Apni Govt

MGGS Level 1 Poll Result – First Choice Anusar

MGGS Level 1

लिखित परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित करने वाले शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन से दिनांकः 13.01.2025 से 16.01.2025 रात्रि 12:00 बजे तक निम्नानुसार विकल्प प्रस्तुत कर सकते है :-

1- राजस्व (ग्रुप-1) विभाग, राज्य सरकार द्वारा दिनांक: 29.12.2024 को जारी अधिसूचनाओं के अनुसार जिलों का पुनर्गठन करते हुए पूर्व के 50 जिलों में से 41 जिले ही स्थापित रखे गए हैं, जिससे जिलों की संख्या 50 से घटकर 41 हो गई है। अतः उक्त लिखित परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित करने वाले शिक्षक 41 जिलों के अनुसार नवीनतम विकल्प दे सकेंगे। ऑफलाईन आवेदन पत्र/प्रार्थना पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाऐंगे।

2- पूर्व में शालादर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन भरे गये जिलों के विकल्पों पर विचार नहीं किया जायेगा। यदि संबंधित शिक्षक इस हेतु अपना नवीनतम विकल्प शाला दर्पण पोर्टल पर नहीं भरता है तो उसे आगामी चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा। शेष शर्ते विज्ञप्ति दिनांक 11.07.2024 के अनुसार यथावत रहेगी।

3- संलग्न सूची के कार्मिक जिनको माननीय न्यायालय निर्णयों/आदेशों की पालना में लिखित परीक्षा में शामिल किया गया था। तत्पश्चात् ये कार्मिक लिखित परीक्षा में सफल रहे है वे अपने जिलों के विकल्प हेतु प्रार्थना पत्र निदेशालय (कक्ष संख्या 212 में) को उक्तानुसार अवधि में ऑफलाईन प्रस्तुत करेंगे।

सभी ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जितने ज्यादा वोट होंगे उतना ज्यादा आपको रियल स्थिति का अनुमान हो सकेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

Home
School
News
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top