दिशा-निर्देश वर्ष 2024-25
Pre Matric Scholarship Form 2024-25
सफाई से जुड़े और स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों को
देय पूर्व मैट्रिक (Unclean) छात्रवृत्ति कक्षा 01 से 10 में अध्ययनरत
पात्रता एवं शर्तें:-
1. विद्यार्थी सफाई से जुड़े और स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के परिवार का हो। इस हेतु स्थानीय निकाय/ सक्षम स्तर से जारी प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा।
2. विद्यार्थी राजकीय विद्यालय अथवा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में कक्षा 01 से 10 में अध्ययनरत हो।
3. विद्यार्थी जिसे केन्द्रीय, राजकीय / सार्वजनिक स्त्रोत से अध्ययनरत हेतु किसी भी प्रकार की छात्रवृति या भत्ता नहीं मिल रहा हो।
4. विद्यार्थी को किसी भी कक्षा में अध्ययनरत रहते हुए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए देय होगी यदि कोई विद्यार्थी अगले वर्ष भी किसी कारण से उसी कक्षा में अध्ययन करता है तो उसे दूसरे वर्ष (अथवा बाद के वर्ष के लिए) उसी कक्षा में छात्रवृत्ति देय नहीं होगी।
5. विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में नहीं रह रहा हो।
6. राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प.3 (29) शिक्षा-6/2014 दिनांक 18.12.2014 के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति देय है।
7. योजनान्तर्गत आधार एवं जनाधार ऑथेन्टिकेशन अनिवार्य होगा एवं केन्द्रांश राशि का भुगतान आधार से सीडेड बैंक खाते में किया जायेगा।
B. छात्रवृति की दरें –
Dayscholars वार्षिक अनुदान 3500 कक्षा 1 से 10
Hostellers
कक्षा 3 से 10 वार्षिक अनुदान 8000
आवश्यक दस्तावेज
- अभिभावक के सफाईकर्मी या जोखिम पूर्ण व्यवसाय में लगे होने का प्रमाण पत्र,
- जनआधार,
- आधार।
- अंतिम कक्षा की अंकतालिका
छात्रवृत्ति हेतु प्रस्ताव प्रेषण की अन्तिम तिथि- अंतिम तिथि 31.08.2024
Scholarship Portal for Apply Form 2024-25 | |
Pre & Post Matric Scholarship Scheme 2024-25 | PDF Order |
Educations Department All Updates | Govt Orders |