Free Laptop Yojna Ke Liye Apply Kaise Kare

निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना Free Laptop Yojna

राज्य के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8, 10, प्रवेशिका एवं कक्षा 12 (कला, वाणिज्य, विज्ञान) एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर राज्य स्तरीय पात्रता हेतु 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक एवं जिला स्तर की पात्रता हेतु न्यूनतम 70 प्रतिशत या इससे अधिक के मेधावी विद्यार्थीयों का चयन राज्य सरकार के पत्रांक दिनांक 17.10.2016 एवं 10.02.2017 के निर्देशानुसार किया जाकर कुल 27900 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण (Free Laptop Yojna) किये जाने का प्रावधान है।

निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना Free Laptop Yojna Overview

योजना का नाम  निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना
योजना की शुरुआत  2013
योजना  से लाभान्वित  कक्षा 8, 10,12 की परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थी
योजना का उद्देश्य राजकीय विद्यालयों के  कक्षा 8, 10, प्रवेशिका एवं कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ावा देना
योजना की ऑफिसियल वेबसाइट RajEduboard

Eligibility for Free Laptop Scheme निःशुल्क लैपटॉप के लिए पात्रता

कक्षा 8 के लिए :-

  • कक्षा 8 के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजस्थान राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले प्रथम 6000 विद्यार्थी तथा
  • जिला स्तर पर कक्षा 8 के प्रारम्भिक शिक्षा पात्रता के अनुसार केवल राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रथम 100-100 विद्यार्थी योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होगें।
  • राज्य स्तर पर (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक)
  • जिला स्तर पर (न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक)
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
कक्षा 10 के लिए :-

  • कक्षा 10 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजस्थान राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले कक्षा 10 के प्रथम 5880 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं
  • प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाल विद्यार्थी एवं इसी प्रकार
  • जिला स्तर पर लैपटॉप वितरण हेतु कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाल जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार केवल राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रथम 98 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं
  • प्रवेशिका परीक्षा में जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी योजना का लाथ लेने हेतु पात्र होंगे।
  • राज्य स्तर पर (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक)
  • जिला स्तर पर (न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक)
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
कक्षा 12 के लिए :-

  • कक्षा 12 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाल राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार राजस्थान राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करते वाल कक्षा 12 के सथी संकायों में 5880 एवं
  • वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रथम 120 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदान किये जायेंगे। 
  • जिला स्तर पर लैपटॉप वितरण हेतु कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाल जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार केवल राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी संकायों में 98 लैपटॉप
  • एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के जिले में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाल विद्यार्थी योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होगें।
  • राज्य स्तर पर (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक)
  • जिला स्तर पर (न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक)
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
free laptop yojna

Free Laptop Yojna ke Liye Documents

  • Income Certificate (विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।)
  • Aadhar Card
  • Janadhar Card
  • Marksheet
  • SSO Id
  • Mobile No.
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Free Laptop Yojna Apply Online

  • Online Form Official website https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन भरा जाएगा । 
  • जब विभाग द्वारा इसके फॉर्म ऑनलाइन करवाए जाएँगे तब विभागीय आदेश और ऑनलाइन लिंक शुरू होगा। 
  • जिसके लिए आप विभागीय आदेश और ऑनलाइन लिंक को इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते है। 
वर्ष 2021-22 टेबलेट की संख्या 
कक्षा 8 9300
कक्षा 10 9114
प्रवेशिका 171
कला 4448
कॉमर्स 639
विज्ञान 4012
वरिष्ठउपाध्याय 177
कुल 27861
वर्ष 2022-23 टेबलेट की संख्या 
कक्षा 8 9300
कक्षा 10 9114
प्रवेशिका 175
कला 4450
कॉमर्स 635
विज्ञान 4012
वरिष्ठउपाध्याय 180
कुल 27866

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top