MGGS पदास्थापन 2024 के लिए आवेदन 15.07.2024 से 22.07.2024 तक ऑनलाइन हो रहे है यहाँ पदस्थापन फॉर्म को लेकर काफी confusen कार्मिको को है इनका समाधान करेंगे
MGGS Vacancy 2024
कैसे पता करे कि हमारा फॉर्म भरा जा चूका है ?
Apply पर क्लिक करे यहाँ क्लिक करेंगे तो आलरेडी एप्लाइड या आपका फॉर्म ओपन होगा इसे देखे
MGGS Form का प्रिंट कैसे लेवे ?
Apply पर क्लिक करे प्रिंट का आप्शन या आइकॉन आ जाएगा
क्या प्रोबेशन कार्मिक फॉर्म भर सकते हैं ?
हाँ
क्या प्रोबेशन कार्मिक के फॉर्म भरने से उनका प्रोबेशन फिर से होगा ?
नहीं , आपका प्रोबेशन फिर से नहीं होगा MGGS का टाइम भी आपकी सर्विस में काउंट होगा यानि आपकी जोइनिंग से लेकर MGGS का टाइम ऐड करते हुए आपको टोटल 2 वर्ष पूर्ण करने है
प्रोबेशन कार्मिक के MGGS जोइनिंग के बाद स्थायीकरण कहा से होंगे ?
आपका स्थायीकरण वर्तमान जिले से होगा यानि आपके मूल पदस्थापन से
क्या लेवल 1 और लेवल 2 के कार्मिक दो फॉर्म भर सकते हैं ?
हाँ आप दो आवेदन कर सकते है पहला अपनी मूल पोस्ट और दूसरा कंप्यूटर टीचर के लिए जिसके लिए आपके पास विभागानुसार योग्यता होनी चाहिए
पीटीआई फॉर्म भर सकते है क्या ?
जी हाँ
स्पेशल टीचर आवेदन कर सकते है क्या ?
जी हाँ 19.07.2024 से आपके आवेदन शुरू कर दिए गये है
MGGS Syllabus क्या है ?
विभागीय योजनाए 20 अंक की और 80 अंक की अंग्रेजी भाषा दक्षता के प्रश्न
MGGS या मॉडल स्कूल के लिए खाली पदों की पीडीऍफ़ लिस्ट कहा से मिलेगी
MGGS में इच्छित स्कूल नही मिला तो क्या ज्वाइन करना जरुरी है ?
जी हाँ ज्वाइन करना जरुरी है
MGGS Vacancy 2024 Exam Date ?
पीटीआई और कंप्यूटर टीचर के इंटरव्यू होंगे या एग्जाम ?
एग्जाम
मॉडल स्कूल और MGGS के लिए दो फॉर्म भरने है क्या ?
इस बार एक ही फॉर्म का आप्शन आ रहा है
MGGS Form Edit/Update Kaise Kare
एडिट प्रोसेस नहीं है आप डिलीट करे और फिर से आवेदन करे
लेवल 2 हिन्दी, संस्कृत , सामाजिक विज्ञान के पद होंगे क्या ?
विभाग के नियम अनुसार सेकेंडरी तक लेवल 2 के अंग्रेजी , विज्ञान- गणित के शिक्षक ही लिए जाते है
4 साल बाद इच्छित स्थान या वापिस मूल पदस्थापन पर भेजेंगे ?
अभी ऐसा कोई फिक्स रूल नहीं है