MGGS 2nd and 4th Semester Exam Form 2024

MGGS 2nd and 4th Semester Exam Form 2024

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर 

MAHARAJA GANGA SINGH UNIVERSITY,BIKANER 

 स्नातक स्तर सेमेस्टर द्वितीय, स्नातकोत्तर विज्ञान / शिक्षा / विधि सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ, बी. एलएलबी. द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ, अष्टम् एवं नवम् कक्षाओं के परीक्षा फार्म भराने संबंधी। 

1. सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑन लाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देशः- 

  • महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित स्नातक स्तर द्वितीय सेमेस्टर, स्नातकोत्तर विज्ञान / शिक्षा स्तर सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ, बी.पी. एड. सेमेस्टर द्वितीय, तथा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ (जून 2024 ), बी.ए. एलएलबी. सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ, अष्टम् (जून 2024 ) एवं नवम् ( दिसंबर 2023 ) मुख्य परीक्षा के लिए दिनांक 15.06.2024 से ऑन लाईन परीक्षा आवेदनपत्र भरवाये जा रहे हैं
  • परीक्षा आवेदनपत्र छात्र छात्राओं द्वारा अपने स्वयं के कम्प्यूटर सिस्टम अथवा मित्र के माध्यम से भरें जा सकते हैं
  • ऑनलाईन आवेदनपत्र भरते समय किसी प्रकार की कठिनाई आने पर मोबाईल नं. 9460713090 एवं 7230068203 पर प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 जे तक संपर्क कर सकते हैं

ऑन लाईन परीक्षा आवेदन-पत्र सम्बन्धी दिशा-निर्देश निम्नानुसार है :-

  • परीक्षा आवेदन-पत्र भरने के दो दिवस में आवेदन पत्र की हॉर्ड प्रति मय पाठ्यक्रम की पूर्व की अंकतालिकाओं की फोटो प्रतियों सहित संबधित महाविद्यालय / विभाग में जमा करावें ।
  • आवेदन-पत्र संबधित महाविद्यालय / विभाग में जमा नहीं होने पर परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है ।
  • ऑन लाईन परीक्षा आवेदनपत्र भरने सम्बन्धी समस्त जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाईट MGSU अथवा univindia.net अथवा सम्बन्धित विभाग से प्राप्त की जा सकती है
  • विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क निम्नानुसार है :- Click Pdf File 

नोट:छात्र परीक्षा आवेदन पत्र, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों (अंकतालिकाओं की फोटो प्रति) के साथ आवेदन करने के पश्चात् संबधित विभाग में जमा कराएं अन्यथा उसे परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है । 

II मुख्य परीक्षा के लिए ऑन लाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने सम्बन्धी मुख्य चरण:- 

How to Fill MGSU Exam Form 2024

      1.छात्र सर्वप्रथम वेबसाईट www.mgsubikaner.ac.in अथवा univindia.net पर visit करें तथा exam form विकल्प का चयन करें। 

  1. रजिस्ट्रड आई डी एवं पासवर्ड एटंर कर fill exam form का चयन कर सेमेस्टर के परीक्षार्थी जिस कक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस कक्षा से सम्बन्धित बटन पर क्लिक करेंपूर्व परीक्षा का रोल नं. एंटर करते हुए Proceed बटन पर क्लिक करें । 
  2. विश्वविद्यालय में पूर्व में नामांकित Regular / Ex छात्र – छात्राएं सम्बन्धित कक्षा का चयन करने के पश्चात् Proceed कर गत वर्ष दी गई मुख्य परीक्षा का अनुक्रमांक (Roll No) Enter करें | Roll No. Enter करने के पश्चात् सिस्टम पर उपलब्ध आवेदन पत्र में Date of Birth, Postal Address, Mobile No., email address इत्यादि प्रविष्टियां अंकित करें तथा नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ हस्ताक्षर अपलोड करेंपूर्व में उत्तीर्ण कक्षा / कक्षाओं की अंकतालिका की फोटो प्रतियां परीक्षा आवेदनपत्र के साथ संलग्न करनी आवश्यक हैंसुनिश्चित करें कि Postal Address, Mobile No., email address अपरिवर्तनीय रहे । 
  3. आवेदन पत्र में वांछित प्रविष्टियां अंकित करने अथवा उपलब्ध विकल्पों का चयन करने के उपरांत proceed  for fees बटन पर क्लिक करें। 
  1. सिस्टम पर उपलब्ध आवेदन पत्र की प्रविष्टियों की जांच करने के पश्चात् Make payment बटन पर  क्लिक करें। 
  1. मित्र के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरने पर निर्धारित शुल्क ई-मित्र के माध्यम से ही जमा होगा
  2. निर्धारित शुल्क जमा होने के पश्चात् तीन प्रतियों में आवेदन पत्र प्रिंट कर दो प्रति (कम्प्यूटर कॉपी एवं विश्वविद्यालय कॉपी) समस्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित अवधि में सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा करावें आवेदन पत्र की एक स्टूडेंट प्रति अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अपने पास सुरक्षित रखें। 

MGGS Exam Form Important Link

MGSU Exam Form 2024 Official Order for Exam Fees+Late Fees+Double Fees Download 

MGSU Exam Form Extention Order For Last Date

  • Without late Fees 15 June to 25 June 2024
  • With Late Fees 26 June to 30 June 2024 
  • Double Fees 01 July to 05 july 2024
Download Order

www.apnigovt.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top