MSRA 2025 Guidelines
मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA)– पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आकलन प्रथम के आयोजन संबंधी दिशा निर्देश । मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA) स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्त्वाकांक्षी सस्टेनेबल रेमेडियल योजना है। इसके अंतर्गत बिहाइंड ग्रेड विद्यार्थियों को स्वयं की कक्षा के स्तर पर लाने के लिए राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 3 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का वर्ष में दो बार कम्पीटेन्सी बेस्ड आकलन किया जाना है। इस क्रम में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA)-पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आकलन प्रथम का आयोजन दिनांक 20 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक होगा।
Day & Date | Time | Class & Subject |
20.01.2025 Monday | 11 AM to 12 PM | 3-8 Hindi |
21.01.2025 Tuesday | 11 AM to 12 PM | 3-8 English |
22.01.2025 Wednesday | 11 AM to 12 PM | 3-8 Math |
शिक्षकों व परीक्षार्थियों के लिएः
1. आकलन कक्षा और विषय – 3 से 8 के लिए हिन्दी, अंगेजी और गणित विषयों का आकलन किया जाएगा।
2. आकलन अवधि– प्रश्नपत्र हल करने की अवधि एक घंटा रहेगी।
3. कुल प्रश्नों की संख्या – विषय में कक्षा 3 से 8 तक के लिए प्रश्नपत्र में 20 प्रश्न होंगे।
4. कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तरपत्रक एक ही पृष्ठ पर मुद्रित होगा।
5. कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तरपत्रक (ओसीआर शीट) पृथक पृथक मुद्रित्त होंगे। ओसीआर शीट एवं प्रश्नपत्र चार सिरीज (A,B,C,D) उपलब्ध होंगे। अतः विद्यार्थी को समान सीरीज के प्रश्नपत्र एवं OCR देना सुनिश्चित करें
6. परीक्षार्थी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर रफ कार्य अलग से एक शीट पर किया जाए, प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक पर रफ कार्य करना निषिद्ध है।
7. पैंसिल का उपयोग – परीक्षार्थी को एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे, कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थी द्वारा सही विकल्प के चौकोर बॉक्स में पैंसिल द्वारा सही का निशान बनाना होगा तथा कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थी द्वारा ओ.सी.आर. में पेन्सिल से सही का निशान बनाना होगा ।
8. कक्षा 3 से 8 के लिए गणित विषय का प्रश्नपत्र द्विभाषी रूप में होगा।
बैठक व्यवस्थाः-
1. परीक्षा केन्द्र पर अन्य समस्त परीक्षाओं की तरह ही कक्षा कक्षों में उपयुक्त दूरी रखते हुए बैठक व्यवस्था की जाए।
2. बैठक व्यवस्था करते समय केन्द्राधीक्षक यह ध्यान रखें कि एक कक्षा कक्ष में केवल एक ही कक्षा के परीक्षार्थियों को बैठने के स्थान पर दो या अधिक कक्षाओं के परीक्षार्थियों को पंक्तिवार मिलाकर बैठाया जाए।
3. संस्था प्रधान परीक्षा अवधि के दौरान वीक्षकों की भूमिका, बैठक व्यवस्था, प्रश्नपत्रों के प्रति विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया पर ध्यान देकर परीक्षा की शुचिता व विश्वसनीयता बनाए रखें।
वीक्षकों के लिए:-
1. परीक्षा केन्द्र पर कक्षाकक्ष में बैठक व्यवस्था के अनुरूप परीक्षार्थियों को बैठाना।
2. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र (आकलन पत्र) को समझाने मे आ रही कठिनाइयों का शुचिता के साथ निस्तारण करना। सही अर्थों में कहें तो वीक्षक परीक्षार्थियों को प्रश्न समझने में सहायता करें ना कि वे परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर बताएं।
3. वीक्षक ध्यान रखेंगे कि परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नपत्र और ओसीआर शीट को मोड़ा या फोल्ड नहीं किया जाए। वे स्वयं भी संग्रहण के समय प्रश्नपत्र और ओसीआर शीट को सीधा रखेंगे।
प्रश्नपत्र (आकलन पत्र) को स्कैन करनाः-
1. प्रत्येक आकलन पत्र की परीक्षा समाप्त होने के तत्काल पश्चात संबंधित शिक्षक द्वारा शाला दर्पण शिक्षक एप पर परीक्षार्थियों द्वारा चिह्नित आकलन पत्र और ओ.सी.आर. शीट को स्केन कर अपलोड किया जाएगा। App Link
2. शिक्षक ध्यान रखें कि आकलन पत्र और ओ.सी.आर. शीट को स्कैन करने के लिए उसे सीधी सतह पर रखा जाए तथा बैकग्राउंड गहरे रंग का हो वरना स्कैनिंग का कार्य नहीं हो पाएगा।
3. शिक्षक यह भी ध्यान रखें के आकलन पत्र और ओ.सी.आर. शीट को स्कैन समय चारों कोने स्क्रीन पर भलीभांति नजर आएं ताकि पूरा एरिया स्व पाए।
Subject Teacher Mapping
मैपिंग के अंतिम तिथि:* 16 जनवरी 2025 Shala darpan process: School login –> परिणाम —> परीक्षा परिणाम प्रविष्टि—-> विषय अध्यापक मैपिंग
1. | शाला दर्पण शिक्षक एप |
2. | MSRA Download Pdf Order |
3. | Class 3 to 8 अंक विभाजन 2025 |
www.apnigovt.com |