Apni Govt

Class 8 Science Half Yearly Exam Question Paper 2025-26 Download PDF

कक्षा 8 विज्ञान — अर्द्धवार्षिक (50 अंक) — Generator + PDF
[Your School Name Here] अर्द्धवार्षिक परीक्षा – 2025–26 कक्षा: VIII | विषय: विज्ञान समय: 2 घण्टे | अधिकतम अंक: 50

भाग – A (वस्तुनिष्ठ) [प्र.1–6 | 1×6 = 6]
प्र.1 निम्न में से कौन-सा प्रतिजैविक है?
  • सोडियम बाइकार्बोनेट
  • अल्कोहॉल
  • स्ट्रेप्टोमाइसिन
  • यीस्ट
  • प्र.2 पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों में लगी आग को बुझाने में उपयोगी है—
  • जल
  • CO₂
  • ऑक्सीजन
  • सभी
  • प्र.3 पृथ्वी का वह भाग जहाँ सजीव पाए जाते हैं, कहलाता है—
  • जलमण्डल
  • भूमण्डल
  • जैवमण्डल
  • वायुमण्डल
  • प्र.4 निम्न में से नर-जननांग का भाग नहीं है—
  • वृषण
  • शुक्रवाहिनी
  • शिश्न
  • अण्डवाहिनी
  • प्र.5 निम्न में से स्त्री हार्मोन है—
  • एस्ट्रोजन
  • टेस्टोस्टेरॉन
  • थायरॉक्सिन
  • इंसुलिन
  • प्र.6 दो आवेशित वस्तुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को कहते हैं—
  • पेशीय बल
  • विद्युत बल
  • घर्षण बल
  • सभी
  • भाग – B (रिक्त स्थान) [प्र.7–11 | 2×5 = 10]
    प्र.7 __________ हार्मोन का उत्पादन करता है। (अग्नाशय/अग्न्याशय) (2)
    प्र.8 क्षतिग्रस्त बीज जल की सतह पर __________ लगेंगे। (2)
    प्र.9 खरपतवार हटाने को __________ कहते हैं। (2)
    प्र.10 __________ एक अप्रिय गंधवाला काला गाढ़ा द्रव होता है। (2)
    प्र.11 किसी चुम्बक का उत्तरी ध्रुव दूसरे चुम्बक के उत्तरी ध्रुव को __________ करता है। (2)
    भाग – C (संक्षिप्त उत्तर) [प्र.12–17 | 3×6 = 18]
    प्र.12 खरीफ फसल व रबी फसल के दो-दो उदाहरण दीजिए। (3)
    प्र.13 CNG और LPG का ईंधन के रूप में उपयोग के कोई तीन लाभ लिखिए। (3)
    प्र.14 मोमबत्ती की ज्वाला का चिन्हित चित्र बनाइए (भागों का नाम सहित). (3)
    प्र.15 चिड़ियाघर और अभयारण्य में अंतर स्पष्ट कीजिए। (3)
    प्र.16 पियूष (पीट्यूटरी) ग्रंथि व एड्रीनल ग्रंथि से स्रावित हार्मोनों के नाम लिखिए। (3)
    प्र.17 ऐसे दो उदाहरण दीजिए जिनमें लगाए गए बल द्वारा वस्तु की आकृति में परिवर्तन हो जाए। (3)
    भाग – D (दीर्घ/आरेखात्मक) [प्र.18–21 | 4×4 = 16]
    प्र.18 प्रतिजैविक क्या है? प्रतिजैविक लेते समय कौन-सी सावधानियाँ रखनी चाहिए? (4)
    प्र.19 अलैंगिक जनन की परिभाषा लिखिए। जन्तुओं में अलैंगिक जनन की विधि को सचित्र समझाइए। (4)
    प्र.20 संतति के लिंग निर्धारण की प्रक्रिया किस प्रकार होती है? चित्र सहित समझाइए। अथवा — नीचे दिए पदों का मिलान कीजिए:
    कॉलम–Aकॉलम–B
    (i) कोयला(b) सरंध्र काला
    (ii) कोक(d) पत्थर जैसा कठोर
    (iii) कोलतार(a) काला गाढ़ा द्रव
    (iv) पैट्रोलियम(c) गहरे रंग का तैलीय द्रव
    प्र.21 निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए— (अ) दाब (ब) गुरुत्वाकर्षण बल (स) चुम्बकीय बल (द) घर्षण बल (4)

    Daily Teacher Dashboard 2025 – राजस्थान शिक्षकों के लिए जरूरी लिंक

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

    Home
    School
    News
    Schemes
    Search
    Share
    error: Content is protected !!
    Scroll to Top