Apni Govt

Diksha App Trainings for Teachers

Diksha App Training

कार्यालय, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर

RSCERT Udaipur द्वारा निर्मित दीक्षा पोर्टल Diksha Portal पर प्रारम्भ किये गये 05 ऑनलाइन मॉड्यूल शिक्षक प्रशिक्षण 01.10.2024 से  शुरू किये गए है जो सभी शिक्षको के लिए अनिवार्य है ।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के अनुसार RSCERT द्वारा निर्मित 05 ऑनलाईन मॉडयूल शिक्षक प्रशिक्षण (कोर्स) सभी शिक्षकों को प्रति वर्ष 50 घन्टे का Continuous Professional Developnent (CPD) करना अपेक्षित है। यह कोर्स सभी शिक्षकों द्वारा निम्नांकित लक्षित समुह के अनुसार दिनांक 1.10.2024 से 30.11.2024 तक पूर्ण किया जाना हैं, जिसका लिंक मय पोस्टर संलग्न किया जा रहा है।

Diksha App Trainings for Teachers

अब इन ट्रेनिंग की डेट बढ़कर 24.02.2025 Joining Last Date or Complete 28.02.2025 कर दी गई है I आप इन्हें 24.02.2025 तक ज्वाइन कर लीजिए और 28.02.2025 तक अवश्य पूर्ण करेI

Important Date for Teachers Training Module

  • Start Date for all 5 Module 01.10.2024
  • Module Enroll Last Date in Diksha App 24.02.2025
  • Final Date to Complete Join Module 28.02.2025

Diksha Training Module 05 ऑनलाईन मॉडयूल शिक्षक प्रशिक्षण

क्रम संख्या प्रशिक्षण कोर्स का नाम लक्षित समुह
1. RJ_प्रशिक्षकों के लिए बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स समस्त शिक्षक
2. RJ_प्राथमिक कक्षाओं में लर्निंग रिकवरी शिक्षक लेवल-1
3. RJ_उच्च प्राथमिक स्तर के लिए समेकित शिक्षण विधिया शिक्षक लेवल-2
4. RJ_विद्यार्थियों में पीअर लर्निंग तथा सहयोगात्मक अधिगम प्रक्रिया शिक्षक लेवल-1 तथा लेवल-2
5. RJ_कक्षा प्रबन्धन (माध्यमिक कक्षाओं हेतु) वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता

How to Join Diksha Training Module

1.Download Diksha App from Play Store

2.Login with State System

3.Enter Your Staff Corner User id and Password

4.ट्रेनिग पूर्ण होने के बाद Certificate 5-7 Days में आ जाएगा 

5.Help Mail id -risediksha.help@gmail.com

Diksha App Login Problem

जिन कार्मिको के Diksha App में लॉग इन प्रोब्लम आ रही है वो इस प्रकार प्रयास करे

  • Diksha App Open Kare
  • Forgot Password Me Jae ( Enter Email Address / MObile Number) Or Password Ke Niche Forgot Password Hai Waha click Kare
  • Apna Mobile Number Dale ( Jo Shala Darpan Par Ho)
  • OTP Insert Kare
  • New or Confirm Password Me Shala Darpan Password Dale
  • Ab Vapis Login me Mobile Number or Shala Darpan Password Dale Apka Login Ho Jaega
  • समझ नहीं आया हो तो आप इस विडियो की सहायता ले सकते है – विडियो 

Diksha Training Module Not Found

अगर ट्रेनिग लिंक पर क्लिक करने पर Module ओपन नहीं हो रहा है या कोई और परेशानी आ रही है तो आप इन  Training Module को Diksha App में नाम से सर्च करे या फिर यहाँ दिए गये अंक को कॉपी करके Diksha App Search Bar में लगाए आपका Module मिल जाएगा 

इन अंक में शुरू के 10-12 अंको से शुरू करेंगे तो भी आपका ट्रेनिग कोर्से आ जाएगा 

माध्यमिक कक्षाओं हेतु कक्ष प्रबंधन 31414468410565427219765
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु समेकित शिक्षण विधियां 31414472941674496017899
प्राथमिक कक्षाओं में लर्निंग रिक्वरी 31414476954303692819781
प्रशिक्षकों हेतु बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स 31414546035734937619884
पियर लर्निंग 3138835193055641601588

ApniGovt

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top