Rajasthan Public Service Commission
RPSC Programmer Admit Card Notification 2024
RPSC -Exam District Information and Admit Card for Programmer (DOITC) – 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
-: प्रेस-नोट :- दिनांक: 18.10.2024
EXAM Date 27.10.2024
RPSC आयोग द्वारा Programmer Exam 2024 (प्रोग्रामर) प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) का आयोजन दिनांक 27.10.2024 (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दोपहर 03:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक किया जा रहा है। उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
RPSC Admit Card for Programmer (DOITC) – 2024 |
|
RPSC Programmer Exam Date |
27.10.2024 (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दोपहर 03:00 बजे से सांय 05:00 |
Exam District Confirmation Date | 20.10.2024 on SSO |
RPSC Programmer Admit Card Download | 24.10.2024 on SSO |
SSO Official | SSO Login |
RPSC Programmer Exam 2024 Notification | Download |
RPSC Website | RPSC |
www.apnigovt.com |
परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी
अभ्यर्थी उक्त परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी दिनांक 20.10.2024 से SSO Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर लेवें। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 24.10.2024 को आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे। अतः अभ्यर्थी यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें।
Important Instructions for Exam
- परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जाँच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
- देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
- Admit Card लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) व जन्म दिनांक से डाउनलोड अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट RPSC पर उपलब्ध कर लेवें। साथ ही अभ्यर्थी SSO पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Important Documents for RPSC Programmer Exam 2024
- अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान हेतु अद्यतन मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होवें।
- यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र जिसमें रंगीन व नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें।
- साथ ही प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें।
- स्पष्ट मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।
Instruction for RPSC Programmer Exam 2024
1. आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि परीक्षाओं के संबंध में किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के लिये रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य तरह का प्रलोभन या झांसा देता है, तो प्रमाण सहित इस संबंध में जाँच एजेन्सी एवं आयोग कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचित करें।
2. परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत् आजीवन कारावास, 10 करोड़ रूपये तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।
(ऋषिबाला श्रीमाली)
संयुक्त सचिव