राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ आकलन-1 के परिणामों के पश्चात् होने वाली शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) एवं आकलन-2 की तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी हुआ है। RKSMBK Aaklan 2 की दिनांक 6-7 फरवरी को निर्धारित की गई है। शीतकालीन अवकाश के पश्चात् विद्यालय पुनः प्रारंभ होने पर आरकेएसएमबीके आकलन-1 के परिणामों से अभिभावको तथा विद्यार्थियों को अवगत करवाने के साथ-साथ आरकेएसएमबीके आकलन-2 की अतिरिक्त तैयारी करवाने के लिए निम्नाकिंत निर्देश प्रदान किये जाते हैं-
Directions for RKSMBK Aaklan 2
1. कतिपय जिलों में माननीय जिला कलक्टर महोदय द्वारा शीतकालीन अवकाश की अभिवृद्धि के चलते शिविरा पंचाग में 13 जनवरी 2024 को निर्धारित शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) आयोजित नहीं करवायी जा सकी। अतः इस संबंध में उक्त पीटीएम का आयोजन नो-बैंग डे की गतिविधियों के साथ-साथ निम्नलिखित भी आयोजित किये जायें:-
दिनांक 24 जनवरी 2024
समय: प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
2. उक्त शिक्षक अभिभावक बैठक में कक्षा 3-8 के समस्त विद्यार्थियों को RKSMBK Aaklan-1 के प्रिंटेड रिपोर्ट कार्ड विद्यालय द्वारा अभिभावकों को उपलब्ध करवाये जाने हैं। कक्षाध्यापक द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के अभिभावक को रिपोर्ट कार्ड में लिखी दक्षताओं के सामने अंकित सितारों का विद्यार्थी प्रगति के साथ संबंध को समझाया जाना है तथा दक्षता सुधार में अभिभावकों से अपेक्षित सहयोग के विषय में विमर्श किया जाना है।
3. आरकेएसएमबीके आकलन-1 के परिणाम कक्षा 3-8 को हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित पढ़ाने वाले प्रत्येक शिक्षक के आरकेएसएमबीके शिक्षक ऐप पर उपलब्ध है। अतः इस संबंध में प्रत्येक विषयाध्यापक का भी यह दायित्व होगा कि जो विद्यार्थी उनके विषय में किसी दक्षता विशेष में संघर्ष कर रहे हैं तो उनके लिए अतिरिक्त प्रयासों की योजना तैयार करेंगें।
4. प्रत्येक विषयाध्यापक आरकेएसएमबीके ऐप पर विद्यार्थीवार दक्षता प्रदर्शन की सूची डाउनलोड करेंगें तथा जिन दक्षताओं में कक्षा के ज्यादातर विद्यार्थियों के एक स्टार है अर्थात् जिन दक्षताओं में उनकी कक्षा के अधिकांश विद्यार्थी संघर्ष कर रहे हैं उन दक्षाताओ को चिन्हित करेंगे तथा इसके पश्चात् विषयाध्यापक पूर्व में करवायी गई गतिविधियों में सुधार करे जिसके लिए विष्याध्यापक विद्यार्थी समूह निर्माण स्वयं के स्तर पर कुछ गतिविधियां निर्मित कर सकते है।
5. पूर्व में करवाये गये गतिविधि आधारित शिक्षण में सुधार हेतु आरकेएसएमबीके शिक्षक ऐप, पिटारा तथा वर्कबुक में कुछ सुझावात्मक गतिविधियों के वीडियो उपलब्ध करवाये गये हैं। इनके उपयोग से विद्यार्थियों में दक्षता सुधार किया जा सकता है। अर्थात् जिन विद्यार्थियों को किसी दक्षता विशेष को समझने में कठिनाई है उन्हें वह दक्षता दोबारा नये तरीके से पढ़ाकर कक्षा के अन्य विद्यार्थियों के समकक्ष लाया जा सकता है।
6. दिनांक 6-7 फरवरी 2024 को आयोज्य आरकेएसएमबीके आकलन-2 में पूछी जाने वाली दक्षताओं में नवीन दक्षताओं के साथ-साथ वे दक्षताऐं सम्मिलित होंगी जिनमें आरकेएसएमबीके आकलन-1 में राज्य के अधिकांश विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। आरकेएसएमबीके आकलन-2 में पूछी जाने वाली दक्षताओं की सूची अग्रांकित लिंक https://bit.ly/SA2-Pitara द्वारा डाउनलोड की जा सकती है।
7. शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस दक्षता सूची में निर्धारित दक्षताओं की विद्यार्थियों को तैयारी करवायी जाये ताकि विद्यार्थी प्रदर्शन में सुधारात्मक परिवर्तन प्रदर्शित हो।
RKSMBK Aaklan 2 Exam Time Table Class 3 to 8
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 3-8 के लिए आयोज्य आरकेएसएमबीके आकलन-2 की आकलन तिथियां 16 व 18 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई थी। विभिन्न जिलों में शीतलहर के कारण संबंधित जिला कलक्टर द्वारा विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किये जा रहे है। अतः आरकेएसएमबीके आकलन-2 हेतु दिनांक 16.01.2024 व 18.01.2024 के स्थान पर निम्नानुसार तिथिया निर्धारित की जाती है :-
दिनांक | वार | समयावधि | विषय |
6 फरवरी 2024 | मंगलवार | प्रात: 11:30 से 12:30 तक | अंग्रेजी |
6 फरवरी 2024 | मंगलवार | दोपहर 1:30 से 2:30 तक | हिन्दी |
7 फरवरी 2024 | बुधवार | प्रात:11:30 से 12:30 तक | गणित |