Apni Govt

आपकी बेटी योजना 2025-26 Online Form Kaise Bhare

आपकी बेटी योजना (Aapki Beti Yojana)

वर्ष 2025-26 में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा संचालित आपकी बेटी योजना (Aapki Beti Yojana) के ऑनलाईन आवेदन भरवाये जाने के संबंध में प्रकिया एवं दिशा-निर्देशः-

आपकी बेटी योजना के लिए आवेदक और लाभ

योजनान्तर्गत “गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो ऐसी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक की बालिकाओं को 2100 रु. एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 2500/- रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Aapki Beti Yojana Shala Darpan Process

(1) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि प्रपत्र-9” में प्रदर्शित समस्त सूचनाएँ भरी जानी है।

(2) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से विद्यार्थी” टैब में “लाभकारी योजनओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना” में प्रदर्शित कक्षावार बालिकाओं की “BPL” एवं “ORPHAN/SINGAL PARENT श्रेणी का चयन करते हुए सबमिट किया जाना है।

(3) “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर विद्यालय LOGIN में SCHEME का चयन करने पर प्रदर्शित बालिकाओं की संख्या को APPROVE AND LOCK किया जाना है।

(4) SCHOOL LOGIN से LOCKED सूचनाऐ DEO OFFICE LOGIN (प्रारम्भिक / माध्यमिक) के “BENEFICIARY SCHEME PORTAL पर प्रदर्शित होने पर OTP के माध्यम से FINAL SUBMIT किया जाना है।

उपरोक्त प्रकिया से पूर्व उक्त योजना की पात्र बालिकाओं का शाला दर्पण पोर्टल पर जन-आधार नं. प्रमाणीकरण अनिवार्य है क्योंकि पुरस्कार राशि का अन्तरण जन-आधार से (परिवार की मुखिया या बालिका) जुडे बैंक बातें में DBT माध्यम से किया जायेगा।

Aapki Beti Yojana BSP Portal Shala Darpan 

वर्ष 2025-26 में फाउण्डेशन द्वारा संचालित आपकी बेटी योजना में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पात्र बालिकाओं के ऑनलाईन प्रस्ताव शाला दर्पण पोर्टल (BENEFICIARY SCHEME PORTAL) पर निम्न तिथिनुसार भरवाये जाने हैः-

Aapki Beti Yojana Form Important Date

राजकीय विद्यालयों द्वारा योजना की पात्र बालिकओं की सूचना School LOGIN से LOCK करने की अन्तिम तिथि 25 December 2025

संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक / माध्यमिक द्वारा DEO OFFICE प्रमाणीकरण/ सत्यापन करना (मुख्यालय) LOGIN से (अन्तिम तिथि तक प्रमाणीकरण / सत्यापन न किये जाने पर डाटा स्वतः सत्यापित हो जायेगा)  30 December 2025

उपरोक्तानुसार निर्धारित समयावधि अनुसार योजना की पात्र बालिकाओं के ऑनलाईन प्रस्ताव की प्रक्रिया पूर्ण करवाये जाने हेतु आपके परिक्षेत्राधिन समस्त राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधानों को निर्देश प्रदान करावे, जिससे समय पर बालिकाओं को आर्थिक सहायता राशि से लाभान्वित करवाया जा सके।

सलग्न : उपरोक्तानुसर प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देश

बालिका शिक्षा फाउण्डेशन

जयपुर

www.apnigovt.com

aapki beti yojana

Aapki Beti Yojana

यह योजना वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत “गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो” ऐसी बालिकाएँ जो कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् है को लाभान्वित किया जाता है। कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत् बालिकाओं को 2100 /- रु. प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् बालिकाओं को 2500/- रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

FAQs:

1. प्रश्न: आपकी बेटी योजना क्या है?
उत्तर: यह योजना राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए है।

2. प्रश्न: योजना के लिए कौन पात्र हैं?
उत्तर: गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले परिवारों की बालिकाएँ, जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो।

3. प्रश्न: योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

4. प्रश्न: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: 25 Dec 2025 (राजकीय विद्यालयों द्वारा), 30 Dec 2025 (जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणीकरण/सत्यापन के लिए)

5. प्रश्न: योजना के तहत कितनी आर्थिक सहायता मिलती है?
उत्तर: कक्षा 1-8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 2100 रुपये और कक्षा 9-12 में अध्ययनरत बालिकाओं को 2500 रुपये प्रतिवर्ष।

6. प्रश्न: आर्थिक सहायता कैसे मिलेगी?
उत्तर: डीबीटी माध्यम से जन-आधार से जुड़े बैंक खातों में।

Aapki Beti Yojana Important Link

Shala Darpan BSP Portal Login
आपकी बेटी योजना  PDF Order
Aapki Beti Yojana Full Details in Hindi Click Here

Daily Teacher Dashboard 2025 – राजस्थान शिक्षकों के लिए जरूरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

Home
School
News
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top