IPR 2025
IPR 2025 Full Detail – राजस्थान सरकार, जयपुर, दिनांकः 30.12.2024 द्वारा IPR भरने के लिए परिपत्र जारी किया है Iसमस्त राजसेवकों द्वारा अपना अचल सम्पत्ति विवरण स्वयं के SSO-ID से लॉग इन कर राजकाज पोर्टल पर IPR MODULE (IPR 2025) द्वारा ऑनलाईन भरना है I
समस्त राजसेवकों द्वारा प्रतिवर्ष 01 जनवरी की स्थिति में अपना अचल सम्पत्ति विवरण 31 जनवरी तक भरे जाने का प्रावधान किया हुआ है, जिसके बिन्दु निम्न प्रकार है:-
1. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य के समस्त राजसेवकों द्वारा वर्ष 2024 (01 जनवरी 2025 की स्थिति में) का अचल सम्पत्ति विवरण दिनांक 31 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से भरा जाना है। 31 जनवरी पश्चात IPR MODULE बंद होने पर अचल सम्पत्ति विवरण नहीं भरा जा सकेगा।
2.राजसेवक द्वारा अपने अचल सम्पत्ति विवरण की सूचना ऑनलाईन नहीं भरने पर संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा उनको विजीलेंस क्लीयरेंस नहीं दी जावेगी व वेतन वृद्धि पर भी विचार नहीं किया जावेगा एवं पदोन्नति के सम्बन्ध में इस विभाग के परिपत्र दिनांक 19.01.23 अनुसार कार्यवाही की जावेगी। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित सभी बोर्डों, निगमों, स्वायत्तशाषी संस्थाओं व उपक्रमों पर भी लागू है।
3. समस्त राजसेवकों को SSO-ID से राजकाज पोर्टल पर Online IPR भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के निराकरण के संबंध में उक्त परिपत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में अंकित IT अधिकारी से 0141-292(2281) (1149) (1856) एवं (1304) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Sr | IPR 2025 | IPR Start Date | IPR Last Date |
1. | प्रोबेशन और स्थायी सभी कार्मिकों के लिए | 01.01.2025 | 31.01.2025 |
Table of Contents
IPR Kaise Bhare
IPR – सभी कार्मिकों को IPR Online अपनी SSO ID से फिल करना है I आईपीआर के लिए आप ये स्टेप फ़ॉलो करे I
स्टेप – 1 सबसे पहले SSO Login करे
स्टेप – 2 Rajkaj IPR आइकॉन पर क्लिक करे
स्टेप – 3 सभी कार्मिक सबसे पहले अपनी IPR Profile अपडेट करे ( बेसिक पे जरुर अपडेट करे)
स्टेप -4 अपना आईपीआर ऑनलाइन करे I
Types of IPR
IPR Forms 3 Types के होते है जिन्हें आप यहाँ देख सकते है –
- IPR Without Property
- IPR With Property
- IPR with Previous Year Property
IPR Without Property Kaise Bhare
IPR Without Property – बहुत से कार्मिको का मानना या सोचना है कि बिना प्रॉपर्टी के क्या IPR भरना , मेरे पास तो कोई प्रॉपर्टी ही नहीं है तो मुझे क्या जरूरत है IPR Fill करने कि अगर आप या आपका कोई स्टाफ़ ऐसा सोच रहा है तो आप ये सुचना उन कार्मिक महोदय तक अवश्य शेयर करे कि विभागीय आदेशानुसार सभी कार्मिको को आईपीआर ऑनलाइन करना है I इस विषय में विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर आप आईपीआर नहीं भरते है तो आपको कई नुकसान हो सकते है –
प्रशासनिक विभाग द्वारा उनको विजीलेंस क्लीयरेंस नहीं दी जावेगी व वेतन वृद्धि पर भी विचार नहीं किया जावेगा एवं पदोन्नति के सम्बन्ध में इस विभाग के परिपत्र दिनांक 19.01.23 अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
How to Apply IPR without Property – See This Video
IPR With Property
IPR 2025 – अगर आपके पास किसी भी प्रकार कि प्रॉपर्टी है चाहे आप उसके मालिक है , डिपेंडेंट प्रॉपर्टी है या फिर जॉइंट प्रोपर्ट है तो आप उस प्रॉपर्टी को आईपीआर में ऑनलाइन अवश्य दिखाए –
Property Type – आपके पास इनमे से किसी भी प्रकार कि प्रॉपर्टी है उसे फिल करे
- Agriculture
- Commercial
- Residential
- Industrial
- Other
Property Sub Type – आपके पास Property Type के अनुसार Property Subtype Open होंगे जो आप ध्यानपूर्वक भरे
Name of Districk, Sub- Division, Tahsil and Village in Which property is Situated – यहाँ आपको जहाँ पर आपकी प्रॉपर्टी है वहां कि डिटेल फिल करनी है शहरी , ग्रामीण देश , राज्य , जिला पिन कोड इत्यादि
Owned By- प्रॉपर्टी किसके नाम है उसकी डिटेल भरे
- Self (खुद के नाम)
- Dependent (आश्रित संपत्ति)
- Joint (किसी के साथ प्रॉपर्टी जॉइंट होने पर )
How acquired whether by purchase lease, mortgage, inheritance, gift or otherwise, with date of acquisition and name with details of person/ from whom acquired
यहाँ आपको आपकी प्रॉपर्टी कि वो डिटेल है कि आपको ये प्रॉपर्टी मिली कैसे – कैसे अर्जित किया गया, चाहे खरीद पट्टे, बंधक, विरासत, उपहार या अन्यथा द्वारा, अधिग्रहण की तारीख और नाम और उस व्यक्ति/जिससे अर्जित किया गया का विवरण
Manner Acquired* – Sub Manner Acquired
- Purchase – (Financial Support form family members, Laon, Savings, Multiple Sources)
- Inheritance/Will (विरासत सम्पति) – Received through inheritance/Will , Share in parental property
- Gift – received from family or others
- Other – fill details
Details of person/organization from whom property was acquired – जिस व्यक्ति से आपने ये प्रॉपर्टी ली है उसकी डिटेल देनी है –
- Name
- Contact No
- Address
Annual income from this property –
आपके द्वारा जो प्रॉपर्टी डिटेल यहाँ दी गयी है उससे कोई इनकम हो रही है तो आप उसकी डिटेल फिल करे नहीं तो No पर क्लिक करे I
Remarks –अपनी प्रॉपर्टी के बारे में अन्य विवरण या टिप्पणी टाइप करे
Save | Save and New | Reset | Close |
- Save -अगर आपके पास यह एक ही प्रोपटी है तो सेव पर क्लिक करे और अपना IPR फाइनल सबमिट करे
- Save and New -अगर आपके पास इसके अलावा कोई और प्रॉपर्टी है और उसका विवरण देने के लिए आप Save and New पर क्लिक करे और अपनी अन्य सम्पति का विवरण देवे
- Reset -Fill की गयी डिटेल को फिर से भरने के लिए रिसेट कर सकते है
- Close– फॉर्म को बाद में भरने के लिए आप इसे क्लोज कर सकते है
IPR Important things
|
IPR FAQ
IPR 2025 fill Karne ki Last Date Kya hain
31.01.2025
IPR kis kisko bharna hai
IPR sabhi karmiko ko Online apply karna jaruri hai
IPR नहीं भरे तो क्या होगा ?
प्रशासनिक विभाग द्वारा उनको विजीलेंस क्लीयरेंस नहीं दी जावेगी व वेतन वृद्धि पर भी विचार नहीं किया जावेगा एवं पदोन्नति के सम्बन्ध में इस विभाग के परिपत्र दिनांक 19.01.23 अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
IPR Kaise Bhare
IPR aapko SSO id se Rajkaj Ipr icon se fill karna hai
IPR Online Help Video
IPR for Probation Employee ?
Ha aapko bhi ipr fill karna hai
IPR Full form
Immoval Property Return
IPR Helpline Contact No.
0141-292(2281) (1149) (1856) एवं (1304)
Happy New Year