Apni Govt

किस संघ के शिक्षक सम्मलेन कहाँ होंगे 17-18 Jan 2025 ?

Shikshak Sammelan Rajasthan

राजस्थान में हर साल की भांति 17-18 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मलेन (Shikshak Sammelan) का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अलग-अलग संघो के अलग-अलग जिलो में सम्मलेन होने जा रहे है जैसे-जैसे अपडेट मिले हम उसे आपके साथ यहाँ शेयर कर देंगे ताकि सभी शिक्षको की हेल्प हो सके I

Shikshak Sammelan ke lie Districts – श्रीगंगानगर, जोधपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, चितौड़गढ़, जालौर , अलवर, Sikar, दौसा, कोटा, Bikaner, जालौर, झुंझुनू, Kota

 

 

Shikshak sammelan 2025

61वां राज्य शैक्षिक सम्मेलन: शिक्षक हितों और सार्वजनिक शिक्षा के लिए बड़ा आयोजन

राजस्थान शिक्षक संघ (शे) और School Teachers’ Federation of India (STFI) द्वारा आयोजित 61वां राज्य शैक्षिक सम्मेलन 17-18 जनवरी 2025 को नई धानमंडी, श्रीगंगानगर में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन शिक्षक हितों को सुरक्षित रखने और सार्वजनिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता और अतिथि
-.मुख्य वक्ता : प्रो. योगेन्द्र यादव, शिक्षाविद

  • मुख्य अतिथि
  • कामरेड अमरा राम, सांसद, सीकर
  • सी.एन. भारती, राष्ट्रीय महासचिव, STFI
  • विशिष्ट अतिथि:
  • श्री जयदीप बिहाणी, विधायक, श्रीगंगानगर
  • श्री वकील सिंह, शिक्षाविद एवं पूर्व ADPC
  • श्री राजकुमार गौड़, पूर्व विधायक, श्रीगंगानगर
  • प्रो. चन्द्रभानु त्यागी, पूर्व प्राचार्य, SGN खालसा लॉ कॉलेज

सम्मेलन का उद्देश्य
यह सम्मेलन शिक्षकों को संगठित करने और सार्वजनिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। साथ ही, यह सम्मेलन नीति-निर्माण में शिक्षकों की भूमिका और उनके अधिकारों की रक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगा।

शिक्षकों और शिक्षा प्रेमियों को आमंत्रण
राजस्थान शिक्षक संघ (शे) ने शिक्षकों और शिक्षा प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस शैक्षिक सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लें और शिक्षक समुदाय की ताकत को और मजबूत करें।

शिक्षक सम्मलेन स्थान:
नई धानमंडी, श्रीगंगानगर

दिनांक:
17-18 जनवरी 2025

आयोजक:
राजस्थान शिक्षक संघ (शे)

सार्वजनिक शिक्षा को बचाने और शिक्षक हितों की रक्षा के लिए आपका समर्थन जरूरी है। इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें!

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ (एकीकृत) द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन 17-18 जनवरी 2025 को शिक्षक सम्मलेन स्थान:
शाला क्रीड़ा संगम केंद्र, गौशाला मैदान, जोधपुर
में किया जाएगा।

सम्मेलन में भाग लेने का आमंत्रण
सभी जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला कार्यकारिणी के सदस्य
और संघ के समस्त सदस्य सादर आमंत्रित हैं।

संघ की जानकारी
मुख्य संरक्षक: केसर सिंह चाँपावत
संरक्षक: गणपत सिंह जैतावत,
प्रदेशाध्यक्ष: लूणेश सिंह खींची
प्रदेश महामंत्री: शेर सिंह रातड़ी
प्रांतीय कार्यालय: 342, भास्कर स्कूल के सामने, KBHB, जोधपुर
संपर्क:
राज्यभर के शिक्षक समुदाय को एकजुट करने और राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में सभी का स्वागत है।

जरुरी सूचना :-

आपके पास किसी शिक्षक संघ सम्मलेन की सुचना है कि किस संघ का सम्मलेन कहाँ हो रहा है तो आप कमेंट करे उस सुचना को ऐड कर दिया जाएगा I

Sr शिक्षक सम्मेलन आयोजन स्थान
1. राजस्थान शिक्षक संघ (शे) नई धानमंडी, श्रीगंगानगर
2. राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ (एकीकृत) शाला क्रीड़ा संगम केंद्र, गौशाला मैदान, जोधपुर
3. राजस्थान शिक्षक संघ ( प्रगतिशील ) रामा मैरिज पैलेस , अरड़की बस स्टैंड , नोहर , जिला हनुमानगढ़
4.
राजस्थान शिक्षक संघ ( प्रगतिशील ) GUPS कचहरी रोड , भीनमाल , जिला जालौर 
5. राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) केसरगढ़ हवेली मैरिज गार्डन कचोलिया रोड चौमूं , जयपुर
6.
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) मीरा रंगमंच, सांवलिया जी (मंडफिया), तहसील-भदेसर, जिला-चितौड़गढ़
7.
राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ झंकार होटल हनुमान सर्किल, अलवर
8.
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकंडरी टीचर एसोसिएशन (रेस्टा) टाऊन हॉल, म्यूजियम सर्किल के पास, बीकानेर
9.
राजस्थान शिक्षक महासंघ मल्टी परपज स्कूल, गुमानपुरा, कोटा
10.
राजस्थान शिक्षक संघ (एकीकृत) टीकाराम पालीवाल  GUPS महवा (महुआ),दौसा 
11.
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) बाबा खींवादास महाविद्यालय सांगलिया, सीकर
12.
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) जय भोलेनाथ रिसोर्ट सामतीपुरा रोड, जालौर
13.
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम)
शहीद कर्नल जे पी जानू रा.उ.मा. विद्यालय, झुंझुनू
14.
अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) श्रीनाथ पैलेस, श्याम सरोवर के पास, जयपुर रोड, दौसा
15.
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ रा.उ.मा. विद्यालय, दादाबाड़ी, कोटा 
16. राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ श्रीनाथ जी मन्दिर मण्डल ऑडिटोरियम श्री गोवर्धन रा. उ. मा. वि., फौज मोहल्ला, नाथद्वारा (जिला राजसमन्द)

75 thoughts on “किस संघ के शिक्षक सम्मलेन कहाँ होंगे 17-18 Jan 2025 ?”

      1. Aise शिक्षक संघ भी किस काम k जो अपने विभाग के शिक्षकों की पुकार भी नहीं सुनते और न ही उनको बच्चों की पढ़ाई से कुछ लेना देना
        10-10 साल से हम लोग बाहरी जिलों में अपनी service दे रहे हैं और अब अपनी मेहनत से MGGS ka exam clear किया है फिर भी शिक्षक संघ हमारी posting k लिए हमारे साथ khade नहीं होते तो फिर ऐसे तथाकथित शिक्षक संघों से अब हमे भी दूरी बना लेनी चाहिए

  1. MGGS विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करनी चाहिए

  2. Kis baat ka sammelan?
    Na mggs complete krva paaye, na transfers, to fir kis kaam ke h ye sangh?
    Bs paise khaane ke liye krvate ho kya ye sammelan?

  3. समस्त mggs चयनित शिक्षकों द्वारा 17 व 18 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का बहिष्कार किया जा रहा है इसलिए समस्त शिक्षक संघों से निवेदन है कि 17 जनवरी से पहले MGGS पदस्थापना करवाने हेतु प्रयास करें।

  4. राजकुमार सन्तोसी लाल शर्मा

    MGGS की भर्ती जल्दी होनी चाहिए

  5. Kushagra Prajapat

    Mggs भर्ती पूरी करे।
    और level 2 का रिवाइज रिजल्ट का जो मामला है उसमे सरकार से शेडो पोस्ट स्वीकृत कराए जिससे चयनित नए साथी पर कोई खतरा ना हो

  6. इनमें से कौनसा शिक्षक संघ है जो अपने दुरस्त सदस्यों को वर्च्युअली सम्मैलन में जोड़ देगा।

    शायद कोई नहीं क्योंकि हम बस आधिकारिक ट्रेनिंगे ही वर्च्युअली लेना जानते हैं ।

    MGGS POSTING & TRANSFER POLICY.

  7. Mggs posting की मांग बिलकुल जायज़ है अतः इसे गंभीरता से लें और मेहनत कर घर जाने के सपने बुनने वाले शिक्षकों के चहरे पर खुशी आ सके l सभी शिक्षक संघों से अनुरोध है कि MGGS भर्ती का कैलेंडर सम्मेलन की तिथि से पहले जारी हो l

  8. बेकार शिक्षक संघ 8 साल से ट्रांसफर नहीं खुल रहे ये किस मुंह से सम्मेलन कर रहे हैं

  9. MGGS भर्ती अतिशीघ्र पूर्ण होने चाहिए ।

    अब आना पर्ची कटवाने

    बहिष्कार करने जा रहे है अगर 15 तक जिला आवंटन ना हुए तो सीधा सा मैसेज है सभी संगठन को
    मैसेज साफ़ है एकदम 👍

  10. शिक्षक संघ राष्ट्रीय का हम विरोध करते है उन्होंने mggs का विरोध किया है वह पदस्थापन नहीं होने देना चाहते ।

  11. पीड़ित mggs शिक्षक

    अगर आप सभी शिक्षक संघ मिलकर या अलग अलग तरीके से mggs की पोस्टिंग नही करवा पा रहे है तो फिर इतने बड़े बड़े संघ बनाने और फालतू के नेता बनने का कोई फायदा नही है
    सिर्फ पैसे लेने के समय पर ही आप को आम शिक्षक याद आते है शायद
    किसी को बुरा लगा तो लग जाए कम से कम उसके बाद ही आप अगर mggs वालो के भले की बात सोच लो तो वो भी अच्छा ही है

    1. राजस्थान का प्रथम वर्च्युअल शिक्षक संघ कौन बनने ज रहा है, जिसमें दुरस्त सदस्य भी जुड़ पायें।

      1. म्हाने mggs सूं उम्मीद जगी ही पर नकारात्मक रवैया और ,संगठन के ढीले-ढाले रवैए के कारण आज ये दिन‌ देखने पड़ रहे हैं….
        Mggs की नियुक्ति अतिशीघ्र दी जाएं

  12. Mggs पदस्थापना जल्द से जल्द हों इस मांग को संघ उठाये अन्यथा apke होने का क्या औचित्य.. संघ सिर्फ बाते करते आपने teachers बंधु की विडम्बना को कब अपना माना ना transfer की मांग उठाई ना mggs posting की बड़ी शर्मानक बात है की बार हमें आपको क्यों बोलना होता है जब हम संघ support कर रहे to 3ग्रेड शिक्षक को संघ क्यों नहीं प्राथमिकता देता है

  13. Mggs पीड़ित विक्रम

    Mggs posting मे पोस्टिंग दिलवाने मे हमारी help करें

  14. संघ mggs भर्ती सरकार से पूरी करवाने में असमर्थ है तो क्या ही उम्मीद रखे ट्रांसफर, वेतनविसंगति etc
    निवेदन करते है संगठन की चमक खोने ना दे।🙏🙏🙏

  15. राजेश

    शिक्षक संघ शिक्षकों की आवाज बुलन्द नहीं कर सकता तो ऐसे शिक्षक संघ किस काम के,,, फालतू में शिक्षक, शिक्षक संघों की पर्ची कटवाते है ?

  16. Mggs प्रताड़ित teacher

    Mggs भर्ती पूरी होने की मांग उठायी जाये.. बड़ी संख्या मे शिक्षकों की यही मांग है बच्चो की पढ़ाई डिस्टर्ब होरही सेशन ख़तम होने आया अब तो |

  17. निजी स्कूलों का शैक्षिक सम्मेलन कहां आयोजित होने जा रहा है?

  18. थर्ड ग्रेड टीचर की 5 साल से पेंडिंग़ पड़ी डीपीसी होनी चाहिए और ट्रांसफर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
Scroll to Top