Apni Govt

Mega PTM 2025 | राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान के तहत MEGA PTM

Mega PTM-मानव संसाधन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘प्रखर राजस्थान 2.0’ अभियान के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अभिभावकों से अनुरोध है कि वे विद्यालय में अवश्य पधारें और विद्यार्थियों की प्रगति से अवगत हों

Prakhar Rajasthan 2.0 – Poster Generator (Final)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

शिक्षा विभाग,राजस्थान

अभिभावक आमंत्रण
सभी अभिभावक अनिवार्य रूप से पधारें
“प्रखर राजस्थान 2.0” अभियान के तहत आयोजित MEGA PTM में सभी अभिभावक सादर आमंत्रित हैं। कृपया समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
दिनांक: 31.10.2025
समय: सुबह 10:00 बजे
स्थान: विद्यालय प्रांगण

शैक्षिक चर्चा

अध्ययन प्रगति पर संवाद

अभिभावक सहभागिता

विद्यालय विकास में सहयोग

राष्ट्रीय एकता

राष्ट्रभक्ति का संदेश

www.apnigovt.com

📘 मेगा पीटीएम प्लान 2025


विद्यालयों में अधिकतम अभिभावक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

  1. सोशल मीडिया के माध्यम से मेगा पीटीएम का प्रचार-प्रसार करना ताकि अधिक से अधिक अभिभावक मेगा पीटीएम में शामिल हो सकें।
  2. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा जारी पत्र क्रमांक: 1844 दिनांक 15.10.2025 में प्रदत्त निर्देशानुसार मेगा पीटीएम हेतु प्रति विद्यालय ₹1200 की राशि अनुमोदित की गई है। इस राशि का उपयोग आमंत्रण पत्र मुद्रित कराने, आईसीटी सामग्री तथा बैनर, विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण हेतु किया जाए।
  3. मेगा पीटीएम पर भामाशाह या विद्यालय स्तर पर यदि संभव हो, तो अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था करना।
  4. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अभिभावकों को मेगा पीटीएम में आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र बनाना।
  5. प्रत्येक कक्षा अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों के अभिभावकों को टेक्स्ट मैसेज / फोन के माध्यम से मेगा पीटीएम से एक दिन पूर्व तक सूचना भेजी जाए।
  6. मेगा पीटीएम में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं विद्यालय में आयोजित गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले अभिभावकों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाए।
  7. विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों के साथ मेगा पीटीएम में भाग लेने के लिए जागरूक करना।
  8. विद्यालय परिक्षेत्र में सेवानीवृत्त प्रधानाचार्य / व्याख्याता / अध्यापक निवास करते हैं, उन्हें मेगा पीटीएम के लिए आमंत्रित करना।
  9. मेगा पीटीएम के दौरान प्रेरणादायक नाटक का मंचन भी किया जा सकता है।
  10. मेगा पीटीएम समाप्ति पर अभिभावकों से सुझाव लेना और सभी का धन्यवाद ज्ञापन करना।

राष्ट्रीय एकता • राष्ट्रभक्ति का संदेश

www.apnigovt.com

Daily Teacher Dashboard 2025 – राजस्थान शिक्षकों के लिए जरूरी लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

Home
School
News
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top