Financial Assistance to Tribal Girl Students for Higher Education
Scholarship for Higher Education Tribal Girl
उद्देश्य –
राजस्थान राज्य की जनजाति छात्राओं को उन्न शिक्षा में नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित करना व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना। योजना का संचालन वित्तीय वर्ष 2023-24 से आयुक्तालय, कॉमेज शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर द्वारा किया जायेगा।
Scholarship for Higher Education Tribal GirlEligibility पात्रता |
1. छात्रा राजस्थान के अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्बन्धित होनी चाहिए।2. छात्रा निजी/राजकीय कॉलेज में सामान्य शिक्षा में निगमित अध्ययनरत् हो।3.छात्रा के माता-पिता/अभिभावक/संरक्षक/पति आयकर दाता न हो।
4.योजना हेतु आवेदनकर्ता छात्रा के बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ग करने के पश्वात् आगे निरन्तर अध्धायन में अंतराल (गैप) नहीं होना चाहिए। 5. जो छात्रा सरकार द्वारा संकलित छात्रावास में निवासरत रहकर अध्ययन कर रही है। उन्हें चत्त योजना में साम देव नहीं होगा। 6. वैद्य जन आधार एवं आधार कार्ड होना चाहिए। 7. छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो। |
Benefits –Scholarship for Higher Education Tribal Girl |
|
Online Apply Process Scholarship for Higher Education Tribal Girl
|
1.जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता हेतु प्रति शैक्षणिक वर्ष में आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भरे जायेंगे।2. आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं ।
3. पात्रता की समस्त शर्तों को पूर्ण करने वाली छात्राएं ही ऑनलाईन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन पत्रों की सम्बन्धित महाविद्यालय द्वारा गहन जांच कर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता नोडल महाविद्यालय को भिजवाया जावेगा। 5. स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन स्वीकृति की जायेगी। अपूर्ण आवेदन पत्रों को (यदि कोई हो तो) शिक्षण संस्थाओं / विद्यार्थियों को प्रतिप्रेषित (रिवर्ट) किया जावेगा। |
भुगतान प्रक्रिया-
|
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक प्रमाण-पत्र/दस्तावेजः-
1.गरीबी रेखा से ऊपर के छात्र-छात्रा के माता-पिता/अभिभावक/आयकर दाता नहीं होने बाबत् निर्धारित प्रारूप में स्वयं आय घोषणा पत्र सक्षम स्तर से प्रमाणित हो। 2. छात्र-छात्रा की पूर्व कक्षा की अंकतालिका की प्रति। 3. अध्ययनरत संस्था की फीस की रसीद |
छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रक्रिया- |
|
Income Certificate Format | Income |
Scholarship for Higher Education Tribal Girl | Higher Education Order |
Official Website for Scholarship Form | Website |
Education Department Important Order | Apnigovt |