Apni Govt

राजस्थान कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम टेबल जारी

राजस्थान कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम टेबल जारी Class 5 Time Table 2025

राजस्थान शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (Class 5 Time Table 2025) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छात्र एवं अभिभावक परीक्षा तिथियों की जानकारी यहां देख सकते हैं।

Class 5 Time Table 2025

Class 5 Time Tale 2025

समय प्रात: 8:00 बजे से 10:30 बजे तक

07 अप्रेल 2025 सोमवार अंग्रेजी
08 अप्रेल 2025 मंगलवार हिन्दी
09 अप्रेल 2025 बुधवार पर्यावरण अध्ययन
15 अप्रेल 2025 मंगलवार  गणित
16 अप्रेल 2025 बुधवार विशेष विषय (संस्कृत/उर्दू/सिन्धी)

नोटः

उपर्युक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।

2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।

3.. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (Albino) तथा मायोपिया (Myopia), तेरीब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy), पोलियो (Polio), लकवा / जन्मजात विकलांगता तथा मूक एवं बधिर (Deaf and Dumb) परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।

अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत अधिगम अक्षम विद्यार्थियों के लिए Mild Cases में एक घंटा अतिरिका तथा Moderate एवं Severe Cases में श्रुतलेखक देय होगा।

6.. परीक्षा भवन में विभाग द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को तलाशी लेने तथा आपतिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी आपति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जाएगा। परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तरपुस्तिका / बुकलेट में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं ना लिखें।

प्रश्नपत्र/बुकलेट पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।

8. परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस ले जाना निषेध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top