श्रीकृष्ण भोग योजना Shri Krishan Bhog Yojna Full Details

Shri Krishan Bhog Yojna

मिड डे मील योजनान्तर्गत श्रीकृष्ण भोगShri Krishan Bhog Yojna योजना के तहत आमजन को पीएम पोषण योजना (मिडडे मील) कार्यक्रम से जोडने के लिए दिशानिर्देशों के कम में । 

Shri Krishan Bhog Yojna

मिडडे मील योजना  (Mid Day Meal Scheme

मिड डे मील योजनान्तर्गत “श्रीकृष्ण भोग” योजना के तहत आमजन को पीएम पोषण योजना 

राज्य में पीएम पोषण योजना (मिड-डे मील) राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्रीप्राइमरी से कक्षा 8 तक विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराने के साथसाथ उनमें आपसी सामंजस्य, सद्भाव, विद्यालयों में ठहराव एवं नामांकन वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैआमजन को पीएम पोषण योजना (मिडडे मील) कार्यक्रम सदके लिए अनेक प्रकार के सामाजिक / व्यक्तिगत पारिवारिक कार्यक्रमों को विद्यालय में आयोजित करने के लिए प्रेरित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा श्रीकृष्ण भोगयोजना प्रारम्भ की जा रही है। 

श्रीकृष्ण भोगयोजना के तहत भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में निम्न कार्य किये जा सकते है 

  1. समाज के सम्पन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों, जन समुदाय, स्थानीय दानदाताओं द्वारा अपने परिवार में कोई विशेष पर्व / उत्सव जैसे- विशेष धार्मिक पर्व (होली, दीपावली, मकर संकान्ति, राखी) विवाह, जन्म-दिन संतान प्राप्ति मनोकामना पूर्ण होने, धार्मिक यात्रा करने, बच्चों को शिक्षा में सफलता, बच्चों को नौकरी मिलने शादी की सालगिरह या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष प्रगति होने जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर स्वेच्छा से विद्यालय में भोज आदि का आयोजन किया जा सकता है। 
  2. इस भोजन में नियमित भोजन के साथसाथ अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री (फल. शहद, मिष्ठान, दूध, दही, गुड़ मूंगफली चिक्की इत्यादि) वितरित किये जा सकते हैं। 
  1. आमजन द्वारा विद्यालयों में किसी भी प्रकार की अन्य खाद्य सामग्री (जिसका उपयोग विभागीय व्यवस्था के अनुसार भोजन बनाने में किया जा सकता हैं जैसे घी, तेल, दाल, मसाले एवं शक्कर आदि) भी इस योजना के तहत दी जा सकती है। 
  2. समाज द्वारा दी जाने वाली सहायता का उपयोग योजना के अन्तर्गत अतिरिक्त भोजन  उपलब्ध कराने, वर्तमान में दिये जा रहे भोजन में बनाने एवं खाने के बर्तन, विद्यालयों में रसोईघर निर्माण आदि के लिए किया जाता है। 

Helpdesk-ई-मेल mdm-rj@nic.in/rajmdm@rediffmail.com 

  1. दानदाताओं / संस्थाओं के द्वारा योजना के क्रियान्वयन हेतु विद्यालय में खाद्य सामग्रीबर्तन, गैस चूल्हे, दरीपट्टी, फर्नीचर आदि सामग्री उपलब्ध करवा सकते हैं। 
  1. दानदाता / संस्थाएं विद्यालय परिसर में विद्यालय की आवश्यकता के आधार पर रसोईघर, टॉयलेट, पानी की टंकी आदि का निर्माण करवाकर संस्था को संभला सकते है। 
  1. जो दानदाता / संस्थाएं मिड डे मील योजना के क्रियान्वयन हेतु नकद सहायता प्रदान करना चाहते हैं वे अपने पूर्ण विवरण के साथ धनराशि, डिमाण्ड ड्राफ्ट / चेक / नकद संस्था के बैंक खाते में जमा करवा सकते हैएस.एम.सी. अथवा संस्था प्रधान द्वारा उक्त प्राप्त धनराशि राशि का उपयोग दानदाता / संस्था की इच्छा अथवा विद्यालय में मिड डे मील योजना की आवश्यकता के लिए उपयोग किया जावेगा। 
  2. इस योजना में उपलब्ध करवाये गये भोजन, सामग्री निर्माण कार्य एवं नकद सहायता का वित्तीय वर्ष के अनुसार रजिस्टर संधारित किया जायेगा ताकि योजना का यथा समय मूल्यांकन हो सके। 
  3. इस योजना में राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा कोई मैचिंग ग्रांट उपलब्ध नहीं करवाई जायेगी। 

इस योजना के तहत दानदाताओं / संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराये गये संसाधनों / सामग्री / भोज का विवरण मासिक प्रगति रिपोर्ट संलग्न प्रपत्र में आयुक्तालय मिडडे मील को भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाये । 

Shri Krishan Bhog Yojana PDF
Helpdesk mdm-rj@nic.in/rajmdm@rediffmail.com 
Education Department Important Order Apnigovt
Whatsapp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top