Vidhya Sambal Yojana Sikar & Churu Vacancy 2024

विद्या संबल योजना Vidhya Sambal Yojana Guess Faculty New Vacancy 2024 सीकर & चुरू महाविद्यालय में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे जा रहे है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है आवेदन से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं

कार्यालयःप्राचार्य, माँ जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय, तारानगर (चूरू)

  • क्रमांक – रामता/स्था/2023-24/2645
  • दिनांक-07.03.2024

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के परिपत्र क्रमांक एफ 1 (02) विद्या सम्बल / आकाशि/गे.फै./ दिशा निर्देश/21-00638/16 दिनांक 06.03.2024 एवं वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक प. 6 (2) वित्त/साविलेनि/2021 दिनांक 07.08.2023 की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा घोषित विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत प्रथम सेमेस्टर प्रणाली लागू किये जाने के फलस्वरूप महाविद्यालयों में द्वितीय सेमेस्टर में अध्यापन करवाये जाने हेतु (द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ होने अथवा द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक जो भी पहले हो तक जारी रहेगी।) 800/- रूपये प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गेस्ट फैकल्टी (पूर्णतया अस्थाई) के रूप में निम्नांकित राजसेस अधीन महाविद्यालयों में निम्न विषयों के अध्यापन कार्य कराने हेतु दिनांक 11.03.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।

Vidhya Sambal Yojana

मानदेय

800/- रुपये प्रति कालांश

महाविद्यालय का नाम जिसके लिए शिक्षण कार्य करवाया जाना है विषय का नाम { प्रत्येक विषय में एक पद }
राजकीय महाविद्यालय,साहवा (चूरू)
  • Poltical Science
  • Geography
  • History
  • Hindi
  • Sociology
  • Psychology
राजकीय कृषि महाविद्यालय, तारानगर (चूरू)
  • Agronomy
  • Horticulture
  • Plant breeding & Genetic
  • Entomology
  • Pathology
  • Soil Science
  • Agriculture Economic
  • Agriculture Engineering

अधिक जानकारी (न्यूनतम योग्यता, शर्तें, शपथ पत्र आदि) के लिए वेबसाईट पर देखें।

माँ जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तारानगर (चूरू)

Vidhya Sambal Yojana Important Links

Contact
  • Phone No:-01561-241607
Email 
  • Email:-mjdtaranagar@gmail.com
Official website link
All Latest Updates Link https://apnigovt.com

कार्यालय प्राचार्य, राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर

कार्यालय प्राविद्या संबल योजना Vidhya Sambal Yojana Guess Faculty New Vacancy 2024 सीकर & चुरू महाविद्यालय में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे जा रहे है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है आवेदन से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं

  • दिनांक : 06.03.2024
  • क्रमांक : 85

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के आदेश क्रमांक एफ1 (02) विद्या सम्बल/आकाशि/गे.फै./ दिशा निर्देश/21-00638/16 दिनांक 06.03.2024 एवं पूर्व में जारी परिपत्र दिनांक 12.08.2023 तथा वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक प.6 (2) वित्त/ साविलेनि/ 2021 दिनांक 07.08.2023 की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा घोषित विद्या संबल योजना के अन्तर्गत द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ होने अथवा द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक जो भी पहले हो तक जारी रहेगी लेकिन नियमित नियुक्ति होने अथवा कार्यव्यवस्थार्थ शिक्षक लगने पर गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था स्वतः समाप्त मानी जावेगी। विभाग के पूर्व राजकाज नम्बर 4508345 दिनांक 12.08.2023 में वर्णित शर्तों के अध्याधीन रूपये 800/- प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गेस्ट फैकल्टी (पूर्णतया अस्थायी) के रूप में निम्नलिखित महाविद्यालयों में निम्नांकित विषयों में अध्यापन कार्य करवाने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 09.03.2024 सायकांल 3.00 बजे तक कार्यालय प्राचार्य, राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर में आमंत्रित किये जाते हैं।

क्र.सं. महाविद्यालय का नाम विषय का नाम { प्रत्येक विषय में एक पद }
1 राजकीय महाविद्यालय, फतेहपुर। राजनीति विज्ञान , भूगोल , समाजशास्त्र ,
इतिहास , हिन्दी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य , उर्दू , गणित , रसायनशास्त्र , भौतिकशास्त्र , प्राणीशास्त्र , वनस्पतिशास्त्र
2 राजकीय महाविद्यालय, नेछवा। राजनीति विज्ञान , भूगोल , समाजशास्त्र , इतिहास , हिन्दी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य

मानदेय

800/- रुपये प्रति कालां

कार्यालय प्राविद्या संबल योजना Vidhya Sambal Yojana Guess Faculty New Vacancy 2024 सीकर & चुरू महाविद्यालय में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे जा रहे है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है आवेदन से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं

कार्यालय प्राचार्य, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू

  • दिनांक : 07/03/2024
  • क्रमांक: लोका/स्था/2024/318

विज्ञप्ति

श्रीमान् आयुक्त, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के पत्र क्रमांक एफ.1 (02) विद्या सम्बल/आकाशि/गे.फै./दिशा निर्देश/ 21-00638/16 दिनांक 06.03.2024, परिपत्र दिनांक 12.08.2023 एवं वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक प.6 (2) वित्त/साविलेनि/2021 दिनांक 07.08.2023 की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा घोषित विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत सत्र 2023-24 की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ होने अथवा द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो (अधिकतम 14 साप्ताहिक घण्टे अनुसार) रु. ४००/- प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गैस्ट फैकल्टी (पूर्णतया अस्थाई) के रूप में निम्नांकित राजसेस अधीन महाविद्यालय में निम्न अंकित विषयों में अध्यापन कार्य कराने हेतु दिनांक 12.03.2024 सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।

क्र.सं. महाविद्यालय का नाम विषय का नाम { प्रत्येक विषय में एक पद }
1 राजकीय महाविद्यालय, राजलदेसर (चूरू) भूगोल, हिन्दी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र ,इतिहास

Vidhya Sambal Yojana Important Note

नोट : आवेदन-पत्र केवल हार्ड कॉपी में ही स्वीकार किये जायेंगे, ई-मेल अथवा अन्य सॉफ्ट कॉपी में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन-पत्र उक्त अन्तिम तारिख को सायं 5.00 बजे तक व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा इस कार्यालय में प्राप्त हो जाना चाहिए। अन्तिम तिथि पश्चात् प्राप्त (व्यक्तिशः अथवा डाक) आवेदन-पत्र किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होंगे।
प्राचार्य, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू पदेन नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय, राजलदेसर

Vidhya Sambal Yojana Important Links

 Contact Ph. No. 01562-250362
Email E-mail: lohiacollegechuru@gmail.com
Official website  https://www.lcc.ac.in
All Latest Updates Link https://apnigovt.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top