School, Jaipur
2025–26
Elementary Education Completion Exam – 2026
कक्षा 8 | विषय – Mathematics (NCERT)
School: Govt Sr Sec School, Jaipur
Exam: Sample Paper
Time: 2:00 hrs
Max Marks: 35

खण्ड – A (Objective) 1×8 = 8 अंक

  1. निम्न में से कौन-सा विकल्प जोड़ के लिए संघटक गुण को दर्शाता है?
    (A) a+(b+c)=(a+b)+c   (B) a+b=b+a   (C) a×1=a   (D) a+0=a
  2. 10% = 10 प्रति ________.
    (A) 50 (B) 100 (C) 1000 (D) 10
  3. 1 सेमी³ = ________ mL.
    (A) 10 (B) 100 (C) 1 (D) 0.1
  4. 48² का इकाई अंक क्या होगा?
    (A) 8 (B) 6 (C) 4 (D) 2
  5. कौन-सी आकृति रेखाखण्डों से बनी सरल बंद आकृति है?
    (A) वृत्त (B) त्रिभुज (C) गोला (D) बेलन
  6. x⁰ का मान (x≠0):
    (A) 0 (B) 1 (C) x (D) −1
  7. बहुपद की घात नकारात्मक ________ होती है।
    (A) हो सकती (B) नहीं हो सकती (C) हमेशा 1 (D) 0
  8. 3×(5+1) = ?
    (A) 6 (B) 8 (C) 18 (D) 15

खण्ड – B (Very Short) 1×3 = 3 अंक

  1. हल कीजिए: (−24) ÷ (−6)
  2. समीकरण हल करें: 5x−5 = 3x+1
  3. 1729 = 1³ + ________³
  4. ₹540 में 8% GST शामिल होने पर मूल मूल्य ज्ञात करें।

खण्ड – C (Short Answer) 3×4 = 12 अंक

  1. रिक्त स्थान भरिए:
    (i) 0.0005 का मानक रूप = ________
    (ii) 1 km = ________ m
    (iii) 3²×3³ = 3____
    (iv) घन के फलक = ___, शीर्ष = ___
  2. सही/गलत लिखिए:
    (i) 10% = 10/100
    (ii) 1 cm³ = 1000 mL
    (iii) 6×0 = 0
    (iv) 2D आकृतियों की 3 विमाएँ होती हैं
  3. स्तम्भ मिलाइए:
    AB
    (a) (a−b)−(−b)(1) a
    (b) 4p×0(2) 0
    (c) (x+y)−y(3) x
    (d) 5¹(4) 5
  4. एक थैले में 2 लाल, 3 पीली और 5 सफेद गेंदें हैं। प्रायिकता ज्ञात करें।
  5. 36 और 0.49 का वर्गमूल लिखिए।
  6. ₹2000 पर 10% दर से 1 वर्ष का साधारण ब्याज और राशि ज्ञात करें।

खण्ड – D (Long Answer) 4×3 = 12 अंक

  1. एक घनाभ 60×42×36 सेमी में 6 सेमी भुजा के छोटे घन कितने फिट होंगे?
  2. 1cm : 10km पैमाने पर 50km की दूरी मानचित्र में कितनी होगी?
  3. 2t + 5 = 17 हल कीजिए।
  4. निम्न डेटा पर पाई-चार्ट बनाइए।
    त्रैमासिकसंख्या
    जन–मार्च120
    अप्रैल–जून120
    जुलाई–सितंबर240
    अक्टूबर–दिसंबर120
    योग600

Class 8 Model Paper Exam 2026

Class 8 English Half Yearly Paper 2025-26

Daily Teacher Dashboard 2025 – राजस्थान शिक्षकों के लिए जरूरी लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top