Hitkari Nidhi Scholarship Yojana 2024
हितकारी निधि छात्रवृति योजना
हितकारी निधि योजनान्र्तगत एक मुश्त छात्रवृति प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास विभाग के अनुसार योग्यता , शर्ते पूर्ण होनी चाहिए तो आप अपना आवेदन अंतिम तिथि 05.08.2024 से पहले अप्लाई कर सकते है ।
Hitkari Nidhi Scholarship Yojana Beneficiary
- हितकारी निधि माध्यमिक / प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के विभागीय कार्मिक जो सेवा में कार्यरत है (संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों को छोडकर), समस्त वर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों के पुत्र / पुत्री के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा x की परीक्षा में 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये है, प्रति छात्र/छात्रा को 11,000/- रूपये एक मुश्त छात्रवृति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, यह सहायता राशि हितकारी निधि के 2018-19 से नियमित अंशदाता को देय होगी।
- योजना का लाभ उन आवेदकों को प्रदान किया जावेगा, जिन्होंने सत्र 2024 में परीक्षा उत्तीर्ण (परीक्षा परिणाम मई 2024) की हो।
Important Documents Hitkari Nidhi Scholarship Yojana Form
प्रार्थना-पत्र भरते समय एवं संबंधित अधिकारी द्वारा अग्रेषित करवाते समय निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रख कर अग्रेषित किया जायें:-
- 01 योजनान्र्तगत शिक्षा विभागीय कार्मिक के पुत्र / पुत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित xh की परीक्षा राजकीय विद्यालय में अध्ययन करते हुए उत्तीर्ण की हो।
- 02 विभागीय कार्मिक के पुत्र / पुत्री द्वारा 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हो, पात्र होगें।
- 03 योजनान्तर्गत 950 छात्र/छात्रा xth (secondary) के एवं 50 छात्र/छात्राएँ वरिष्ठ उपाध्याय, संस्कृत के उत्तीर्ण हो को देय है।
- 04 प्राप्तांक का आधार, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा x (secondary) के प्राप्तांक है, तथा टॉप 1000 छात्र/छात्राओं को यह राशि प्रदान की जावेगी।
- 05 सहायता राशि हेतु एक निर्धारित प्रपत्र जारी किया जा रहा है, तथा प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने पर मैरिट के आधार पर सूची तैयार कर राशि प्रदान की जावेगी।
- 06 आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित अधिकारी से अग्रेषित करवाकर भेजना होगा।
- 07 वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2023-24 में अंशदान कटौती के कटौती शिड्यूल एवं ई०सी०एस० की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न की जानी है। पी.डी. मद के मामलें में जहां से वेतन आहरित हुआ हो वहां से ई.सी.एस./शिड्यूल की प्रति प्राप्त कर संलग्न करें।
- 08 यह सहायता राशि वर्ष मई 2024 में आये परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए है, पर लागू होगी।
- 09 अपूर्ण प्रार्थना-पत्र एवं देरी से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा, अतः ऐसी स्थिती में एवं निरस्त प्रार्थना-पत्र के बारे में कोई अलग से सूचना नहीं दी जावेगी।
- 10 निर्धारित अवधि के पूर्व एवं पश्चात् भिजवाये गये आवेदन निरस्त किये जायेगें।
- 11 कार्मिक के पुत्र/पुत्री को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर या अन्य राजकीय स्त्रोतों से इस प्रकार की कोई छात्रवृति प्राप्त की हो, वे पात्र नहीं होगें।
- 12 योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि कार्मिक के खातों में ई०सी०एस० की जरिये जमा की जावेगी, इस बाबत अनावश्यक पत्र व्यवहार नहीं किया जावें।
- 13 संस्था प्रधान एवं अग्रेषण करने वाले अधिकारी गण उक्त बिन्दुओं के बारे में आश्वस्त होने के उपरान्त प्रार्थना-पत्र अनुशंषा सहित निम्न हस्ताक्षरकर्ता सचिव, हितकारी निधि, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के नाम से प्रेषित किया जावें।
Hitkari Nidhi Yojana Order | Download Pdf in Hindi |
Hitkari Nidhi Yojana Form | PDF Form Page -3 |
Govt Schemes | Click Here |
www.apnigovt.com |
Hitkari Nidhi Yojana 2024-25 Last date kya Hain?
05.08.2024
Hitkari Nidhi yojana me 10th Class kya rule Hain?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा x (secondary) के प्राप्तांक है, तथा टॉप 1000 छात्र/छात्राओं को यह राशि प्रदान की जावेगी।
Hitkari Nidhi Yojana Konse Students ke Liye Hain?
शिक्षा विभागीय कार्मिक के पुत्र / पुत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित xh की परीक्षा राजकीय विद्यालय में अध्ययन करते हुए उत्तीर्ण की हो।
Hitkari Nidhi Yojana ke liye Konse Students Eligible hain?
विभागीय कार्मिक के पुत्र / पुत्री द्वारा 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हो, पात्र होगें।
हितकारी निधि छात्रवृत्ति,2024 के पात्र छात्रों को राशि कब तक दी जाएगी व पात्रता सूची कब जारी होगी, कृपया जानकारी दे 🙏
order jari hote hi share kiya jaega