Second Grade to First Grade DPC
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन APAR
वरिष्ठ अध्यापकों की वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन का नियमान्तर्गत संधारण एवं वर्षवार एसेसमेंट तैयार करने के संबंध में
उपर्युक्त विषयान्तर्गत एवं प्रांसगिक पत्रों के क्रम में वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद की आसन्न डीपीसी के लिए वरिष्ठ अध्यापक का वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन APAR का डोजियर तैयार करने हेतु समसंख्यक पत्र 24.11.2023 के क्रम में –
1. प्रेषित सूची के अतिरिक्त यदि किसी कार्मिक की योग्यता में परिवर्तन/अभिवृद्धि अथवा ऐसा परिवर्तन जिससे कि कार्मिक पात्रता में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक योग्यता रखता है, तो आदि प्रकरणों को संज्ञान लेते हुए संबधित वरिष्ठता प्रभाग / डीपीसी प्रभाग से समन्वयन करते हुए परीक्षण उपंरात ऐसे लोकसेवकों की यदि एपीएआर वांछित है, तो प्राप्त करते हुए सूची में शामिल करें।
2. ऐसेसमेंट में तैयार करते समय सूची में शामिल समस्त लोकसेवकों की एम्प्लॉई आईडी का मिलान शाला दर्पण से करते हुए पुष्टि करें। यदि कोई भिन्नता है तो सूची को अद्यतन करें। इस आशय का प्रमाण पत्र देवें कि समस्त लोकसेवकों की एम्प्लॉय आईडी का मिलान शाला दर्पण से किया जा चूका है समस्त एम्प्लॉई आईडी सही है।
3. समस्त लोकसेवकों की वर्ष 2014-15 से 2022-23 तक की एपीएआर को शामिल करते हुए ऐसस्मेन्ट तैयार किया जाना है।
4. दिनांक 01.04.2021 के पश्चात सेवानिवृत/स्वैच्छिक सेवानिवृति/मृत्यु के मामले में वर्ष 2021-22, 2022-23 की एपीएआर नहीं मांगते हुए एसेस्मेन्ट में संबंधित वर्ष में “-” का अंकन करते हुए विशेष विवरण में स्वैच्छिक सेवानिवृति / मृत्यु मय दिनांक का अंकन करें।
5. वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 की एपीएआर ऑनलाईन ही स्वीकार की जानी है। यदि कार्मिक द्वारा प्रविष्टि एपीएआर किसी स्तर (प्रतिवेदक/समीक्षक/ स्वीकारकर्ता) पर बकाया है तो प्रभावी प्रबोधन द्वारा इसको पूर्ण किया जाए।
6. एपीएआर में प्रतिकूल प्रविष्टि का डीपीसी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, अतः प्रत्येक कार्मिक की ऑफलाईन/ऑनलाईन एपीएआर के मूल्यांकन एवं टिप्पणी का पूर्ण परीक्षण करते हए ऐससमेंट तैयार करें। यदि किसी एपीएआर पर प्रतिकूल प्रविष्टि का अंकन है तो प्रकरणों को पूर्ण जॉच करते हुए नियमार्गत कार्यावाही करें।
7. समसंख्यक पत्र 24.11.2023 में वर्णित बिन्दुओं एवं उपरोक्त वर्णित बिन्दूओं को समेकित करते हुए बिन्दुओं का नियमान्तर्गत पूर्ति का प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में मण्डल कार्यालय से इस कार्यालय को डीपीसी से पूर्व आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे। अतः संबंधित लोकसेवकों की एपीएअर की पूर्ति करवाने एवं पूर्ण डोजियर उपरोक्तानुसार तैयार करवाते हुए 05 जुलाई 2024 तक पूर्ण ऐसेसेमेंट इस कार्यालय को भिजवाने का श्रम करावें।
संयुक्त निदेशक (कार्मिक) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान
वरिष्ठ अध्यापकों को कब तक की APAR पूर्ण करनी है ?
समस्त लोकसेवकों की वर्ष 2014-15 से 2022-23 तक की एपीएआर को शामिल करते हुए ऐसस्मेन्ट तैयार किया जाना है।
ऑनलाइन APAR किस साल से Fill होगी /
वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 की एपीएआर ऑनलाईन ही स्वीकार की जानी है।
एपीएआर में प्रतिकूल प्रविष्टि का डीपीसी पर प्रतिकूल प्रभाव कब पड़ता है ?
त्येक कार्मिक की ऑफलाईन/ऑनलाईन एपीएआर के मूल्यांकन एवं टिप्पणी का पूर्ण परीक्षण करते हए ऐससमेंट तैयार करें। यदि किसी एपीएआर पर प्रतिकूल प्रविष्टि का अंकन है तो प्रकरणों को पूर्ण जॉच करते हुए नियमार्गत कार्यावाही करें।