Apni Govt

राजस्थान दिवस (28.03.2025) पर शपथ ग्रहण समारोह और शपथ प्रारूप

समग्र शिक्षा – शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन निर्देश

कार्यक्रम: राजस्थान दिवस (28.03.2025) पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन।

rajasthan divas 2025

Rajasthan Divas

क्या करना है?

  1. शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करना

    • सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में।

    • शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में।

    • सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी इसमें भाग लें।

  2. शपथ ग्रहण प्रारूप के अनुसार शपथ दिलवाना।

  3. शपथ लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या दर्ज करना।

    • शालादर्पण/पीएसपी पोर्टल पर उसी दिन प्रविष्टि करना अनिवार्य।

किसे करना है?

  1. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

    • अपने क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को निर्देश देना।

    • शिक्षा विभाग के सभी संबंधित कार्यालयों में कार्यक्रम सुनिश्चित कराना।

  2. विद्यालयों के प्रधानाचार्य/संस्थापक

    • अपने विद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कराना।

    • शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करना।

  3. शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी

    • अपने कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर भाग लेना।

अन्य निर्देश:

  • सभी विद्यालयों व कार्यालयों को अनिवार्य रूप से इस कार्यक्रम का पालन करना होगा।

  • कार्यक्रम की सूचना शालादर्पण/पीएसपी पोर्टल पर उसी दिन अपडेट करनी होगी।

  • कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

Rajasthan Divas Program

1

दिनांक: 28.03.2025 को राजस्थान दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संबंध में विभागीय आदेश

Download
2 राजस्थान दिवस पर ली जाने वाली शपथ का प्रारूप Download
3 राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में नो-बैग डे कार्यक्रम अंतर्गत सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने के सम्बन्ध में। 29.03.2025 Download
4 राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् आदेश  Download

Education Department Orders

राजस्थान दिवस के सम्बन्ध में आयोजित की जाने वाले शपथ की प्रविष्टि शाला दर्पण पर विद्यालय व कार्यालय लॉगिन पर की जानी है। इसके लिए विद्यालय लॉगिन में “school” टैब  एवं कार्यालय में “विविध “ टैब में मॉड्यूल उपलब्ध करवाया जाएगा।

shala darpan rajasthan divas entry

rajasthan divas shapath

राजस्थान के सभी विद्यालय और विद्यार्थी ग्रुप में शेयर अवश्य करे – राजस्थान दिवस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top