ट्रान्सफर अभियान Teacher Transfer
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रान्सफर (Transfer) लम्बे समय से रुके हुए है । तृतीय श्रेणी शिक्षकों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणी के ट्रान्सफर Transfer पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के समय में किये गये थे ।
Transfer Form
2021 में शिक्षा विभाग के सभी श्रेणियों के ट्रान्सफर के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाइन फॉर्म Apply करवाए गए थे लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रान्सफर नहीं किये गये ।
Mutual Transfer
म्यूच्यूअल ट्रान्सफर प्रक्रिया में दो शिक्षक आपस में एक दुसरे की जगह ड्यूटी का स्थान बदलते है । गहलोत सरकार में जब ट्रान्सफर फॉर्म भरवाए गये थे तब म्यूच्यूअल ट्रान्सफर आप्शन बंद कर दिया गया था । और म्यूच्यूअल ट्रान्सफर भी तभी होते है जब ट्रान्सफर ओपन हो या फिर शिक्षा विभाग में ट्रान्सफर में बैन न हो ।
प्रोबेशन में ट्रान्सफर
राजस्थान में ट्रान्सफर को लेकर कुछ नियम या पाबंदिया है कि कार्मिक के प्रोबेशन में ट्रान्सफर चाहने वालो के ऑनलाइन फॉर्म नहीं लिए जाते और किसी तरीके से कार्मिक फॉर्म भर देता है और ट्रान्सफर लिस्ट में लिखा हुआ होता है कि प्रोबेशन कार्मिक को कार्यमुक्त नहीं किया जाए । लेकिन सरकार चाहे तो प्रोबेशन में भी म्यूच्यूअल ट्रान्सफर जैसी सुविधा देकर कार्मिक हित में फैसला ले सकती है ।
Deputation
कहने को तो सभी प्रकार के Deputation निरस्त कर दिए गये है और प्रतिनियुक्ति भी बंद है । लेकिन अभी बहुत से आर्डर आपने देखे होंगे जिनका अभी शिक्षक संघों ने विरोध भी किया था ।
शिक्षक संघ और ट्रान्सफर प्रयास
राजस्थान में शिक्षक संघो की बात करे तो लघभग 40-50 के आसपास है और सभी संघ अपने स्तर पर प्रयास भी करते आए है । पिछली सरकार के समय ट्रांसफर को लेकर आमरण अनशन तक किये गये लेकिन सरकार ने शिक्षको की सुनवाई नहीं की । सरकार बदल गयी परन्तु शिक्षको की समस्याए आज भी वही है । तृतीय श्रेणी शिक्षको की सबसे बड़ी जरुरत है ट्रान्सफर ।
पति-पत्नी प्रकरण :-ट्रान्सफर के लिए कार्मिको ने कोर्ट के द्वारा भी प्रयास किया है कि पति-पत्नी प्रकरण के अंतर्गत उनको एक ब्लॉक या एक जिले में ड्यूटी दी जाए , कोर्ट से ऑर्डर हो भी जाते है किन्तु निदेशक महोदय द्वारा जब तक कोर्ट आर्डर के इस आदेश की पालना नही होती , कार्मिको का कोर्ट प्रयास भी विफल है । पति-पत्नी प्रकरण मामले में प्राध्यापक मामले में तो राहत मिल जाती है पर तृतीय श्रेणी शिक्षको को नहीं ।
05 नवम्बर 2024 शहीद स्मारक ,जयपुर
05 नवम्बर 2024 को ट्रान्सफर को लेकर शिक्षक संघ और उनके साथ बड़ी मात्रा में शिक्षक शहीद स्मारक ,जयपुर में एकत्रित हो रहे है । सभी शिक्षक संघ एक साथ मिलकर प्रयास करते है तो सरकार सुनवाई कर सकती है । बिना बहुमत तृतीय श्रेणी शिक्षको के ट्रान्सफर होना बड़ा मुश्किल जो गया है ।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी ने तो यह बयाँ भी कई बार दे दिया है कि तृतीय श्रेणी शिक्षको की ट्रान्सफर मांग ही गलत है , उनको पता है कि उनके ट्रान्सफर होते ही नहीं है । ध्यातव्य है कि 2018 के समय भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और पूर्व मुख्यमंत्री महोदया वसुंधरा राजे सिंधिया जी ने तो बड़ी संख्या में ट्रान्सफर किये थे । लेकिन अब उसी सरकार के वर्तमान शिक्षा मंत्री जी शिक्षको के ट्रान्सफर करना तो दूर उनकी बात को ही गलत बता रहे है । अब ट्रान्सफर को लेकर शिक्षको की उम्मीदें दम तोडती हुई नजर आ रही है । इसलिए ही सक्रिय शिक्षक नेता और शिक्षक संघो द्वारा आने वाली 05 नवम्बर 2024 शहीद स्मारक, जयपुर में ट्रान्सफर को लेकर एकत्रित होने जा रहे है । सभी शिक्षक ज्यादा से ज्यादा साथ आए , किसी प्रकार का बहाना बनाने की बजाय आप आए और साथी शिक्षको को भी मोटीवेट करे , ट्रान्सफर आपको चाहिए , समस्याए आपको है तो आना तो आपको चाहिए ।
किसी और के ट्रान्सफर होंगे तो हमारे भी हो जाएँगे इस सोच के कारण शिक्षको के ट्रान्सफर हेतु किये गये प्रयास सफल नहीं हो पाए , शिक्षक संघ की ताकत आप सब हो , जब आप सब साथ नहीं तो कोई भी संघ क्या करेगा।
सभी शिक्षक एक्टिव रहे , Twitter से जुड़े , ट्रान्सफर के लिए प्रयास कर रहे शिक्षक ग्रुप से जुड़े । तकरीबन एक लाख शिक्षक है जो ट्रान्सफर चाहते है जिसमे से 2021 में 85,000 शिक्षको ने ट्रान्सफर हेतु फॉर्म भरे थे और उसके बाद 2022 की भर्ती के शिक्षको ने भी ज्वाइन किया है , कुल मिलाकर एक लाख शिक्षक है अब देखते है इनमे से कितने शिक्षक जयपुर आते है ।
बिना बहुमत आप खुद को हरा देंगे , आपको ट्रान्सफर चाहिए तो बहुमत जरूरी है , एक साथ करीबन 50,000 Teachers , Transfer के लिए आते है तो रिजल्ट आप खुद लीजिएगा ।
सभी शिक्षक ज्यादा से ज्यादा शेयर करे शिक्षको को मोटीवेट करे । धन्यवाद ।
प्रयासरत शिक्षक संघ
|
Whatstapp Group Join Now
इन्हें भी देखे |