GPA Proposal 2024-25 SIPF New Par Online Apply Kaise Kare

सभी कार्मिकों को सत्र 2024-25 के GPA Proposal समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हैं जिसके लिए विभाग का आदेश जारी हो चूका हैं और इससे पूर्व विभाग द्वारा GPA प्रोफाइल अपडेट का आदेश आया था I अत: सभी कार्मिको को (प्रोबेशन और स्थायी ) को अपना GPA Proposal ऑनलाइन करना अनिवार्य है I

How to Update GPA Profile and Nominee Details in GPA Proposal

सभी कार्मिको अपना GPA फॉर्म ऑनलाइन करने से पहले अपनी नॉमिनी और प्रोफाइल डिटेल्स अपडेट करे ताकि GPA Proposal में किसी प्रकार की त्रुटि न हो , सबसे पहले जानते है प्रोफाइल / नॉमिनी डिटेल अपडेट करने का स्टेप टू स्टेप तरीका 

  • Step 1 :- कार्मिक अपनी SSO id लॉग इन करे I
  • Step 2 :- मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना (इस योजना का प्राचीन नाम -मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना) आइकॉन पर क्लिक करे I
  • Step 3:- यहाँ आपको स्क्रीन पर  Dashboard के निचे कर्मचारी विवरण दिखेगा , इस पर क्लिक करे I
  • Step 4:- इसके बाद कर्मचारी प्रोफाइल देखे पर क्लिक करे I
  • Step 5. :- नॉमिनी ऐड या डिलीट आप यहाँ से अपडेट करे I

GPA PROPOSAL 2024-25 प्रस्ताव पत्र, प्रोफाइल और नॉमिनी ऐड / अपडेट कैसे करे 

GPA Proposal Fill Kaise Kare Full Details 

सवाल :- GPA PROPOSAL 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किसे करना है ?

जवाब:- सभी कार्मिको/अधिकारियों को प्रस्ताव पत्र भरना अनिवार्य हैं और प्रिमियम विकल्प भरना अनिवार्य है आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से एसआईपीएफ पोर्टल में प्रस्ताव पत्र की पूर्ति कराया जाना आवश्यक है। इसी के साथ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से प्रीमियम विकल्प भराया जाना भी अनिवार्य है।

सवाल :-GPA Proposal  कोई कार्मिक प्रीमियम कटौती नहीं करवाना चाहे तो क्या होगा ?

जवाब:- ऐसे कार्मिक कोई भी विकल्प प्रस्तुत नहीं कर यदि कोई प्रीमियम कटौती नहीं कराना चाहते है, तो उनकी प्रीमियम कटौती आहरण एवं वितरण अधिकारी  द्वारा  नहीं की जायेगी, ऐसे कार्मिकों को केवल मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के अनुसार बीमाधन के लाभ इस विभाग के MCDBY कार्यालय द्वारा देय होंगे।
सवाल :-पुलिस विभाग के वर्दीधारी अधिकारी / कर्मचारी और समहू व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का नियम क्या है ?
जवाब:- पुलिस विभाग के वर्दीधारी अधिकारी / कर्मचारी, जिनके लिए पृथक से इस विभाग द्वारा जीपीए (पुलिसकर्मी) योजना संचालित की जा रही है, राज्यकर्मियों के लिए जारी उक्त योजना के अन्र्तगत बीमित समूह में सम्मिलित नहीं माने जावेंगे।
सवाल :-उक्त पालिसी GPA Proposal के अन्तर्गत बीमित समूह में निम्न कार्मिक सम्मिलित माने जावेगें?
जवाब:-
  •  वे राज्यकर्मी जिनकी नियुक्ति तिथि 30.04.2024 एवं इससे पूर्व है और उनका प्रीमियम दिनांक 31.05.2024 तक साधारण बीमा निधि के सम्बन्धित बजट हैड (8011-00-107-01-00) में जमा हो गया है, वे सभी कर्मचारी दिनांक 01.05.2024 से कवर माने जायेंगे।
  • वे राज्यकर्मी जिनकी नियुक्ति तिथि 01.05.2024 एवं इसके पश्चात है और उनका प्रीमियम प्रोरेटा बेसिस पर साधारण बीमा निधि के सम्बन्धित बजट हैड (8011-00-107-01-00) में जमा हो गया है, प्रीमियम जमा की तिथि से कवर माने जायेंगे।

सवाल :-क्या प्रोबेशन कार्मिको को भी GPA Proposal  प्रीमियम कटौती करवानी है ?

जवाब:- यह योजना वित्त (नियम) विभाग की अधिसूचना संख्या प. 12 (6) वित्त / नियम / 05 दिनांक 13.03.2006 के अन्तर्गत नियुक्त प्रोबेशनर ट्रेनीज पर भी लागू होगी। अतः ऐसे सभी कर्मचारियों से ऑनलाइन प्रस्ताव / मनोनयन फार्म एवं प्रीमियम विकल्प भरवाकर उनके माह अप्रैल देय मई 2024 के वेतन से प्रीमियम की कटौती आईएफएमएस 3.0/ पे मैनेजर पोर्टल/पीआरआई पे-मैनेजर / ई-ग्रास पोर्टल पर करवाये जाने का दायित्व संबंधित डीडीओ का होगा।

सवाल :-कार्मिक के वेतन से प्रीमियम कटौती के बावजूद भी किस स्थिति में कार्मिक को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ?

जवाब:- यदि वेतन से प्रीमियम काट लिया गया है और मृत्यु तिथि से पूर्व बजट हैड 8011-00-107-01-00 में जमा नहीं कराया गया है तो साधारण बीमा निधि में समय पर प्रीमियम जमा नहीं कराने / विलम्ब से जमा कराये जाने के कारण उत्पन्न होने वाला दायित्व संबंधित डीडीओ वहन करेंगे। बीमा अधिनियम 1938 के सेक्शन 64 वी.वी. के अनुसार प्रीमियम एडवान्स में विभाग में प्राप्त होना आवश्यक है। अतः किसी कर्मचारी की मृत्यु/क्षति की दशा में उसकी मृत्यु क्षति पश्चात् जमा कराया गया प्रीमियम विभाग द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा और न ही उसे कोई मृत्यु/क्षति पश्चात् लाभ देय होगा।

सवाल :-क्या GPA Proposal  2024-25 के किए 350 रूपये का प्रीमियम है ?

जवाब:- नहीं इस बार 700,1400,2100 ये तीन ही कटोती है ?

GPA PROPOSAL 2024-25 के लिए प्रीमियम राशि

श्रेणी बीमाधन कार्मिक के वेतन से प्रीमियम कटौती
1. 10 लाख 700/-
2. 20 लाख 1400/-
3. 30 लाख 2100/-
सवाल :-कार्मिक की 01.05.2024 एवं इसके पश्चात् नियुक्त होने पर प्रीमियम कटौती का नियम क्या होगा ?
जवाब:-

दिनांक 01.05.2024 एवं इसके पश्चात् नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों पर भी उक्त योजना लागू होगी तथा श्रेणी संख्या 1 से 3 में से कोई एक विकल्प लेने की स्थिति में उनके प्रथम वेतन से वर्ष 2024-25 के लिए प्रीमियम एकमुश्त कटौती आईआरडीए के नियमानुसार प्रोरेटा बेसिस के आधार पर की जाएगी एवं कर्मचारियों से प्रस्ताव पत्र (मनोनयन एवं प्रीमियम विकल्प) अवश्य एसआईपीएफ पोर्टल पर भरवाया जाएगा। उक्त कार्मिकों को प्रीमियम जमा कराने की तिथि से पॉलिसी कवर प्राप्त होगा।
प्रोरेटा बेसिस आधारित प्रीमियम गणना करने का सूत्र निम्नानुसार है:
प्रीमियम X नियुक्ति दिनांक से 30.04.2025 तक शेष दिनों की संख्या /365
सवाल :-वेतन बिल /चालान (IFMS 3.0 / Pay Manager Portal/ PRI Pay Manager/ E-Grass Portal) द्वारा प्रीमियम जमा करवाने के लिए बजट मद क्या हैं ?
जवाब :-
8011
  • बीमा तथा पेंशन राशि
107
  • राज्य सरकारी कर्मचारी समूह बीमा योजना
(01)
  • राज्य कर्मचारी व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना

GPA Proposal  प्रीमियम कटौती, GPA Print करने का स्टेप टू स्टेप तरीका

  • Login into Employee SSO id
  • Click on SIPF New
  • Click on GPA
  • Now GPA Proposal and Fill your Form

GPA Proposal  प्रीमियम कटौती की पूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करवा दी गयी है किसी भी समस्या हेतु आपको कमेंट कर सकते है ।

www.apnigovt.com

  • SIPF Official Website
 SIPF
  • GPA Circular 2024-25 PDF Order
 Download Here
  • GPA Order 30.10.2023
Download Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top