Apni Govt

Class 8 Board Exam 2025 Directions I प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8), 2025 दिशा-निर्देश

Board Exam 2025 Class 8

कार्यालय निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शि.) विभाग राजस्थान द्वारा बीकानेर प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8), 2025  के सुव्यवस्थित एवं सुचारू संचालन के क्रम में सामान्य दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं।

Board Exam 2025 Class 8

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट्स) के कार्य एवं दायित्वः-

  • प्रमाण पत्र सह ग्रेड तालिका के खो जाने अथवा नष्ट हो जाने अथवा त्रुटिपूर्ण स्थिति में परीक्षार्थी एवं संस्था प्रधान के लिखित आग्रह पर कार्यालय पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ, राजस्थान, बीकानेर के पत्रांकः शिविरा/प्रा शि/पंविप/5-8/विविध/2022 दिनाकः 29/03/2023 के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रमाण पत्र सह ग्रेड तालिका की द्वितीय प्रति सशुल्क (100 रु) जारी करना।
  • प्रमाण-पत्र सह ग्रेड तालिका में त्रुटि पूर्ण स्थिति यथा परीक्षार्थी नाम, जन्मतिथि, माता, पिता का नाम, फोटो आदि संशोधन की स्थिति में परीक्षार्थी / अभिभावक / संस्थाप्रधान के लिखित आग्रह पर प्राचार्य डाइट संशोधित कार्य संपादित करेगे।

Class 8 Grade A, B, C, D, (ग्रेडिंग स्केल)

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 (संशोधित) दिनांक 15 सितम्बर 2020 के राजस्थान राजपत्र विशेषांक में वर्णित प्रावधान के तहत वर्तमान में कक्षा 8 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत नहीं करने का निर्णय लिया गया है। ग्रेडिंग स्केल निम्नानुसार है –

Grade Scale
A 81-100
B 61-80
C 41-60
D 33-40
E 0-32

Grade E

Note- Grade E ग्रेड ई प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत नहीं करके पूरक परीक्षा ली जायेगी एवं पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ही आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जावेगा।

सत्रांक निर्धारण :-

  • 20 अंक सत्रांक के लिए एवं 80 अंक लिखित मूल्यांकन के लिए निर्धारित हैं।
  • उपस्थिति के अंकों का निर्धारण सत्रांक के कुल 20 अंकों में से 5 अंक उपस्थिति तथा 15 अंक शैक्षिक / परीक्षा गतिविधियों के निर्धारित है।

उपस्थिति अंक निर्धारण

65 से 75 प्रतिशत उपस्थिति 3 अंक
76 से 85 प्रतिशत उपस्थिति 4 अंक
86 से 100 प्रतिशत उपस्थिति 5 अंक

विद्यालयों मे सत्रांक निर्धारण:-

विद्यालयों मे सत्रांक निर्धारण प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा में प्रत्येक विषय का अंकभार 100 अंकों का होगा, जिसमें 20 अंक सत्रांक हेतु एवं 80 अंक प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु निर्धारित है।

प्रपत्र 2 अ

सत्रांक के 20 अंकों में से 5 अंक उपस्थिति के तथा 15 अंक प्रथम परख, द्वितीय परख अर्द्धवार्षिक परीक्षा, नौ बेग डे गतिविधियां एवंम् वृक्षारोपण के लिए निम्नांकित प्रपत्र 2 अ के अनुसार सत्रांक निर्धारित होंगे।

 

उपस्थिति एवं उसकी गणना

उपस्थिति एवं उसकी गणना कक्षा 8 में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश लेने की तिथि से प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के तैयारी अवकाश से पूर्व दिवस तक न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति का होना अनिवार्य है। संस्था प्रधानों द्वारा विद्यार्थियों की रूग्णता अथवा अन्य युक्तियुक्त कारणों के आधार पर विवेकानुसार उपस्थिति में दस प्रतिशत तक की छूट दी जा सकेगी।

परीक्षा शुल्क एग्जाम हेतु विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

कला शिक्षा, कार्यानुभव, स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा -मूल 6 विषयों का दक्षता आधारित परीक्षा द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। कला शिक्षा, कार्यानुभव, स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा विषयों के लिए विद्यालय स्तर पर किए गये शैक्षिक कार्यों तथा गतिविधियों के आधार पर 5 पॉइन्ट स्केल पर आधारित ग्रेड दी जाएगी।

सानुग्रह अंक – निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 (संशोधित) के तहत वर्तमान में परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया जायेगा। न्यूनतम उत्तीर्णाक से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सानुग्रह अंक देने का प्रावधान किया जाता है। एक विषय में अधिकतम अंक के 5 प्रतिशत और 2 विषय होने पर अधिकतम अंक के 2-2 प्रतिशत अंक दिये जायेंगे। सानुग्रह अंक का प्रावधान केवल मुख्य परीक्षा में ही होगा।

पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं रखा गया है। केवल डाईट स्तर पर पुनर्गणना की जा सकेगी। सी.बी.इ.ओ के माध्यम से पुनर्गणना हेतु आवेदन किया जा सकेगा, जिसके लिए डाईट द्वारा 100 रूपये प्रति विषय की दर से पुनर्गणना शुल्क लिया जाएगा। समस्त डाईट में पुनर्गणना सम्बन्धी व्यवस्था में एकरूपता सुनिश्चित करने हेतु निम्नलिखित निर्देशों का पालन किया जायेः-

1. पुनर्गणना आवेदन की अंतिम तिथि परीक्षा परिणाम घोषणा से 09 दिवस के भीतर।

2. डाईट द्वारा संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्रों के माध्यम से पुनर्गणना कार्य सम्पादन हेतु समयावधिः- आवेदन की अन्तिम तिथि से 10 दिवस के भीतर।

3. पुनर्गणना पश्चात् ग्रेड परिवर्तन की स्थिति में संशोधित प्रस्ताव 7 दिवस के भीतर कार्यालय पंजीयक को प्रेषित करना।

परीक्षक को 5रू/कॉपी देय

प्रारंम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र (कक्षा-8), 2025 परीक्षा / पूरक परीक्षा प्रश्न पत्र बुकलेट्स जांच कार्य करने वाले परीक्षक को 5रू/कॉपी देय होगा। जिसका बजट आंवटन प्रारंभिक शिक्षा के राज्यमद के उपमद 42 द्वारा होगा। जिसके लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर से अनुमोदन आवश्यक रहेगा।

वीक्षण एवं मूल्यांकन कार्य

मूल्यांकन कार्य की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु मूल्यांकन केन्द्र पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मूल्यांकन केन्द्र से अधिकतम 15 कि.मी. की परिधि से ही शिक्षकों को वीक्षण एवं मूल्यांकन कार्य हेतु लगाया जा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top