NEP 2020 के तहत निर्धारित ऑनलाईन शिक्षण प्रशिक्षण

NEP 2020 के तहत निर्धारित ऑनलाईन शिक्षण प्रशिक्षण (कोर्स) 15 सितम्बर 2024 तक पूर्ण करने के संबंध में ।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के अनुसार राज्य के सभी शिक्षकों को प्रति वर्ष 50 घन्टे का continuous professional development (CPD Online Training for Teachers) करना अपेक्षित है। इसी संदर्भ में CIET NCERT नई दिल्ली द्वारा ऑनलाईन 5 कोर्स राज्य के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु दिनांक 15.04.2024 से प्रारम्भ किये जा चुके हैं ।

  • इस प्रशिक्षण में पर्याप्त भागीदारी न करने वाले शिक्षकों को राजकीय परिलाभों से वंचित किया जा सकता हैं।

राज्य के शिक्षकों को प्रशिक्षण को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निम्नानुसार है:- 

  • समस्त संभाग, जिला, ब्लॉक एवं विद्यालय संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ सभी शिक्षक ऑनलाईन प्रशिक्षण कोर्स में भागीदारी करें। 
  • संस्थाप्रधान विद्यालय में शिक्षको का विषयवार रिकार्ड सीपीडी प्रशिक्षण प्रभारी के द्वारा संधारित करेंगे।

नोटः- यह प्रशिक्षण 15.04.2024 से 15.09.2024 तक पूर्ण कर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।

Annexure 1: Details of the CPD Courses offered through DIKSHA by NCERT

  • Note: If you are using DIKSHA Mobile app. kindly update the app first and then start joining the course.

Important Date for CPD Online Training 2024-25

  • Enrolment Starting Date: 15 April 2024
  • Enrolment Closing Date: 31 August 2024
  • Course Closing Date: 15 September 2024
Sr Course Title Language Course link Diksha App
1. 1 CPD_Cyber Hygiene Practices: Personal Digital Devices_Batch_5 English Module 1
2. CPD_Environmental Hazards of Electronic waste (E-waste)_Batch 4 English Module 2
3. 3.CPD_Action Research_Batch_8 English Module 3
4. CPD_Catch the Rain_Eng_Batch_4 English Module 4
5. CPD_कैच द रेन_Hin_Batch_3 Hindi Module 5
Education Department All Important PDF & Updates Apni Govt

1 thought on “NEP 2020 के तहत निर्धारित ऑनलाईन शिक्षण प्रशिक्षण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top