Apni Govt

लाडो प्रोत्साहन योजना Lado Yojana 2024-25 बेटियों को मिलेंगे 1.50 लाख रूपये

लाडो प्रोत्साहन योजना Lado Yojana 2024-25

Lado Yojana- लेखानुदान घोषणा (2024-25) बिन्दु (34) की अनुपालना में राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए “लाडो प्रोत्साहन योजना” (Lado Yojana) प्रारम्भ की जा रही है। यह योजना दिनांक 01.08.2024 से सम्पूर्ण राज्य में लागू होगी। योजना के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देशों की प्रति संलग्न है।

उक्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जिला स्तर पर, महिला अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

lado yojana

लाडो प्रोत्साहन योजना (दिशा-निर्देश)

1. लाडो प्रोत्साहन योजना का परिचयः- Lado Yojana ka Parichay

लेखानुदान घोषणा (2024-25) बिन्दु (34) में “गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉण्ड प्रदान करने हेतु लाडो प्रोत्साहन योजना लागू की जाती है।

लाडो प्रोत्साहन योजना के उद्देश्यः-

Lado Yojana ka Udeshya

2.1 राज्य में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का समग्र विकास सुनिश्चित करना।

2.2 बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षण व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना एवं बालिकाओं का बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना।

2.3 संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना।

2.4 बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना एवं घटते शिशु लिंगानुपात को सुधारना।

2.5 बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करना।

2.6 बालिकाओं की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करना एवं बाल विवाह में कमी लाना।

3. लाडो प्रोत्साहन योजना -पात्रता

Elegibility for Lado Yojana

3.1 प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी हो।

3.2 राजकीय चिकित्सा संस्थान / जननी सुरक्षा योजना (JSY) योजना के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली बालिका।

4. योजना का विवरण :-

4.1 बालिका के जन्म पर ₹1.50 लाख की राशि का संकल्प पत्र प्रदान किया जाएगा।

4.2 सम्पूर्ण भुगतान 7 किश्तों के रूप में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन किया जाएगा।

4.3 बालिका के व्यस्क होने तक पहली छः किश्तें बालिका के माता-पिता/अभिभावक के बैंक खाते में एवं सातवीं किश्त बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन हस्तांतरण की जायेगी।

4.4 राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित किया जायेगा एवं राजश्री योजना की आगामी किश्तों का लाभ पात्रतानुसार लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय होगा।

Benefit in Lado Protsahan Yojana

मुख्यमंत्री जी के नयी घोषणा के बाद लाडो योजना  के अन्तर्गत देय राशि

किश्त विवरण देय राशि (रु.)
1. पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर 5,000
2. बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण पर 5,000
3. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 10,000
4. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 15,000
5. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 20,000
6. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 25,000
7. सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 70,000
  कुल
Total Ammount
150,000

Note:-

5.योजना की प्रथम दो किश्तों के बाद किसी चरण में किसी किश्त का लाभ नहीं लिए जाने की स्थिति में युक्तियुक्त कारण का उल्लेख करते हुए पात्रता पूर्ण करने वाली बालिका को अगली किश्त का लाभ दिया जा सकेगा।

6.Lado Yojana की प्रक्रियाः-

6.1 गर्भवती महिला की एएनसी जॉच के दौरान राजस्थान की मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अथवा विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र, बैंक खाते का विवरण आदि दस्तावेज प्राप्त कर उनका चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संधारण किया जायेगा एवं पीसीटीएस पोर्टल पर विवरण इन्द्राज किया जायेगा।

6.2 योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव से बालिका के जन्म होने की सुनिश्चितता पर प्रथम किश्त का लाभ बालिका की माता या माता ना होने पर पिता अथवा अभिभावक के बैंक खाते में देय होगा।

6.3 योजना का लाभ प्राप्त करने एवं भविष्य में लाभार्थी की ट्रैकिंग के लिए प्रत्येक बालिका को जन्म के समय ही यूनिक आई.डी./ पीसीटीएस आई.डी. नम्बर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिया जायेगा।

6.4 बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने एवं सम्पूर्ण टीकाकरण की सुनिश्चितता ऑनलाईन करने के उपरांत चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा देय राशि बालिका की माता या माता ना होने पर पिता अथवा अभिभावक के बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की जायेगी।

6.5 प्रथम व द्वितीय किश्त का लाभ प्राप्त करने के लिये पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ओजस पोर्टल के माध्यम से डी.बी.टी. प्रणाली द्वारा लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा।

6.6 द्वितीय किश्त का लाभ लेने हेतु टीकाकरण के प्रमाण के रूप में मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड/ममता कार्ड के आधार पर टीकाकरण का समस्त डाटा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पीसीटीएस/ओजस पोर्टल पर अपलोड करने पर देय होगा।

6.7 तीसरी किश्त से लेकर छठी किश्त के लाभ हेतु प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने के उपरान्त सम्बंधित राजकीय विद्यालय अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस हेतु बालिका के माता-पिता/अभिभावक से पूर्व किश्तों की आई. डी. के अलावा किसी प्रकार का पृथक से कोई आवेदन नहीं करवाया जाएगा। पूर्व किश्तों की आई.डी. के माध्यम से पोर्टल पर बालिका का विवरण ट्रैक किया जाएगा।

6.8 अंतिम किश्त अर्थात बालिका के स्नातक कक्षा में प्रवेश करने पर सम्बंधित समस्त दस्तावेज पोर्टल पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपलोड करने होंगे ताकि स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने तथा 21 वर्ष पूर्ण होने पर योजना का लाभ दिया जा सके।

पर्यवेक्षणः-

7.1 योजना का प्रशासनिक विभाग निदेशालय महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास होगा।

7.2 योजना की समीक्षा जिला स्तर पर संबंधित जिला कलक्टर के द्वारा तीन माह में एक बार की जाएगी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की जिला टास्क फोर्स के द्वारा योजना का पर्यवेक्षण किया जायेगा।

7.3 योजना के सफल संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर योजना का संचालन किया जायेगा एवं आवश्यकता होने पर समुचित संशोधन किए जा सकेंगे।

www.apnigovt.com

लाडो प्रोत्साहन योजना
लाडो प्रोत्साहन योजना 2024-25 Lado Yojana Download Order
Notificaion Lado Yojana Click Here
Officail Website WCD
Rajshri Yojana Full Detail in Hindi Rajshri

Frequently Asked Questions

1.लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है? Lado Yojana Kya Hai
उत्तर: लाडो प्रोत्साहन योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना, उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार करना है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉण्ड प्रदान किया जाता है।

2.लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना, बालिकाओं के समग्र विकास को सुनिश्चित करना, लिंग भेद को रोकना, और बालिकाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार करना है। इसके साथ ही, यह योजना मातृ मृत्यु दर और बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करने का भी प्रयास करती है।

3.लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Yojana) के तहत क्या लाभ प्रदान किए जाते हैं?
उत्तर: इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर एक लाख रुपये की राशि का संकल्प पत्र प्रदान किया जाता है। यह राशि 7 किश्तों में प्रदान की जाती है, जिनमें से पहली 6 किश्तें बालिका के माता-पिता के बैंक खाते में और अंतिम किश्त बालिका के बैंक खाते में उसके 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर दी जाती है।

4.लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत किश्तों का भुगतान कैसे किया जाता है?
उत्तर: इस योजना के तहत किश्तों का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है। प्रत्येक किश्त के लिए बालिका की उम्र, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित शर्तें पूरी करने के बाद ही भुगतान किया जाता है।

5.लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब की गई?

उत्तर:- लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2024 से की गई है। 

6.लाडो प्रोत्साहन योजना  में कुल कितनी किश्त दी जाती है ?

उत्तर:-कुल 7 किश्त

7.लाडो प्रोत्साहन योजना का पुराना नाम क्या है ?

उत्तर-राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित किया जायेगा एवं राजश्री योजना की आगामी किश्तों का लाभ पात्रतानुसार लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय होगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
Scroll to Top