Apni Govt

Aapki Beti Yojana आपकी बेटी योजना

आपकी बेटी योजना (Aapki Beti Yojana), योजना वर्ष , लाभार्थी ,दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विवरण यहाँ देखे 

Aapki Beti Yojana Details in English

Name of the Scheme Aapki Beti Yojana
Brief introduction of the scheme Under the scheme, first priority girls studying in classes 1 to 12 in government schools, who belong to families living below the poverty line, and whose parents have either or both passed away, are benefited from class 1. Financial assistance of Rs 1100 per year is provided to eligible girls studying in class 8 and Rs 1500 per year to those studying in classes 9 to 12.
Year of Commencement 2004-05
Eligibility First priority is given to girls studying in classes 1 to 12 in government schools, who belong to families living below the poverty line, and whose parents, both or one, have died.
How to Apply for Aapki Beti Yojana Form Application to the Controller District Education Officer (Elementary/Secondary) through the head of the institution.
To whom should the application be made? To the concerned District Education Officer through the head of the institution.
Documents with Application BPL Card Number
Formalities
  • Death certificate of one or both the parents.
  • Two photographs of the student, certificate of regular study and mark sheet of previous class.
Competent officer to submit complaint Public Deprivation Redressal Department of the concerned district.
Contact person District Education Officer (Elementary/Secondary) of the concerned district and Deputy Secretary, Girls Education Foundation, Jhalana Dungri, Jaipur.

aapki beti yojana

योजना का नाम आपकी बेटी योजना
योजना का संक्षिप्त परिचय योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत प्रथम वरीयता में आने वाली बालिकाएँ जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की हैं, तथा जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो को लाभान्वित किया जाता है कक्षा 1 से 8 में ऐसी पात्र अध्ययनरत बालिकाओं को 1100 रुपये प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत को 1500 रुपये प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
प्रारम्भ होने का वर्ष 2004-05
पात्रता राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत प्रथम वरीयता में आने वाली बालिकाएँ जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की हैं, तथा जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया है।
आवेदन का तरीका संस्था प्रधान के माध्यम से नियंत्रक जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक/ माध्यमिक) को आवेदन।
आवेदन किसे किया जावे संस्था प्रधान के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को।
आवेदन के साथ  बी.पी.एल. कार्ड नम्बर।
औपचारिकताएं
  • माता-पिता दोनों अथवा एक के निधन का प्रमाण पत्र।
  • नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं पूर्व कक्षा की अंकतालिका छात्रा के दो फोटो।
शिकायत प्रस्तुत करने हेतु सक्षम अधिकारी संबंधित जिले का जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग।
सम्पर्क सूत्र

संबंधित जिले का जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक/माध्यमिक) एवं उप सचिव, बालिका शिक्षा फाउन्डेशन, झालाना डूंगरी, जयपुर।

2 thoughts on “Aapki Beti Yojana आपकी बेटी योजना”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top