प्रत्येक विद्यालयों में होगा अभिप्रेरणा कक्षाओं का संचालन

कार्यालयः निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर

विभाग ने अभिप्रेरणा कक्षाओं (Motivational Classes) के संचालन के लिए आदेश जारी किये है शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजस्थान के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अभिप्रेरणा कक्षाओं के आयोजन के संबंध में।

motivational class in school

Motivational Classes in School Full Details

विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य सहशैक्षिक गतिविधियां शिविरा पंचांग के अनुसार प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के दिवस पर संचालित की जाती रहीं है। इसी क्रम में शैक्षिक सत्र 2024-25 के दौरान राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों में प्रेरणा, आत्मविश्वास एवं सर्वांगीण विकास हेतु अभिप्रेरणा कक्षाओं का आयोजन करने के उद्देश्य से निम्नलिखित निर्देश दिये जाते है-

1. अभिप्रेरणा कक्षा संचालन की योजना एवं समय-सारणीः

  • प्रत्येक विद्यालय में मासिक रूप से कम से कम एक अभिप्रेरणा कक्षा आयोजित की जावें।
  • उक्त अभिप्रेरणा कक्षाओं को प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को रखा जाना है। इन कक्षाओं का समय स्थानीय आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के अनुसार विद्यालय स्तर पर निर्धारित किया जाए।
  • प्रत्येक विद्यालय में इन कक्षाओं के आयोजन के लिए एक अभिप्रेरणा नोडल नियुक्त किया जाए।

2. अभिप्रेरणा प्रदाता का चयनः

  • अभिप्रेरणा कक्षाओं के संचालन के लिए उसी गाँव/शहर के योग्य, अनुभवी और प्रेरणादायक व्यक्तियों, विषय-विशेषज्ञों एवं पुराने शिक्षकों का चयन किया जाए।
  • संस्था प्रधान द्वारा अभिप्रेरणा प्रदाता को विद्यालय की परिस्थितियों के अनुरूप आवश्यक निर्देश प्रदान किये जाए ताकि वे विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से प्रेरित कर सकें।

3. अभिप्रेरणा कक्षा संचालन सामग्री एवं संसाधनः

  • अभिप्रेरणा कक्षाओं में उपयोग की जाने वाली सामग्री (जीवनी, दृष्टांत, वीडियों आदि) विद्यार्थियों के लिए प्रासंगिक, उपयोगी और प्रेरणादायक होनी चाहिए।
  •  सामग्री को अभिप्रेरणा नोडल द्वारा समय-समय पर अद्यतन किया जाए।

4. अभिप्रेरणा कक्षा संचालन की निगरानी एवं समीक्षाः

  • कक्षाओं की प्रभावशीलता की नियमित समीक्षा की जाए।
  • विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से फीडबैक प्राप्त कर उसका विश्लेषण किया जाए और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
  • मासिक रूप से ली गई अभिप्रेरणा कक्षाओं कीजिलें कीतीन श्रेष्ठ गतिविधियां संबंधित सीडीईओं निदेशालय के व्हाट्सएप समूह में साझा करेंगें।

5. समन्वय एवं सहयोगः

  • कक्षाओं के सफल आयोजन हेतु विद्यालय स्तर पर समन्वय स्थापित किया जाए।
  •  प्रत्येक जिले के सीडीईओं इस कार्यक्रम हेतु जिला नोडल अधिकारी होगें।

उक्त प्रदत्त निर्देशों के अनुसार अभिप्रेरणा कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाना सुनिश्चित करें।

(आशीष मोदी)

 विद्यालयों और शिक्षको के कार्य 

1.विद्यालय में हर माह कम से कम एक अभिप्रेरणा कक्षा का योजना अवश्य करे.

2.अभिप्रेरणा कक्षाओं को प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को रखा जाना है।

3.अभिप्रेरणा कक्षाओं के आयोजन के लिए एक अभिप्रेरणा नोडल नियुक्त करे

4.अभिप्रेरणा के लिए उसी गाँव/शहर के योग्य, अनुभवी और प्रेरणादायक व्यक्तियों, विषय-विशेषज्ञों एवं पुराने शिक्षकों का चयन किया जाए।

5.अभिप्रेरणा कक्षाओं में उपयोग की जाने वाली सामग्री (जीवनी, दृष्टांत, वीडियों आदि) विद्यार्थियों के लिए प्रासंगिक, उपयोगी और प्रेरणादायक होनी चाहिए।

विद्यार्थियों के लाभ:

  1. प्रेरणा और मार्गदर्शन:
    • प्रेरणादायक व्यक्तियों से मार्गदर्शन प्राप्त करना जो विद्यार्थियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
    • सफल व्यक्तियों की जीवनी और अनुभवों से सीखने का अवसर।
  2. सकारात्मक मानसिकता:
    • विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता का विकास।
    • लक्ष्य निर्धारण और उन्हें प्राप्त करने की प्रेरणा।
  3. ज्ञान और कौशल विकास:
    • विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त करना।
    • व्यक्तिगत और सामाजिक कौशल में सुधार करना।
  4. सहयोग और नेटवर्किंग:
    • अन्य विद्यार्थियों के साथ नेटवर्किंग और सहयोग का अवसर।
    • सामूहिक गतिविधियों और विचारों के आदान-प्रदान से सामाजिक संबंधों में सुधार।
शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजकीय व निजी विद्यालयों में अभिप्रेरणा कक्षाओं का आयोजन Download Order
Education Department Orders Click Here
www.apnigovt.com

Home
Jobs
Edu.
Schemes
Search
Share
error: Content is protected !!
Scroll to Top