NMMS Exam 2025 National Means Cum-Merit Scholarship

NMMS Scholarship Scheme

माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप स्कीम (NMMS Exam Form 2025 ) के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा पात्र विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता है। NMMS Exam में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 वीं तक नियमित अध्ययनरत रहने पर नियमानुसार राशि रु 12000/- प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

  • योजना में राजस्थान राज्य का कोटा (छात्रवृत्ति संख्या) 5471 है। जिसका जिलेवार और श्रेणीवार वर्गीकरण किया हुआ है। अतः छात्रवृत्ति की पात्रता के लिए जिला मेरिट में आना आवश्यक है।

  • आवेदकों को चयन परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होगे। SC व ST श्रेणियों के आवेदकों को न्यूनतम कट ऑफ अंक 32 प्रतिशत, दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को अपनी श्रेणी में 3 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार देय है। अन्य विस्तृत जानकारी संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)-माध्यमिक

NMMS Exam 2025

NMMS Exam 2025

NMMS Exam Date 2025

राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2025 हेतु Exam Date 19.01.2025 (रविवार) को select की गई है I NMMS Exam देने के इच्छुक छात्र अपना फॉर्म समय से भरे और परीक्षा की तयारी करे जिसके लिए सहायक सामग्री यहाँ उपलब्ध करवा दी गई है I

  •  Admit Card चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 10.01.2025 से शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध रहेगें। प्रवेश पत्र आवेदन क्रमांक व जन्म तिथि डालने पर ऑनलाईन डाउनलोड किया जा सकता है।

NMMS Exam Eligibility New Rules 2025

  •  राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी (जो राजकीय सहायता प्राप्त छात्रावास में निवासरत न हो) जिन्होंने कक्षा 7 में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अर्जित किए हो।

  • अन्तिम चयन हेतु कक्षा 8 में भी 55 प्रतिशत अंक अर्जित करने होगेंSC और ST श्रेणी के विद्यार्थियों को अर्हक अंको में 5 प्रतिशत की छूट है।

  •  अभिभावक / माता-पिता की कुल वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • विद्यार्थी कक्षा 7, 8 एवं 10 में न्यूनतम प्राप्तांक से कम प्राप्तांक होने पर अपात्र होगा व चयन परीक्षा में पात्र होने पर भी छात्रवृत्ति हेतु अपात्र माना जायेगा।
  • कक्षा 9 तथा कक्षा 11 प्रथम प्रयास में उतीर्ण होना अनिवार्य है तथा कक्षा 10 में 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है।

NMMS Exam Form & NMMS Admit Card

राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2025 हेतु ऑनलाईन आवेदन, एवं परीक्षा कार्यक्रम शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से अग्रांकित अनुसार रहेगा।

NMMS Exam Admit Card चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 10.01.2025 से शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध रहेगें। प्रवेश पत्र आवेदन क्रमांक व जन्म तिथि डालने पर ऑनलाईन डाउनलोड किया जा सकता है।

राज्य स्तरीय परीक्षा की तिथि Exam Date 19.01.2025 (रविवार)
शाला दर्पण पोर्टल पर छात्र द्वारा आवेदन प्रारम्भ तिथि  20.11.2024
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10.12.2024
NMMS Admit Card Download 10.01.2025

NMMS Scholarship Scheme Benefit

NMMS Exam में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 वीं तक नियमित अध्ययनरत रहने पर नियमानुसार राशि रु 12000/- प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान DBT से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक मुश्त किया जाता है। राशि विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में PFMS द्वारा स्थानांतरित की जाती है।

NMMS Exam Pattern

क्र.सं. परीक्षण Exam Pattern
1.

मानसिक योग्यता  परीक्षण (MAT) बहुविकल्पीय 90 प्रश्न

विद्यार्थियों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच, समानता, वर्गीकरण,संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न धारणा, छिपे हुए आंकडे आदि प्रत्ययों पर आधारित।
2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) बहुविकल्पीय 90 प्रश्न शैक्षिक योग्यता परीक्षा में कक्षा 7 व 8 के स्तर के विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित विषयों के प्रश्न।
समयावधि कुल 180 मिनिट (विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय)

NMMS Exam Syllabus 2025

परीक्षा हेतु कक्षा 7 का गणित,सामाजिक विज्ञान ,एवं विज्ञान विषयों का सत्र 2023-24 का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम तथा जारी सत्र के कक्षा 8 के विभिन्न विषयों का पाठयक्रम

Download Syllabus PDF

School NIC ID Kaise Search Kare

विद्यार्थी को School NIC-SD Code पता नहीं होने की स्थिति में Know School NIC – SD ID पर क्लिक करें |

NMMS Question Papers

NMMS  के लिए उपस्थित होने की तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर अभ्यास के लिए NMMS के Question Papers  को हल करना और उनका विश्लेषण करना चाहिए। जब छात्र NMMS  के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास करते हैं तो वे न केवल परीक्षा पैटर्न से परिचित होते हैं, बल्कि अच्छा स्कोर भी करते हैं। ये प्रश्न पत्र एनएमएमएस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने में भी सहायक होते हैं।  उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से पिछले वर्ष के एनएमएमएस प्रश्न पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए NMMS प्रश्न पत्रों पर पूरा लेख पढ़ें।

NMMS 2019 Question Paper MAT & SAT Download
NMMS 2018 QuestionPaper MAT & SAT Download
NMMS 2017 QuestionPaper MAT & SAT Download
NMMS 2016 QuestionPaper MAT & SAT Download

NMMS Exam Preparation Tips

    • NMMS Syllabus  में NCERT और राज्य बोर्डों के कक्षा 7वीं और 8वीं का पाठ्यक्रम शामिल है। 
    • छात्रों को मजबूत क्षेत्रों में जाने से पहले कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
    • अपने कमजोर क्षेत्रों पर अधिक काम करें।
    • अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए अधिक NMMSS प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
    • पिछले वर्षों के ये पेपर अधिकांश महत्वपूर्ण विषयों को कवर करते हैं।
    • तैयार सिलेबस को दोहराना न भूलें। आप जितना अधिक दोहराएंगे, NMMS में उच्च अंक प्राप्त करने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी।

    NMMS Guidelines PDF

    NMMSS Exam 2025 Notification PDF

    www.apnigovt.com

    कौन पात्र नहीं है- Who is not Eligible for NMMSS 2025

    • 1. जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल के छात्र 

    •  

      2. राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र जहाँ बोर्डिंग, लॉजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

    •  

      3. निजी विद्यालयों में पढने वाले छात्र।

    •  

      4. राजकीय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी।

    •  

      5. राजकीय अनुदानित विद्यालय व स्थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्यननरत विद्यार्थी ।

    NMMS आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • कक्षा 7 की अंकतालिका / प्रमाण पत्र (केवल राजकीय विद्यालय से 55 प्रतिशत प्राप्तांक सहित)
    • जाति प्रमाण पत्र
    • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र (अनिवार्य)
    • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू होता है)
    • राजस्थान का मूल निवास, प्रमाण-पत्र
    • आधार कार्ड और बैंक पास बुक की छायाप्रति
    Home
    Jobs
    Edu.
    Schemes
    Search
    Share
    error: Content is protected !!
    Scroll to Top