वर्तमान में सरकारी नोकरी की तयारी करने वाले अभ्यर्थियों के फॉर्म OTR One Time Registration Exam Form Fees देने के बाद अन्य सभी फॉर्म जो SSO से भरे जाते है वो निशुल्क होते है यानि सिर्फ एक बार भुगतान के बाद आजीवन फॉर्म फीस free I यह सुविधा सभी अभ्यर्थियों के लिए फ्री रखी गयी थी जिससे सभी को फायदा था I जिसके लिए माननीय बोर्ड सचिव @BadhalDr जी ने कल Tweeter पर यह पोस्ट की थी जिससे बाद में डिलीट भी कर दिया गया I
EXAM Form Fees फिर से होगी शुरू
Table of Contents
परीक्षाओं में कैंडिडेट्स द्वारा फॉर्म भरकर परीक्षाओं में ना बैठने से आमजन के पैसे एवं संसाधनों का अपव्यय होता है । यह किसी के भी हित में नहीं है । इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया है कि अब आगे से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा ।
सामान्य श्रेणी -300/-
Reserve Category -200/-
PH category -200/-
सचिव RSSB
Exam Form Fees लागु करने के पीछे सचिव का जवाब
पिछली सरकार ने एक बार रजिस्ट्रेशन OTR के बाद भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क कर दिया है। इस कारण अभ्यर्थी आवेदन करते समय गंभीर नहीं होते। कई अभ्यर्थी तो योग्यता नहीं होते हुए भी आवेदन कर देते हैं। इस बीच कई अभ्यर्थियों का अन्य भर्तियों में चयन हो जाता है। परीक्षा केंद्र निवास स्थान से 400 से 500 किमी दूर दे दिया जाता है। इस कारण भी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं जाते। अभी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत एक बार ही फीस ली जाती है। इसके बाद सभी परीक्षाएं निशुल्क होती हैं। दूर परीक्षा केंद्र होने के कारण छात्र परेशानी से बचने के लिए कई बार परीक्षा देने नहीं पहुँच पाते है I विभाग का मानना है कि फ्री फॉर्म भरे जाने के कारण छात्र परीशा देने नहीं पहुँच रहे इससे सरकार को नुकसान है जब फीस लागु होगी तो छात्र परीक्षा देने आएँगे लेकिन छात्रो में सरकार के इस फैसले से रोष है I
फॉर्म भरकर परीक्षा नहीं देने से सरकारी खजाने पर भार पड़ता है। इसलिए हमने सरकार को प्रस्ताव भेज रखा है कि शुल्क लागू किया जाए। ताकि अभ्यर्थी परीक्षा को गंभीरता से लें और उपस्थिति बढ़ सके। हालांकि सरकार क्या निर्णय करती है। अभी पता नहीं है। – आलोक राज, अध्यक्ष, चयन बोर्ड
- परीक्षा में अधिक अनुपस्थिति एक गंभीर विषय है। इससे सार्वजनिक संसाधनों का अपव्यय होता है। इस मामले पर हमें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। फॉर्म भरकर परीक्षा में नहीं बैठने वालों पर फीस लगनी चाहिए। – भागचंद बधाल, सचिव, राजस्थान
कर्मचारी चयन बोर्ड
OTR One Time Registration ?
कार्मिक विभाग के परिपन्न दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करायें।
As per the circular of Personnel Department dated 19.04.2023, after logging in through their SSO ID, the candidates have to go to the One Time Registration option and pay the registration fee prescribed as follows at the prescribed e-Mitra Kiosk or Public Suvidha Center (C.S.C.) of the state. Submit it online to the selection board through.
- Gen/ OBC (Creamy layer)/MBC -600/-
- NC-OBC/ MBC , EWS , SC, ST – 400/-
- All Disabled 400/-
Candidates who have already deposited the One Time Registration Fee (OTR) will not be required to pay the fee again.
OTR Free सुविधा के बाद Exam Form Fees Details
अगर OTR जो कि पिछली सरकार का छात्रो के लिए तोहफा था इसे बंद किया जाता है तो छात्रो को हर एग्जाम फॉर्म भरने के लिए फीस देनी होगी जो यहाँ निम्लिखित है जो भविष्य में Increase भी की जा सकती है
सामान्य श्रेणी -300/-
Reserve Category -200/-
PH category -200/-
आप अगर एक छात्र है , कम्पटीशन की तयारी कर रहे हैं तो आप अपने विचार कमेंट करे क्या आप OTR चालू रखना चाहेंगे या एग्जाम फॉर्म शुल्क जो हर एग्जाम में लिया जाएगा जो कि OTR में नहीं लिया जाता I
Comment Here………………