Class 8th Exam form Online Apply

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8), 2024 एवं प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5), 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 12 जनवरी 2024 से शुरू किया जा रहा है और इसकी अंतिम दिनांक 31.01.2024 तक है इससे पूर्व सभी विद्यालय Class 8th Exam form Online Apply & Class 5th Exam form Online Apply प्रकिया को पूर्ण कर लेवे । और फॉर्म भरने से पूर्व विद्यार्थी शाला दर्पण का डेटा फॉर्म 5, फॉर्म 7A और प्रपत्र 9 को अवश्य पूर्ण करे। किसी भी नए अपडेट के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया गया है उसे चेक करते रहे।

  1. उपर्युक्त दोनों परीक्षाओं Class 8th or Class 5th Exam के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12.01.2024 से प्रारंभ किए जा रहे हैं।
  2. राजकीय विद्यालय / राजकीय संस्कृत विद्यालय / मूक बधिर विद्यालय / अंध विद्यालय/निजी विद्यालय/मदरसों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से अपने विद्यालय के कक्षा 5 एवं 8 के नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवायेंगे।
  3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 31.01.2024 है। इस समय सीमा के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  4. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 5 एवं 8 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की वांछित सूचनाएं सम्बन्धित पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख के अनुसार शत प्रतिशत सही हों। वे उक्त सूचनाओं की विशुद्धता सुनिश्चित करेंगे।
  5. सम्बन्धित पार्टल पर ऑनलाइन ‘आवेदन पत्र मॉड्यूल में प्रत्येक परीक्षार्थी की समस्त सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। विद्यार्थी का विवरण विद्यालय अभिलेख के अनुसार मिलान होने पर ही आवेदन को सबमिट / लॉक किया जाना है। किसी भी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता होने पर सर्वप्रथम संस्था प्रधान शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर सम्बन्धित मॉड्यूल में वांछित संशोधन करेंगें तत्पश्चात पुनः आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया संपादित करेंगे।
  6. परीक्षार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने से पूर्व सुनिश्चित कर लें कि दोनों का साइज 5 से 50 Κ.Β. के मध्य हो तथा वे JPG/JPEG फॉर्मेट में ही हो।
  7. परीक्षार्थी के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होने के बाद आवेदन को व्यू टैब के माध्यम से डाउनलोड किया जाकर इसकी पुनः जांच की जानी है।

Class 8th Exam Online Form प्रक्रिया के चरण:-

Class 8th Exam form Online Apply

✅सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल के 8th Board टैब को क्लिक करें।

✅ अब स्कूल लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करें।

✅अब Exam Activity टैब पर उपलब्ध आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।

✅अब विद्यालय के कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरें। कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन एक-एक कर भरे जाने हैं।

✅सभी आवेदन भरने के पश्चात Exam Activity टैब के आवेदन स्थिति लिंक पर जावें।

✅यहां संबंधित कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन की स्थिति जांचे।

✅सभी विद्यार्थियों के आवेदन होने के पश्चात ही फाइनल लॉक करें।

✅अब आप कक्षावार आवेदन की समेकित सूची डाउनलोड व प्रिण्ट कर सुरक्षित रखें।

✅साथ ही सभी आवेदन पत्रों (एप्लीकेशन नम्बर युक्त) को भी प्रिण्ट कर सुरक्षित रखें।

  1. परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्य जानकारी के लिए विभागीय वैबसाइट http://education.rajasthan.gov.in एवं शाला दर्पण/पीएसपी वैबपोर्टल का निरंतर अवलोकन करते रहें।
  2. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किये जाने से सम्बन्धित किसी प्रकार की असुविधा/समस्या/दुविधा होने की स्थिति में अपने जिले की डाईट अथवा ब्लॉक के सीबीईओ कार्यालय से सम्पर्क करें।

FAQ :- Class 8th Exam Form Online Apply

1.Class 8th Exam form Online Apply Last Date Kya Hai

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8), 2024 एवं प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5), 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम 31.01.2024 तक है ।

2.बोर्ड एग्जाम फॉर्म कैसे भरे ?

कक्षा 8 और कक्षा 5 के एग्जाम फॉर्म शाला दर्पण पोर्टल से भरे जाएंगे जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है।

3.बोर्ड एग्जाम फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर का साइज कितने KB होना चाहिए ?

परीक्षार्थी के फोटो एवं हस्ताक्षर का साइज 5 से 50 KB से बीच होना चाहिए।

For all updates check regular this official website ApniGovt

7 thoughts on “Class 8th Exam form Online Apply”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top