RPSC Sr Teacher Recruitment 2024

Name of Post

Sr Teacher Vacancy 2024 

Post Date

31.01.2024

Vacancy Information

Rajasthan Public Service Commision (RPSC) has released recruitment of Sr Teacher . Eligible and interested candidates can reply online form for this vacany.

Rajasthan Public Service Commision (RPSC)

RPSC Sanskrit Department Vacancy

 Post 347 Recruitment 2024

WWW.APNIGOVT.COMRPSC sr teacher recruitment 2024 post 347

RPSC  Sr Teacher Vacancy Important Date
  • Application Start: 06.02.2024
  • Last Date for Apply Online :  06.03.2024
  • Last Date Pay Exam Fee : 06.03.2024
  • Correction / Modified Form :  See Details Below
  • Exam Date : As per Schedule   
  • Admit Card Available : Notified Soon
RPSC Recruitemnt  Exam Fees

Pay the Examination Fee Through Debit Card,Credit Card, Net Banking Fee Mode Only.

  • ·   General / OBC / EWS 600/-
  • ·    SC / ST / PH  400/-

Rajasthan Public Service Commision (RPSC)  2024

AGE Limit as on 01/07/2024

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 40 Years
  • Age Relaxation extra as per Rajasthan Public Service Commision (RPSC)
  •  (Sr Teacher) Exam 2024 Recruitment Rules. For full details about age relaxation also.read pdf notification by department.

Rajasthan Public Service Commision (RPSC) Qualification

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं :-

1. (i) (संस्कृत विषय के लिए):- Shastri or an equivalent traditional Sanskrit examination with Sanskrit medium, and Shiksha Shastri/ Degree or ( Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.

ii) (हिन्दी, अंग्रेजी, एवं गणित विषय के लिए): Graduate or equivalent examination with the concerned subject as optional subject, and Degree or Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.

(iii) (विज्ञान विषय के लिए) Graduate or equivalent examination with at least two of the following subjects as optional subjects: Physics, Chemistry, Zoology, Botany, Micro-biology, Bio-technology and Bio-chemistry, and Degree or Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.

(iv) (सामाजिक विज्ञान विषय के लिए) :-Graduate or equivalent examination with at least two of the following subjects as optional subjects: History, Geography, Economics, Political Science. Sociology, Public Administration and Philosophy, and Degree or Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.

2. Working knowledge of Hindi written in Devnagri script and knowledge of Rajasthani culture.

  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in RPSC
  • Board RPSC  Exam 2024 Advt No. 14/2023-2024 Exam Online Form 2024.
  • Kindly Check  the All Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Documents Related to Admission Entrance Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • ·Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully. Take APrint Out of Final Submitted Form.

How to apply online form RPSC Sr Teacher

 Post 347 Form 2024

  • PSC Recruitment Board Online Released Sr Teacher Sanskrit Department Recruitment Advt No. 14/2023-24
  • Eligible Candidates Can Apply Between 06/02/2024 to 06/03/2024.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in Railway
  • RPSC Board Sr Teacher Exam 2024 Advt No. 14/2023-2024 Exam Online Form 2024.
  • Kindly Check  the All Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Documents Related to Admission Entrance Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully. Take A
  • Print Out of Final Submitted Form.
RPSC Sr Teacher Salary Pay Matrix L-11  Grade Pay 4200

RPSC Sr Teacher Post 347 Form 2024

Subject  Wise Vacancy Details

English 49 Sanskrit 79 Hindi 39 Social Studies 65 Math 68 Science 47 Total Post 347

 RPSC Sr Teacher Post 347 Form 2024 Important Link

RPSC Sr Teacher 2024 Online Link

Click Here for Apply Form

RPSC  Recruitment Download Notification

Download Link

RPSC Download Syllabus

Syllabus Link

RPSC Official Website

 Official Website Link

 

RPSC Sr Teacher Vacancy Form Correction Process

 

  • यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 500/- देकर Online संशोधन (आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार) कर सकता है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा।

  • आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा आयोजन की तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाईन ऐडिट हेतु विकल्प खोला जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो,नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किये जा सकते हैं।

  • One Time Registration (OTR) लागू किये जाने के कारण ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग में किसी स्तर पर कोई संशोधन संभव नहीं होगा।

  • किसी भी प्रकार के संशोधन के पश्चात् अभ्यर्थी को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जायेगा एवं किए गए संशोधन की पुष्टि ओ.टी.पी. के माध्यम से की जायेगी।

  • सभी प्रकार के अनुमत संशोधन हेतु शुल्क 500/- रूपये निर्धारित है।
आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन के पश्चात् किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा।

  • आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह से कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा व उक्त ऑफलाईन / ऑनलाईन संशोधन तिथि उपरान्त कोई भी परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार नहीं होगा।

RPSC Sr Teacher Recruitment 2024 आवेदन अवधि आवेदन प्रक्रिया

  1. उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलঝা ऑनलाईन आवेदन-पत्र गरने के सम्बन्ध में दिये गये विशा-निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित रोगा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की देवसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग/हिस्सा माना जायेगा।
  2. ऑनलाईन जावेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpse.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in Login Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा।

प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/ पैन कार्ड/पोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई, डी .में से किसी एक आईडी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।

3.जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें।

4.अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं नो गाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्य/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेरा आई. की. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार/जनाधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंवे। यदि इसमें कोई अन्तर है तो जनाधार कार्ड/आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात् ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरने की कार्यवाही करें।

  1. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र क्रमांक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है।

नोट:- आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा।

  1. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें।
  2. आवेदक जिस श्रेणी के तहत् आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑन-लाईन आवेदन करें। गलत सूचना देने तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यधी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा।
  3. राजस्थान राज्य के पिछडा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछडा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer) /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा।
  4. अन्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेवें।
  5. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाईन ऑफलाईन/हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  6. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता /अनुभव का विवरण स्पष्टतः एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् ऐसी योग्यता / अनुभव विचारणीय नहीं होगा, यदि आवेदन में अंकन नहीं है। केवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात अर्जित शैक्षणिक योग्यता / अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे।
  7. अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक को सुविधा प्राप्त करने के लिये अपने ऑनलाईन आवेदन पत्र में श्रुतलेखक संबंधी विकल्प का अनिवार्य रूप से चयन करना होगा।। उक्त विकलप का चयन नहीं किये जाने पर श्रुतलेखक की सुविधा देय नहीं होगी।
  8. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र में धुंधली (blurred) फोटो अपलोड नहीं करें तथा जो नवीन फोटो अपलोड की जा रही है उसकी 05 रंगीन फोटो प्रतियाँ सुरक्षित रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top