Apni Govt

विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्मारकों, पैनोरमाओं, संग्रहालयों की नियमित यात्रा

कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा शैक्षिक भ्रमण हेतु एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्मारकों, पैनोरमाओं, संग्रहालयों की यात्रा करवानी है जिससे विद्यार्थियों को अपनी धरोहर के बारे में पता हो।।

School Visiting Tour for Students

विद्यार्थियों को प्राधिकरण द्वारा निर्मित पेनोरमाओं / स्मारकों / संग्रहालयों की नियमित यात्रा करवाये जाने के सम्बन्ध में 13.12.2024 को आदेश जारी कर सभी विद्यालयों को इसकी पालना हेतु निर्देशित किया है।

SCHOOL VISITING TOUR

राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, जयपुर द्वारा लोक देवी-देवताओं, संत-महात्माओं, योद्धाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत की आकर्षक प्रस्तुति हेतु प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों में पेनोरमा / स्मारकों / सग्रहालयों का निर्माण करवाया गया हैं। जिनका संचालन वर्तमान में सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित उपखण्ड स्तरीय पर्यटन विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। ये पेनोरमा / स्मारक / सग्रहालय ना केवल इतिहासकारों और शोधार्थियों के लिए उपयोगी है वरन् विद्यार्थियों के लिए भी उतनी ही रूचि का विषय होने के साथ-साथ पर्यटन के केन्द्र भी है।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार ने दिनांक 21.11.2024 को पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किये है कि “विद्यार्थियों को उक्त पेनोरमा / स्मारकों/ संग्रहालयों की नियमित यात्राएं करवाई जाएं।” माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों की पालना में राज्य में संचालित समस्त राजकीय / गैर-राजकीय विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से इन पेनोरमा / स्मारकों/ सग्रहालयों की वर्ष में एक बार आवश्यक रूप से यात्रा करवायी जानी है।

इससे विद्यार्थीगण राजस्थान के शूरवीर योद्धाओं के शौर्य, सन्तों की शिक्षा/उपदेशों, महापुरुषों के जीवन चरित्र लोक देवी-देवताओं की चमत्कारिक घटनाओं के साथ प्रदेश के पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों का अवलोकन कर गौरवान्वित महसूस करेंगे तथा इतिहास, कला, संस्कृति को सजोने के कार्य से सम्बन्धित सांस्कृतिक धरोहर से विद्यार्थियों का जुड़ाव होगा।

प्राधिकरण की वेबसाईट  पर About Us मेन्यू में Project List of RHA पर जाकर उक्त परियोजनाओं की गूगल लोकेशन प्राप्त की जा सकती है। राज्य के समस्त कार्यालयों/विद्यालयों (सरकारी/निजी) हेतु निर्देश जारी कर प्रदत्त निर्देशों की पालना की जानी है।

आपने अपने जिले के अब तक कौन कौनसे महत्वपूर्ण जगहों पर भ्रमण किया है और आप राज्य में किस जगह भ्रमण करना चाहेंगे ?

राजस्थान की Panorama/Monuments/Archieve – राजस्थान की परियोजनाओ , उनके नाम, और लोकेशन आप यहाँ से देख सकते है और आप कहाँ जाना चाहते है वो यहाँ देखकर select करे और अपने विद्यालय भ्रमण को पूर्ण करे I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
Scroll to Top