Bal Samaroh Ki Gatividhiyan
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार समुदाय द्वारा विद्यालयों में सकारात्मक एवं सक्रिय भागीदारी हेतु यह आवश्यक है कि अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा विद्यालय में की जाने वाली कुछ गतिविधियों को देखने व कुछ गतिविधियों में भाग लेने हेतु विद्यालय में आमंत्रित किया जाये। बच्चों के साथ गतिविधि में भाग लेना अभिभावक के लिये अत्यन्त सुखद अनुभव होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के प्रत्येक राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2024-25 में “बाल समारोह” Bal Samaroh गतिविधि आयोजित किये जाने हेतु 51977 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु राशि₹ 129. 9425/- लाख व 17424 उच्च माध्यमिक विद्यालयों हेतु राशि ₹ 43.5600/- लाख का प्रावधान है।
Bal Samaroh में विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे सांस्कृतिक, खेलकूद एवं साहित्यिक गतिविधि में भाग लेंगे। विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए देखने और प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि आमंत्रित किये जायेंगे। चूंकि इस गतिविधि को देखने व भाग लेने एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु सभी अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक समारोह में एकत्रित होंगे। अतः एसएमसी / एसडीएमसी की बैठक आयोजित करने का भी यह उपयुक्त अवसर है। अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों का इस प्रकार विद्यालय में आना न केवल उनमें जागरूकता उत्पन्न करेगा बल्कि उनमें विद्यालय के प्रति अपनेपन की भावना भी जाग्रत होगी। जिलेवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य परिशिष्ट-1 पर संलग्न है।
आयोजन की क्रियाविधिः-
बाल समारोह 14 नवम्बर (बाल दिवस) को प्रत्येक राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किये जायेंगे।
1. इसमे विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तथा माता-पिता को बच्चों द्वारा भाग लिये जाने वाली प्रतियोगिताओं को देखने के लिए व बच्चों के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किये जायेगें।
2. यह प्रतियोगिताये साहित्यिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों से सम्बन्धित होंगी। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में वाद विवाद, आशु भाषण, निबन्ध, प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी और हिन्दी शब्दों की अंताक्षरी आदि, खेलकूद प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रूमाल झपट्टा आदि एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गायन, नृत्य, ड्रामा आदि लिये जा सकते हैं।
3. इनके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर प्रचलित अन्य खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं को भी सम्मिलित किया जा सकता है। साहित्यिक प्रतियोगिताओं के लिए जैण्डर संवेदनशीलता, समावेशन, अनिवार्य बाल शिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बाल अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सिक्यूरिटी आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित विषय लिये जा सकते हैं।
4. प्रतियोगिता आयोजन हेतु विद्यालयों के विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा जाये। जिसमें कक्षावार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
विद्यालय का प्रकार | प्रथम समूह | द्वितीय समूह | तृतीय समूह |
प्राथमिक | कक्षा 1-2 | कक्षा 3-4 | कक्षा 5 |
उच्च प्राथमिक | कक्षा 1-3 | कक्षा 4-5 | कक्षा 6-8 |
उच्च माध्यमिक | कक्षा 1-5 | कक्षा 6-8 | कक्षा 9-12 |
Award :- उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र/छात्राओं को र 25/- के प्रतीक चिन्ह पुरस्कार के रूप में दिये जायेगें।
Important Work – सभी प्रतियोगितायें एवं पुरस्कार वितरण समाप्त होने के पश्चात् एसएमसी साधारण सभा/एसडीएमसी की बैठक आयोजित की जायेगी।
- बैठक में साधारण सभा के पिछली बैठक से अब तक कार्यकारिणी समिति द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी,
- साथ ही बाल समारोह कार्यक्रम के बारे में अभिभावकों का फीडबैक लिया जायें।
- इसके अतिरिक्त अनांमाकित एवं ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ना,
- बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति,
- गृह कार्य की नियमितता, उनकी शैक्षिक प्रगति,
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल अधिकार कार्यक्रम आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाये। बैठक का कार्यवाही विवरण विद्यालय रिकार्ड में संधारित कर रखा जाये।