Free Cycle Yojna Vitran Entry on Shala Darpan
सत्र वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण योजना (Free Cycle Yojna) के तहत वितरित की गई साईकिलों का इन्द्राज शाला दर्पण पोर्टल पर अभी तक सभी नोडल विद्यालयों द्वारा नहीं किया गया हैं। अतः इस संबंध में निम्न निर्देश जारी किये जाते हैं:-
- 1. निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के लिये शाला दर्पण में इन्द्राज हेतु नोडल विद्यालय वहीं रहेगा जो निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के लिए नोडल विद्यालय निर्धारित हैं, जिसमें कोई भी परिवर्तन नहीं होगा। अतः जो निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के लिए नोडल हैं, उसे ही निःशुल्क साईकिल वितरण का इन्द्राज शाला दर्पण पर किया जाना हैं।
- 2. नोडल विद्यालय से संबंधित विद्यालयों में वितरण दर्शाया जायेगा, उसके पश्चात् संबंधित विद्यालय द्वारा बालिकाओं के नाम से वितरण इन्द्राज किया जाना हैं।
- 3. निःशुल्क साईकित वितरण का वर्षवार इन्द्राज किया जाना हैं। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए अलग-अलग इन्द्राज होना हैं।
- 4.अगर कोई बालिका टीसी लेकर विद्यालय से स्थानातंरित हो गई है तो उसको साईकिल नवीन विद्यालय से प्राप्त होगी एवं उसी विद्यालय को इसकी एन्ट्री शाला दर्पण पर करनी होगा। इस संबंध में किसी भी तकनीकी सहायता हेतु श्री अविनाश चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी से दूरभाष 9549373123 पर सम्पर्क करें। किसी कारण से साईकिल वितरण की ऑनलाईन एन्ट्री करने में त्रुटि हो गई हैं तो इस प्रकार एन्ट्रिज को संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डीलिट कर संशोधित करवाया जा सकता है।
चूंकि वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की निःशुल्क साईकिलों के वितरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं, अतः शाला दर्पण पोर्टल पर वितरित की गई साईकिलों का इन्द्राज दिनांक 20.07.2024 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करावें।
Helpdesk For Free Cycle Yojna Entry
- श्री अविनाश चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी – दूरभाष 9549373123
- शाला दर्पण एन्ट्री में किसी भी तकनीकी सहायता हेतु श्री अविनाश चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी से दूरभाष 9549373123 पर सम्पर्क करें।
- किसी कारण से साईकिल वितरण की ऑनलाईन एन्ट्री करने में त्रुटि हो गई हैं तो इस प्रकार एन्ट्रिज को संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डीलिट कर संशोधित करवाया जा सकता है।
- Last date for online Free Cycle Yojna Entry on Shala Darpan 20.07.2024