Apni Govt

कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत अति पिछड़ा वर्ग (एम.बी.सी.) के विद्यार्थियों को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति

Pre Matric Scholarship Form 2024-25 for MBC Class 6-10

दिशा-निर्देश वर्ष 2024-25

कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत अति पिछड़ा वर्ग (एम.बी.सी.) के विद्यार्थियों को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति

पात्रता एवं शर्तें :-

1. विद्यार्थी अति पिछडा वर्ग का हो।

  • (एम.बी.सी में 1. बंजारा, बालदिया, लबाना 2. गाडिया लोहार, गाडोलिया 3.गूजर, गुर्जर 4 राईका, रैबारी (देबासी) तथा 5. गडरिया (गाडरी), गायरी जातियां शामिल है)

2. विद्यार्थी राजकीय विद्यालय अथवा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में कक्षा 06 से 10 में अध्ययनरत हो।

3 विद्यार्थी के माता-पिता या उनके संरक्षक (माता-पिता जीवित न होने पर) की वार्षिक आय 2.00 लाख सेअधिक नहीं हो। आय प्रमाण पत्र सक्षम स्तर से जारी हो।

4. विद्यार्थी जिसे केन्द्रीय, राजकीय / सार्वजनिक स्त्रोत से अध्ययनरत हेतु किसी भी प्रकार की छात्रवृति या भत्ता नहीं मिल रहा हो।

5. विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में नहीं रह रहा हो।

6. विद्यार्थी को किसी भी कक्षा में अध्ययनरत रहते हुए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए देय होगी यदि कोई विद्यार्थी अगले वर्ष भी किसी कारण से उसी कक्षा में अध्ययन करता है तो उसे दूसरे वर्ष (अथवा बाद के वर्ष के लिए) उसी कक्षा में छात्रवृत्ति देय नहीं होगी।

7. राज्य सरकार के आदेश कमांक प.3 (29) शिक्षा-6/2014 दिनांक 18.12.2014 के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति देय है।

8. योजनान्तर्गत आधार एवं जनाधार ऑथेन्टिकेशन अनिवार्य होगा।

छात्रवृति की दरें –
क्र.सं. वर्ग कक्षा दरें (10 माह हेतु)
1. छात्र  6 से 8  50/- प्र.माह
2. छात्रा  6 से 8 100/- प्र.माह
3. छात्र 9 से 10 60/- प्र.माह
4. छात्रा 9 से 10 120/- प्र.माह

आवश्यक दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण-पत्र,
  • जनआधार,
  • आधार
  • अंतिम कक्षा की अंकतालिका

छात्रवृत्ति हेतु प्रस्ताव प्रेषण की अन्तिम तिथि :-

संस्था प्रधान द्वारा पोर्टल पर वांछित सबमिट / लॉक करने की अंतिम तिथि 31.8.2024

Scholarship Portal for Apply Form 2024-25 PRE MATRIC SCHEMES
Pre & Post Matric Scholarship Scheme 2024-25 PDF Order
Educations Department All Updates Govt Orders

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top