राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (Junior Instructor admitcard) के विज्ञापन संख्या 08/2024 क्रमांक 2471 दिनांक 05.03.2024 के द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक (कम्प्यूटर प्रयोगशाला / सू.प्रौ. प्रयो) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 तथा विज्ञापन संख्या 09/2024 क्रमांक 2524 दिनांकः 11.03.2024 के द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे। उक्त परीक्षाओं का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रमानुसार किया जावेगा-
JUNIOR INSTRUCTOR Admit Card
परीक्षा का नाम | परीक्षा दिनांक – परीक्षा का समय |
Mode of Exam |
कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 |
16.11.2024 (शनिवार) (Morning) प्रातः 10.00 बजे से माध्यान्ह 12.00 बजे तक |
CBT Cum OMR |
कनिष्ठ अनुदेशक (कम्प्यूटर परीक्षा 2024 प्रयोगशाला / सू.प्रौ.प्रयो.) सीधी भर्ती |
16.11.2024 (शनिवार) (Evening) अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक |
CBT Cum OMR |
कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 |
18.11.2024 (सोमवार) (Morning) प्रातः 10.00 बजे से माध्यान्ह 12.00 बजे तक |
CBT Cum OMR |
कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 |
18.11.2024 (सोमवार) (Evening) अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक |
CBT Cum OMR |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के विज्ञापन संख्या 08/2024 क्रमांक 2471 दिनांका 05.03.2024 के द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिकी ड्राइंग) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 तथा विज्ञापन संख्या 09/2024 क्रमांक 2524 दिनांक 11.03.2024 के द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे। उक्त परीक्षाओं का आयोजन निम्न तालिका में अकित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा-
परीक्षा का नाम | परीक्षा दिनांक – परीक्षा का समय |
Mode of Exam |
कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 |
19.11.2024 (मंगलवार) (Morning) प्रातः 10.00 बजे से माध्यान्ह 12.00 बजे तक |
Offline |
कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 |
19.11.2024 (मंगलवार) (Evening) अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक |
Offline |
कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिकी ड्राईंग) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 |
20.11.2024 (बुधवार) (Morning) प्रातः 10.00 बजे से माध्यान्ह 12.00 बजे तक |
Offline |
कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 |
20.11.2024 (बुधवार) (Evening) अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक |
Offline |
How to Download Admit Card
बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। उक्त परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अभ्यर्थी दिनांक 13.11.2024 को सायं 06.00 बजे से “प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के स्टेप निग्न प्रकार है:-
- 1. Enter Url Admitcard
- 2. Click on Get Admit Card Option.
- 3. Click on Get Admit Card Option of Recruitment to download the admit card.
- 4. Enter Your Application number and DOB
परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ड्रेसकोड:- RSSB Dress Code
परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड़ की पालना सख्ती से कराई जावे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड लागू की गयी है-
i.. कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर नहीं आयें।
- परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी / स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहनकर आयें।
- शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहनकर नहींआवें।
- महिलायें अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगा कर आ सकती हैं।
II.परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, जर्सी उत्तार कर/सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी।
III.परीक्षार्थी पूरी आरतीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते है किन्तु अपनी वेशभूषा में बड़े बटन, मेटल बटन किसी प्रकार के बोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
IV.परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।
V.परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। जूते, सैम्बल, मोजे छोटे साइज के टकने (Ankle) तक के पहनकर आ सकते है।
VI . यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
VII.गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांकः प.27 (14) गृह-1/2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो घन्टा पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspected Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाये।
उक्त ड्रेस कोड़ में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा।
Get Admit Card For DIRECT RECRUITMENT OF JUNIOR INSTRUCTOR – 2024
RSSB AdmitCard Direct Link –
Jr. Instructor 2024 : Advertisement for instruction regarding admit card. (WCS,Elec,ED,Fit)