Apni Govt

KGBV/नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति तथा साक्षात्कार हेतु विज्ञप्ति/दिशा- निर्देश

KGBV Vacancy 2025

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद – कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय भर्ती 2024-25

संस्था: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्
पता: डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, राजीव गांधी विद्या भवन, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, जयपुर-302017
ईमेल: rajsmsa.girlsedu@rajasthan.gov.in,

rajsmsa.dc6@rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर: 0141-2715522, 2715519


KGBV विज्ञप्ति

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में राजकीय शिक्षिकाओं / शिक्षक / वार्डन के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति / पदस्थापन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

kgbv vacancy 2025

KeyPoint

  • किसी भी जिले की शिक्षिकायें/शिक्षक / कार्मिक (प्रतिबंधित जिलों / टीएसपी क्षेत्रों को शामिल करते हुए) पदों की पात्रता एवं योग्यता के अनुसार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • Probation में कार्यरत कार्मिक भी आवेदन के लिए पात्र 
  • 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत पदस्थापित शिक्षिका को इच्छित जिला आंवटित किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 21 फरवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि: 07 मार्च 2025
  • ऑनलाइन साक्षात्कार तिथि: 24 मार्च 2025 से – 09 अप्रैल 2025
  • परिणाम की संभावित तिथि: अप्रैल 2025

रिक्त पदों का विवरण

क्र.सं. पद का नाम साक्षात्कार की तिथि जिले का नाम
1 शिक्षिका (कक्षा 6 से 8) 24.03.2025 समस्त जिले
2 वार्डन (कक्षा 9 से 12) 09.04.2025 समस्त जिले
3 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विद्यालय के अध्यापक 24.03.2025 समस्त जिले

पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया

  1. पात्रता: केवल राजस्थान शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला अध्यापिकाएँ / महिला कार्मिक इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। अन्य पदों के लिए विभागीय पात्रता एवं योग्यता आवश्यक होगी।
  2. आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवार शाला दर्पण पोर्टल अथवा https://rajsmsa.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Helpline

 

आवेदन संबंधित सहायता के लिए संपर्क करें:
हेल्पलाइन नंबर: 0141-2715522, 2715519

👉 आवेदन करने के लिए यहाँ जाएं: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद पोर्टल

📌 अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और अपने दस्तावेज़ तैयार रखें!

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों / नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति तथा साक्षात्कार हेतु आवश्यक मापदण्ड / दिशा-निर्देश/शर्ते 

1. प्रतिनियुक्ति हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय (बालिका) हेतु केवल राजस्थान शिक्षा विभाग में कार्यरत राजकीय महिला अध्यापिका /कार्मिक आवेदन हेतु पात्र है एवं अन्य पदों के लिए पदों की पात्रता एवं योग्यता के अनुसार आवेदन हेतु राजस्थान शिक्षा विभाग में कार्यरत राजकीय कार्मिक पात्र है।

2 साक्षात्कार के माध्यम से चयनित शिक्षक/शिक्षिका को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज KGBV में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होगें।

3.आवेदन पत्र में अथवा संलग्न दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेज में किसी भी सूचना के गलत पाए जाने पर अभ्यर्थी का चयन किसी भी समय निरस्त कर उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

4. प्रतिनियुक्ति समाप्ति के पश्चात पुनः प्रतिनियुक्ति से पूर्व मूल विभाग में न्यूनतम एक वर्ष की सेवा अवधि अनिवार्य है।

5. राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण सेवा नियम 2011 के अन्तर्गत नियुक्त कार्मिक आवेदन के लिए पात्र नहीं है।

7.Apply Online for KGBV- केजीबीवी / नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में प्रतिनियुक्ति हेतु केवल ऑन-लाईन (Online) आवेदन ही मान्य होगें।

7.ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21.02.2025 से 07.03.2025 तक शाला दर्पण पॉर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से स्वयं की लॉगिन आई.डी. से केजीबीवी/ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों के पदों हेतु आवेदन किया जा सकेगा। 

8.Online Interview ऑनलाइन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर/शाला दर्पण स्टाफ विण्डो पर प्रेषित की जायेगी।

9.आवेदनकर्ता अधिकतम दो जिलो तथा उसमें संचालित तीन ब्लॉक (प्रति जिला) हेतु आवेदन कर सकते है, इसके उन्हे केवल एक बार ही साक्षात्कार देना होगा।

10. जिले में “कहीं भी (Anywhere) का विकल्प चयन करने के पश्चात अन्य ब्लॉक का चयन नहीं किया जा सकेगा।

11. Form 10 Update- आवेदनकर्ता से संबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र 10 (P-10) से ली जायेगी अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र 10 (P-10) का अद्यतन (Update) संस्था प्रधान से करवा लेवें।

12. KGBV Form Edit/ Delete Kaise Kare -आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन को गलत अथवा त्रुटिपूर्ण भरे जाने की स्थिति में आवेदन को निरस्त (Delete) विकल्प का चयन कर आवेदन करने की अन्तिम तिथि अथवा समय से पूर्व पुनः आवेदन कर सकते  है।

14. Age Limit-आवेदनकर्ता की आयु दिनांक 01.01.2025 को 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।

पात्रता की शर्ते

1. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग प्रारंभिक / माध्यमिक एवं पंचायत राज विभाग में कार्यरत किसी भी जिले की शिक्षिकायें/शिक्षक / कार्मिक (प्रतिबंधित जिलों / टीएसपी क्षेत्रों को शामिल करते हुए) केजीबीवी /नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय (मेवात) के स्कूल मय छात्रावास / केवल छात्रावासों में पदों की पात्रता एवं योग्यता के अनुसार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

(नोट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय (बालिका) हेतु केवल राजस्थान शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला अध्यापिका / कार्मिक आवेदन हेतु पात्र है एवं अन्य पदों के लिए पदों की पात्रता एवं योग्यता के अनुसार आवेदन करने के लिए पात्र होंगें।)

2. Probation -परिवीक्षाकाल में कार्यरत कार्मिक भी आवेदन के लिए पात्र होंगी।

3. साक्षात्कार में चयनित कार्मिक को 04 वर्ष की अवधि के लिए निम्नानुसार पदस्थापित जायेगा तथा चार वर्ष की अवधि उपरान्त एक वर्ष सेवा में विस्तार किया जा सकेगा-

(i) Transfer स्थानान्तरण में शिथिलन- केजीबीवी टाईप-3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों / नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों के लिए चयनित शिक्षिकाओं को स्थानान्तरण में शिथिलन प्रदान करतें हुये छात्रावास के निकटतम नोडल अथवा फीडर विद्यालय में पदस्थापन किया जायेगा।

(ii) KGBV टाईप-1 एवं 3 के कक्षा 6 से 8 के केवल छात्रावास एवं विद्यालय मय छात्रावास / नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय मय छात्रावास के लिए चयनित शिक्षिकाओं को KGBV/ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय मय छात्रावास में ही प्रतिनियुक्त किया जायेगा।

4.School Time and Hostel Time-  KGBV टाईप 3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों हेतु वार्डन / सहायक वार्डन के लिए चयनित कार्मिक को विद्यालय समय में पदस्थापित विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाना होगा। विद्यालय समय उपरान्त इन शिक्षिकाओं को छात्रावास में आवासीय सेवायें देनी होंगी।

5. Transfer स्थानान्तरण में शिथिलन एवं इस पदस्थापन / प्रतिनियुक्ति की नीति में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का अधिकार राज्य सरकार में निहित होगा।

6. केजीबीवी टाईप 1, टाईप 3. टाईप 4 एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त राजकीय शिक्षिकाओं को छात्रावास में आवासीय सेवा के दौरान नियमित वेतन/भत्ते / मकान किराया भत्ता सहित अन्य सुविधाएं नियमानुसार जारी रहेंगी। लेकिन परिवीक्षाधीन शिक्षिकाओं को नियमानुसार नियत वेतन ही देय होगा।

7.मानदेय-केजीबीवी टाईप-3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों हेतु वार्डन / सहायक चार्डन/के लिए चयनित शिक्षिका को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा छात्रावास में आवासीयता के आधार पर नियमानुसार मानदेय देय होगा।

8. (5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत पदस्थापित शिक्षिका को इच्छित जिला आंवटित किया जायेगा।) केजीबीवी टाईप 1, टाईप 3 एवं टाईप 4 एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त शिक्षिका द्वारा 04 वर्ष अथवा सेवा विस्तार सहित 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत संतोषजनक आवासीय सेवा का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर पदस्थापित शिक्षिका को इच्छित जिला आंवटित किया जायेगा। राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा इच्छित जिले में पदस्थापन के लिए निदेशक माध्यमिक / प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर हेतु कार्यमुक्त किया जायेगा।

9. कार्मिकों के चयन से लेकर इच्छित जिलें / मूल जिले में भेजे जाने तक पदस्थापन से सम्बन्धित समस्त अधिकार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के पास ही होगा।

10. एक शैक्षिक सत्र में अधिकतम 45 दिवसों का गैर आवासीय सेवायें (Non Residential Leave/ NRL) देने का प्रावधान -सामान्य परिस्थितियों में केजीबीवी एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में आवासीय सेवायें दे रहे कार्मिक को दीर्घकालीन (ग्रीष्मावकाश, शीतकालीन एवं मध्यावधि) अवकाशों के अतिरिक्त एक शैक्षिक सत्र में अधिकतम 45 दिवसों का गैर आवासीय सेवायें (Non Residential Leave/ NRL) देने का प्रावधान किया गया है।

11. अवकाश नियम -सभी प्रकार के केजीबीवी एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयमें कार्यरत प्रत्येक शिक्षिका एक माह में रविवार सहित अधिकतम 02 दिवस के राजपत्रित अवकाशों का उपभोग कर सकेगी। रविवार सहित शेष अवकाशों के दिन केजीबीवी छात्रावास में आवासीय सेवाएँ देनी होगी।

14. केजीबीवी एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के लिए पदस्थापित कार्मिक को अपने 04 वर्ष तक आयु के बच्चें की देखभाल के लिए स्वयं के खर्चे पर व्यस्क महिला केयर टेकर रखनें की अनुमति होगी तथा स्वयं के अधिकतम 11 वर्ष तक की बालिका एवं 06 वर्ष के बालक को अपने साथ छात्रावास में रखने की अनुमति होगी।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों / नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों के रिक्त पदों हेतु ऑनलाईन साक्षात्कार में भाग लेने वाली अभ्यर्थियों के लिये विशेष निर्देश

1. इंटरव्यू Microsoft team के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किये जायेंगे।

2. समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटोप डेस्कटॉप / मोबाईल में Microsoft team सॉफ्टवेयर / एन इंस्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे-कैमरा तथा ऑडियो डिवाइस (माइक एवं स्पीकर) हो व अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।

3. प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहां पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विद्युत सप्लाई (पॉवर बैकअप) एवं पर्याप्त रोशनी हो। उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान से इन्टरव्यू दे सकता है।

4. प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही इन्टरव्यू पैनल के समक्ष ऑनलाईन उपस्थित होना होगा।

5. ध्यान रहे कि अभ्यर्थी का कैमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं फोकस अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।

6. अभ्यर्थी को जब तक पैनल द्वारा कॉल न किया जाये वह अपना कैमरा, माईक, स्पीकर आदि को बंद रखें।

7. इंटरव्यू पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल इंटरव्यू रूम में प्रवेश करेगा। अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।

8. अभ्यर्थी जहां से इंटरव्यू दे रहा है वहां आसपास किसी प्रकार की तेज आवाज व व्यवधान नहीं हो, यह सुनिश्चित कर लें।

9. अभ्यर्थी के मोबाईल नं० (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा जाएगा) पर इंटरव्यू दिनांक, स्लॉट, समय विवरण और संबंधित पैनल रूम का लिंक Text Message अथवा WHATS APP द्वारा भेज दिया जाएगा। अतः अपना स्टॉफ विन्डो/मोबाईल चैक करते रहें।

10. अभ्यर्थी का जो नाम आवेदन पत्र में होगा उसी नाम से माईक्रोसाफ्ट टीम एप में अपने आप को रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वर्चुअल इंटरव्यू रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम माइक्रोसाफ्ट टीम एप में दिखाई देना चाहिए।

11. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के साथ / पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए।

KGBV Vacancy PDF Order

रिक्त पदों की सुचना इस पीडीऍफ़ में देखे – Download PDF

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता हेतु इसे देखे

kgbv vacancy 2025

Apni Govt

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top