Apni Govt

मां भारती शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नन्दराम गुर्जर के शैक्षिक सम्मेलन को लेके वक्तव्य

शिक्षक संघ और पदाधिकारियों की उपस्थिति – प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलनों में समस्त शिक्षकों के बजाय शिक्षक संघों के पदाधिकारियों की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य की जावे – नंदराम गुर्जर

सम्मेलनों की वीडियोग्राफी और उपस्थिति रजिस्टर 

मां भारती शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नंदराम गुर्जर ने हाल ही में शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा शिक्षा विभाग में शैक्षिक सम्मेलनों की वीडियोग्राफी ,उपस्थिति रजिस्टर वाले निर्णय को सराहनीय कदम बताया । यह निर्णय शिक्षा जगत में नए नवाचारों के मार्ग प्रशस्त करेगा ।

दिव्यांग , गंभीर बीमारी और गंभीर अवस्था वाले कार्मिकों को छूट
लेकिन प्रांतीय सम्मेलनों में समस्त शिक्षकों की भौतिक उपस्थिति के बजाय शिक्षक संघों के पदाधिकारियों की भौतिक उपस्थिति की अनिवार्यता की मांग की साथ ही ,दिव्यांग ,गंभीर रोग से ग्रसित कार्मिकों को भौतिक उपस्थिति के लिए बाध्य नहीं किया जावे ।

वर्चुअल उपस्थित
टेक्नोलॉजी के इस युग में प्रांतीय सम्मेलनों में शिक्षकों की वर्चुअल उपस्थिति मान्य हो वहीं दूसरी तरफ जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की जावे।

वर्चुअल उपस्थिति या स्कूलों में उपस्थिति
श्री गुर्जर ने बताया कि विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा अपनी सुविधानुसार अपने प्रांतीय सम्मेलनों का आयोजन किये जाते हैं । जो प्रदेशभर के अलग-अलग शहरों, जिलों में नियत स्थान पर होते हैं । जिनमें सभी शिक्षकों की भौतिक उपस्थिति में असमर्थता होती है। जिसके पीछे दूरी, समय, यातायात , आर्थिक भार जैसे कई कारण होते हैं । अत: शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रांतीय सम्मेलनों में शिक्षकों की भौतिक उपस्थिति की अनिवार्यता में राहत देते हुए वर्चुअल उपस्थिति या स्कूलों में उपस्थिति का विकल्प दिया जावे ।

शिक्षक मंथन

आपके अनुसार राजस्थान के सभी शिक्षक संघों का मुख्य मुद्दा क्या होना चाहिए।। Comment जरूर करे।

2 thoughts on “मां भारती शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नन्दराम गुर्जर के शैक्षिक सम्मेलन को लेके वक्तव्य”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔔 Important Updates paane ke liye Notification ON karein aur apna group join karein

Home
School
News
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top