PM SHRI Scheme
प्रारंभ- इस योजना के तहत् देश भर में 14500 स्कूलों का विकास व उन्नयन किया जायेगा। शिक्षक दिवस (5 सितम्बर 2022) के अवसर पर इस योजना की घोषणा की गयी थी।
PM SHRI Full Details in Hindi |
|
PM SHRI Full Form |
Prime Minister’s Schools for Rising India उभरते भारत के लिए प्रधान मंत्री स्कूल। |
योजना की घोषणा | 5 सितम्बर 2022 शिक्षक दिवस |
नोडल विभाग | शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार |
वित्त पोषण | इस योजना का 2022-23 से 2026-27 तक के लिए 27,360 करोड़ का बजट है जो 60:40 में केन्द्र व राज्यों में विभक्त होगा। |
PM SHRI Total School | 14500 |
Rajasthan Schools in PM SHRI | राजस्थान के 716 विद्यालयों को इसके तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा। वर्तमान में राजस्थान के Phase -1 में कुल 402 और Phase-2 में 237 यानि कुल 639 स्कूल जो इस योजना में लाभान्वित हुए हैं । |
PM SHRI – प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया
प्रारंभ– इस योजना के तहत् देश भर में 14500 स्कूलों का विकास व उन्नयन किया जायेगा। शिक्षक दिवस (5 सितम्बर 2022) के अवसर पर इस योजना की घोषणा की गयी थी।
नोडल विभाग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार –
इन विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत आधुनिक बुनियादी ढाँचा, उच्च शिक्षण उपकरण और प्रौद्योगिकी, स्मार्ट क्लासरूम, एडवांस्ड खेल सुविधाओं आदि का विस्तार किया जायेगा।
- स्कूलों को सौर पैनलों, स्मार्ट अपशिष्ट निपटान और प्रबंधन प्रणाली, प्राकृतिक रूप से खेती किए गए पोषण उद्यान, जल संरक्षण और संचयन प्रणाली आदि के साथ ‘ग्रीन स्कूल’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
- प्रत्येक स्कूल को मेंटरिंग के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों से जोड़ा जाएगा और स्थानीय कारीगरों के साथ इंटर्नशिप के प्रावधान होंगे।
- इसके अन्तर्गत एक स्कूल गुणवता मूल्यांकन फ्रेमवर्क (SQAF) विकसित किया जा रहा है, जो परिणामों को मापने के लिए प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों को निर्दिष्ट करता है।
वित्त पोषण:
इस योजना का 2022-23 से 2026-27 तक के लिए 27,360 करोड़ का बजट है जो 60:40 में केन्द्र व राज्यों में विभक्त होगा।
चयन प्रक्रिया :
इस योजना के तहत् प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालय चयनित किए जाएँगे, इनमें से एक विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा व एक विद्यालय माध्यमिक शिक्षा का होगा। चयन प्रक्रिया त्रि-स्तरीय होगी तथा UDISE + डाटा के आधार पर विद्यालयों का चयन होगा। निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले विद्यालय चयनित होंगे।
विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन चैलेंज पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाएगा।
1500 करोड़ रुपये के बजट के साथ राजस्थान के 716 विद्यालयों को इसके तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा।
PM SHRI Official Website | PM SHRI Schools |
PM SHRI Rajasthan Phase-1 (402 Schools List) Schools List
PM SHRI Rajasthan Phase-2 (237 Schools List) Schools List
|
Download PDF |
PM SHRI All State School List | Click here |
PM SHRI Schools Details in English
Prime Minister’s Schools for Rising India
Start– Under this scheme, 14500 schools across the country will be developed and upgraded. This scheme was announced on the occasion of Teacher’s Day (5 September 2022).
Nodal Department Ministry of Education, Government of India –
Under the National Education Policy-2020, modern infrastructure, higher educational equipment and technology, smart classrooms, advanced sports facilities etc. will be expanded in these schools.
The schools will be developed as ‘Green Schools‘ with solar panels, smart waste disposal and management systems, naturally cultivated nutrition gardens, water conservation and harvesting systems etc.
- Each school will be linked to higher educational institutions for mentoring and provisions for internships with local artisans.
- Under this, a School Quality Assessment Framework (SQAF) is being developed, which specifies key performance indicators to measure results.
Funding:
This scheme has a budget of Rs 27,360 crore for 2022-23 to 2026-27 which will be divided in 60:40 between the Center and the states.
Selection Process: Under this scheme two candidates from each block Schools will be selected, out of which one school will be for primary education and one school for secondary education. The selection process will be three-tier and schools will be selected on the basis of UDISE+ data. Schools that meet the prescribed criteria will be selected.
Schools will apply through the online challenge portal.
With a budget of Rs 1500 crore, 716 schools of Rajasthan will be developed as model schools under this.
PM SHRI ki Full Form Kya hain
Prime Minister’s Schools for Rising India
PM SHRI योजना की घोषणा कब हुई
5 सितम्बर 2022 शिक्षक दिवस
PM SHRI योजना में राजस्थान के कुल लाभान्वित स्कूल कितने होंगे
राजस्थान के 716 विद्यालयों को इसके तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा।
PM SHRI School में चयन प्रक्रिया क्या है ?
प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालय चयनित किए जाएँगे, इनमें से एक विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा व एक विद्यालय माध्यमिक शिक्षा का होगा। चयन प्रक्रिया त्रि-स्तरीय होगी तथा UDISE + डाटा के आधार पर विद्यालयों का चयन होगा। निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले विद्यालय चयनित होंगे।