Stenographer and Personal Assistant Recruitment 2024

Rajasthan State Selection Board, Jaipur (RSSB) has released recruitment of Stenographer and Personal Assistant  . Eligible and interested candidates can reply online form for this vacany. Online From stat from 29.02.2024 and last date for apply is 29.03.2024.

Stenographer and Personal Assistant Recruitment Details

Post Name Stenographer/Personal Assistant 
Recruitment DepartmentRSSB Jaipur
Advt No07/2024
Post Date26.02.2024
Mode of ApplyOnline
Total post474

Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur

Stenographer/Personal Assistant Recruitment 2024

www.apnigovt.com

Stenographer and Personal Assistant Important Date

  • Application Start: 29.02.2024
  • Last Date for Apply Online : 29.03.2024
  • Last Date Pay Exam Fee : 29.03.2024
  • Correction / Modified Form : Full details is in the post.
  • Exam Date : As per Schedule   
  • Admit Card Available : Notified Soon

Stenographer recruitment 2024

stenographer recruitment 2024 Exam Fees

एकबारीय पंजीयन शुल्कः OTR One Time Registration in Hindi

कार्मिक विभाग के परिपन्न दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करायें।

(क) सामान्य वर्ग व क्रीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 600/-

(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 400/-

(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु-रूपये 400/-

नोट:-

  1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।
  2. पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क (OTR) जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दुबारा शुल्क देय नहीं होगा।

OTR One Time Registration in English

As per the circular of Personnel Department dated 19.04.2023, after logging in through their SSO ID, the candidates have to go to the One Time Registration option and pay the registration fee prescribed as follows at the prescribed e-Mitra Kiosk or Public Suvidha Center (C.S.C.) of the state. Submit it online to the selection board through.

  • Gen/ OBC (Creamy layer)/MBC -600/-
  • NC-OBC/ MBC , EWS , SC, ST – 400/-
  • All Disabled 400/-

Candidates who have already deposited the One Time Registration Fee (OTR) will not be required to pay the fee again.

Note – For other state – Scheduled Caste/Scheduled Tribe/Other Backward Class/Most Backward Class/Economically Weaker Section candidates from states other than Rajasthan State will be considered as general category candidates.

ऑनलाईन आवेदन में संशोधन की प्रकियाः

  • बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन में संशोधन हेतु कोई ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • स्वयं के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में बदलाव  की प्रक्रिया
  • बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 14.07.2023 द्वारा यदि किसी अन्यर्थी को अपने OTR में
  • स्वयं के नाम,
  • पिता के नाम,
  • जन्मतिथि एवं
  • लिंग में परिवर्तन करना है तो
  • उसे सर्वप्रथम अपने आधार / जनआधार में परिवर्तन करवाना होगा
  • तत्पश्वात् OTR स्कीन पर फेच का बटन दबाना होगा
  • जिससे आधार / जनआधार में दर्ज नवीन डाटा उसके OTR में स्वतः ही आ जायेगा।

अभ्यर्थी द्वारे ओटीआर में कियें जा सकने वाले संसोधन

  • अभ्यर्थी को अपने OTR में आरक्षण श्रेणी, दिव्यांगजन श्रेणी एवं
  • मूल निवास में वांछित संशोधन करने की अनुमति दी गयी है।
  • अभ्यर्थी संशोधन करने के उपरान्त ही ऑनलाईन आवेदन भरें।

आवेदन जमा करने के बाद संपादन की प्रक्रिया

यदि अभ्यर्थी भर्ती का ऑनलाईन आवेदन सबमिट कर चुका है तो ऐसी स्थिति में ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की अवधि के दौरान भी उसे स्वयं के नाम् पिता के नाम् जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

आरक्षण श्रेणी / दिव्यांगजन श्रेणी / मूल निवास में संशोधन की प्रक्रिया

पहले उसे OTR पेज पर आरक्षण श्रेणी / दिव्यांगजन श्रेणी / मूल निवास में संशोधन करना होगा इससे उसे स्वयं के ऑनलाईन आवेदन में पूर्व में भरे गये आरक्षण श्रेणी / दिव्यांगजन श्रेणी / मूल निवास में संशोधन करने का विकल्प उपलब्ध हो जायेगा, जिसे उपयोग में लेकर यह वांछित संशोधन कर सकता है।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद संभव या असंभव सुधार

ऑनलाईन आवेदन Submit किये जाने के पश्चात् यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो

  • Not Possible अभ्यथर्थी ऑनलाईन आवेदन में फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को परिवर्तित नहीं कर पाएगा जो उसने OTR के समय दर्ज की है।
  • शेष सूचनाओं में वह संशोधन निम्नानुसार कर सकता है:-
  • यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में संशोधन कराना चाहता है तो आवेदन प्राप्ति की अंतिम दिनांक के पश्चात् 07 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्या 300/- रूपये देकर ऑनलाईन आवेदन में संशोधन कर सकता है।
  • ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को परिवर्तित नहीं कर पाएगा जो उसने OTR के समय दर्ज की है, शेष प्रविशिष्टियों में संशोधन किया जा सकेगा।
  • शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी अंतिम तिथि के पश्चात 07 दिवस में ही संशोधन कर सकते है।
  • इसके पश्चात शैक्षणिक योग्यता के कॉलम में बोर्ड / विश्वविद्यालय का नाम, रोल नं, उत्तीर्ण वर्ष इत्यादि में कोई संशोधन नहीं कर सकेगा।
  • बोर्ड द्वारा जारी कार्यालय आदेश दिनांक07.2023 के अनुसार ऑनलाईन आवेदन के लिये One Time Registration (OTR) में शैक्षणिक योग्यता में केवल मात्र एकबारीय संशोधन की अनुमति दी गयी है।
  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी अपने OTR में शैक्षणिक योग्यता में वांछित संशोधन कर लेवें।
  • अभ्यर्थी संशोधन करने के उपरान्त ही ऑनलाईन आवेदन भरे।
  • यदि अभ्यर्थी भर्ती का ऑनलाईन आवेदन सबमिट कर चुका है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने हेतु पहले,

OTR पेज पर स्वयं की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करना होगा इससे उस शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने का विकल्प स्वयं के ऑनलाईन आवेदन में ऑनलाईन आवेदन को संशोधित करने की अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगा, जिसे उपयोग में लेकर वह शैक्षणिक योग्यता में वांछित संशोधन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन में संशोधन हेतु निर्धारित फीस जमा कराने की प्रक्रिया ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया के समान ही होगी।

आवेदन में अंतिम तिथि के पश्चात 07 दिवस में ही संशोधन का अवसर दिया गया है, परीक्षा आयोजित होने के बाद संशोधन का अवसर प्रदान नहीं किया गया है।

 इसके पश्चात् ऑनलाईन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्त्व अभ्यर्थी का होगा।

Stenographer Age Limit

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 40 Years

Age Relaxation extra as per RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Recruitment  Exam 2024 Recruitment Rules. For full details about age relaxation

Stenographer Recruitment Qualification

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः

(1) Senior Secondary from a recognized Board or its equivalent Examination.

AND

(ii) “O” or Higher Level certificate course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India.

OR

Certificate course on computer concept by NIELIT, New Delhi.

OR

Computer operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and computer software (DPCS) certificate organized under National State council or Vocational Training Scheme

OR

Degree/Diploma/Certificate in Computer Science/Computer application from a university established by law in India or from an institution recognized by the Government.

OR

Senior Secondary Certificate from a recognized Board of Secondary Education in the Country, with the

computer Science/ Computer Application as one of the subjects.

OR

Diploma in computer Science & Engineering from a polytechnic insititution recognized by the Government.

OR

Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited”

OR

Any equlivalent or higher qualification recognized by the government. Explanation: The decision of the Rajasthan Staff Selection Board or the Appointing Authority, as the case may be, regarding the qualification or higher qualification of computer possessed by a candidate shall by final”

(iii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

How to Apply Form Stenographer Exam Form 2024

  • Rajasthan State Selection Board RSSB Jaipur Online Released Stenographer/Personal Assistant Recruitment Advt No 07/2024.
  •  Eligible Candidates Can Apply Between 29/02/2024 to 29/03/2024.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in RSSB
  • You can apply form from your sso id in Recruitment Portal.
  • To apply online, candidates should visit the board’s online portal http://rsmssb.rajasthan.gov.in Chapter
  • By clicking on Apply online link available on Recruitment Advertisement on http://rssb.rajasthan.gov.in or
  • after logging in from SSO portal http://sso.rajasthan.gov.in Citizen Apps (G2C)
  • You will have to visit the Recruitment Portal available in.
  • After this the candidate will click on Apply Now
  • Kindly Check  the All Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Documents Related to Admission Entrance Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully. Take A
  • Print Out of Final Submitted Form.

Important Link

Help Line Number 0141-2722520
Apply Online link Through Website
Official notification pdf Get PDF 
Exam Pattern and Syllabus Click Here 
All Govt Job Website  Website 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top