मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना Mukhyamantri kisan Free Shiksha Yojna 2024-25 |
|
योजना का नाम |
|
योजना वर्ष | 2024-25 (01.07.2024) |
योजना का आरम्भ | 2024 |
लाभार्थी | अल्प आय वर्ग, लघु सीमांत/बटाईदार किसानो और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के अध्ययनरत छात्र-छात्रा |
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना विवरण |
राज्य सरकार का संकल्प पत्र 2023 के विभागीय बिन्दु संख्या 03. 100 दिन की कार्य योजना में सम्मिलित विभागीय बिन्दु सं. 01 (अ.शा. टीप क्रमांकः प.10 (3) शिक्षा/ग्रुप-3/2022- 01974 जयपुर दिनांक 11-01-2024) एवं बजट वर्ष 2024-25 की घोषणा के बिन्दु संख्या 27 यथा- “सभी वंचित वर्गों तक भी शिक्षा की पहुंच को सुलभ करने की दृष्टि से, मैं आगामी वर्ष से अल्प आय वर्ग, लघु सीमांत/बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्राओं को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा करती हूं।” के अनुसार अल्प आय वर्ग (रुपये 2.50 लाख तक वार्षिक आय), लघु सीमांत/बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जायेगी। यह योजना नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 (दिनांक 01.07.2024) से लागू होगी।
|
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
Mukhyamantri kisan Free Shiksha Yojna Eligibility |
||||||||||||||||||||||||||||||||||
निम्न श्रेणी के राजस्थान के मूल निवासी अभिभावकों (माता-पिता) के बच्चों को इस योजना के अंतर्गत लाभांवित किया जाएगाः-
(ग.) बटाईदार किसान एवं खेतिहर श्रमिकः- बटाईदार किसान, कृषि की उस व्यवस्था को कहा जाता है जिसमें जमीन का मालिक उस पर काम करने वाले किसान को अपनी जमीन का प्रयोग करने का अधिकार इस शर्त पर देता है कि किसान अपनी फसल का कुछ हिस्सा उसके हवाले कर देगा। खेतिहर श्रमिक/भूमिहीन/कृषि मजदूर से अभिप्राय उन व्यक्तियों से है जिनके पास अपनी स्वयं की कोई कृषि भूमि नहीं होती, किन्तु जो कृषकों की भूमि पर एक मजदूर/श्रमिक के रूप में कार्य करते है अथवा जिनके पास अपनी थोड़ी-सी कृषि योग्य भूमि है और वह अपने परिवार के लोगों के भरण-पोषण के लिए कृषि मजदूर बनकर कार्य करता है। बटाईदार किसान एवं खेतिहर श्रमिक जिनके पास निम्न दस्तावेज हो-
(घ.) लघु सीमांत/बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों के अभिभावक (माता-पिता) की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये या इससे कम हो। यदि आवेदनकर्ता उपरोक्त किसी भी श्रेणी में पात्रता रखता है तो इस आशय का स्वलिखित शपथ पत्र आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत/संलग्न करेगा। |
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना की क्रियान्वयन का दायित्वः |
इस योजना का क्रियान्वयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के माध्यम से किया जाएगा। प्रवेश नीति 2024-25 में आवश्यक दिशा-निर्देश सम्मिलित किए जाएंगे। आवेदन पत्र में निर्धारित कॉलम में आवेदनकर्ता द्वारा ‘हां’ करने पर संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रवेश नीति में फीस से संबंधित बिंदुओं को सम्मिलित कर लिया जायेगा तथा महाविद्यालयों की फीस संरचना में संबंधित परिवर्तन कर दिये जायेंगे। |
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना क्रियान्वयन की मॉनिटरिंगः |
योजना के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय एवं आयुक्तालय स्तर पर की जायेगी। |
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र-छात्रा द्वारा शपथ पत्र |
शपथ पत्र मैं… प्रमाणित करता हूं/करती हूं कि मेरे पुत्र/पुत्री श्री…… यह अभिभावक (माता-पिता) अल्प आय वर्ग, लघु/सीमांत/बटाईदार किसान और खेतिहर श्रमिक की श्रेणी में आते है। हस्ताक्षर शपथकर्ता |
Mukhyamantri kisan Free Shiksha Yojna Apply Online |
इस योजना की शुरुआत 1.07.2024 से की जाएगी जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन की जानकरी वेबसाइट पर दे दी जाएगी । |
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना आदेश | Kisan Shiksha Yojna |
Education Department Important Pdf | Apnigovt |