Apni Govt

ELC का गठन कैसे करे – स्थापना, कार्य, गतिविधियां

ELC – Electoral Literacy Club

कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों  (भावी मतदाताओं) को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता क्लब (ELCs) की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं मतदाता जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के लिये आदेश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों में ELC का गठन करना है , उनकी गतिविधियों का संचालन करना हैं I

elc in school

ELC का गठन , कक्षा और आयु वर्ग

विद्यालय स्तरीय ईएलसी ELC Club राज्य के माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक Secondary /Sr Secondary  समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय, जहाँ कक्षा 9वीं से 12वीं तक (14 वर्ष से अधिक आयुवर्ग) के भावी मतदाता अध्ययनरत है, में छात्रों को उनके लोकतांत्रिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जिम्मेदार होने तथा जागरूक किए जाने के उद्देश्य से अनिवार्यतः स्थापित किए गए है। इसी क्रम में फील्ड स्तर पर वर्तमान सत्र 2024-25 की शेष समयावधि के लिए स्कूल ई.एल. सी. गतिविधियां सम्पादित करने सम्बन्धित निर्देश जारी किये गये है।

ELC के कार्य और गतिविधियां

राज्य के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में स्कूल मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के सुदृढीकरण एवं प्रभावी संचालन किया जाना है। 

1. दिनांक 10.12.2024 तक राज्य के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों में से 

  • 1 चेयरमैन,
  • 1 वाईस चेयरमैन एवं
  • सदस्य (अधिकतम संख्या- 18/कुल संख्या 20) निर्वाचित/नामित करते हुए स्कूल मतदाता साक्षरता क्लब- कार्यकारी समिति (ईएलसी-ईसी) गठित किया जाना सुनिश्चित करावें।

2. विद्यालयों में दिशा-निर्देशानुसार संस्था-प्रधान द्वारा ELC हैड / प्रभारी नामित करते हुए विद्यालय स्तर पर ELC Register एवं ELC File संधारित किया जाना सुनिश्चित करावें।

3. वर्तमान सत्र 2024-25  School में  मासिक गतिविधियां निर्धारित समयावधि में सम्पादित किया जाना है।

4. School ELC हैड, ईएलसी-ईसी, सम्पादित School ELC मासिक गतिविधि इत्यादि की सूचना परिशिष्ट ‘अ’ पर संलग्न विस्तृत दिशा-निर्देशानुसार राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए विकसित शालादर्पण पोर्टल  Shala Darpan Portal – School ELC टैब पर उपलब्ध एन्ट्री मॉड्यूल में प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करावें।

5. राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए शालादर्पण/प्राईवेट स्कूल पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए School ELC Repository का समुचित उपयोग किया जाना है।

ELC Kya Hain

ELC- चुनावी साक्षरता क्लब दिलचस्प गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से स्कूली छात्रों को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें पंजीकरण और मतदान की चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराने का एक मंच है। ईएलसी कॉलेजों और ग्रामीण समुदायों में भी मौजूद हैं।

ईएलसी में, सीखने का आनंद मिलता है। गतिविधियाँ और खेल छात्रों को सोचने और प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ईएलसी के माध्यम से, भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य युवा और भावी मतदाताओं के बीच चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत करना है

ELC Members ईएलसी के सदस्य कौन होंगे?

राज्य के माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक Secondary /Sr Secondary  समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय, कक्षा 9वीं से 12वीं तक (14 वर्ष से अधिक आयुवर्ग) Students

ELC Pdf and Important Link

ELC 2024-25 Download Order Download
ELC Resources  Activities Link
ELC Club ECISVEEEP
Telegram for Education Updates Apni_Govt
www.apnigovt.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top